झारनियोजन पोर्टल: Jharniyojan Jharkhand Portal Registration, 40,000 रुपए तक की नौकरी

Jharniyojan Jharkhand Portal Registration, झारनियोजन पोर्टल, Jharniyojan portal Registration, Login, jharniyojan.jharkhand.gov.in, झारनियोजन पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण, नौकरी के लिए आवेदन कैसे, jharniyojan portal online apply, पात्रता, दस्तावेज

झारखण्ड में निजी कंपनियों के नौकरियों में स्थानीय युवाओं की नियुक्ति की राह अब और भी अधिक आसान होगी। स्थानीय काबिल युवाओं को राज्य में निजी कंपनियों के 40 हजार रुपये तक की वेतन वाली नौकरियों में 75 % पद पर नियुक्ति में काफी तेजी आएगी। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा स्थित अपने कक्ष से झारनियोजन पोर्टल को लांच कर शुरू किया।

श्रम नियोजन विभाग द्वारा शुरू jharniyojan portal jharkhand शुरू होने से स्थानीय स्तर के होनहार युवाओं को प्राइवेट नौकरियों में रोजगार पाने के अवसर मिलेंगे। Jharniyojan Portal के माध्यम से सरकार ने राज्य के युवाओं एक अच्छा रास्ता प्रदान करने का सराहनीय प्रयास किया हैं। रोजगार पाने के लिए राज्य के इच्छुक युवा को पहले झारनियोजन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा।

इन्हे भी पढ़ें:- सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 2023

झारनियोजन पोर्टल, Jharniyojan Jharkhand Portal Registration, Jharniyojan Portal

इस आर्टिकल में Jharniyojan portal 2023 ( Jharniyojan Portal 2023) की पूरी जानकारी विस्तार में बताई गई है। आपसे आग्रह है कि आप इस लेख को अंत तक पढ़े।

Jharniyojan Portal 2023

झारखंड सरकार में मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी द्वारा राज्य के युवाओं के लिए झारनियोजन पोर्टल लॉन्च किया गया है। Jharniyojan portal द्वारा झारखंड के निजी क्षेत्र में काबिल युवाओ को नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के तहत रोजगार दिया जाएगा। Jharniyojan Portal Jharkhand के माध्यम से राज्य के बेरोजगार उम्मीदवारों को स्थानीय स्तर पर अपने ही गृह राज्य में रोजगार के अवसर मिलेंगे।

श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा बनाये झारनियोजन पोर्टल पर नियोक्ता द्वारा अपने व्यवसाय से संबंधित मानव बल के बारे में जानकारी साझा किया जा सकता हैं। इससे सरकार नियोक्ता एवं रोजगार ढूंढ रहे उम्मीदवारों को एक बेहतर विकल्प वाला प्लेटफार्म देने का प्रयास करेगी। इससे बेरोजगार स्थानीय युवाओं को पोर्टल के माध्यम से स्थानीय कंपनी द्वारा राज्य में ही रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकेंगे। रोजगार पाने के लिए उम्मीदवारों द्वारा पोर्टल से रजिस्ट्रेशन कर आवेदन भी किया जा सकेगा।

इन्हे भी पढ़ें:- तेजस कौशल प्रशिक्षण परियोजना

झारनियोजन पोर्टल 2023

पोर्टल का नाम  Jharniyojan Portal
लॉन्च द्वारा किया गयामुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
विभाग  श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग (झारखण्ड)
लाभार्थी  झारखण्ड के बेरोजगार युवक/युवतियां
उद्देश्य  झारखंड राज्य के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को राज्य में ही स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रदान करना
वेतन40,000 रुपए तक की राशि  
पदों की नियुक्तियां  75 % स्थानीय स्तर पर
राज्य  झारखंड
साल  2023
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटjharniyojan.jharkhand.gov.in

इन्हे भी पढ़ें:- आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2023

Jharniyojan Portal के लिए पात्रता

  • झारखंड के मूल निवासी/नागरिक Jharniyojan Portal का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • Jharkhand राज्य के युवा उम्मीदवार एवं युवतियां रोजगार पाने के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
  • स्थानीय बेरोजगार युवा/युवतियां ही Jharniyojan portal पर आवेदन करने के लिए पात्र माने जायेंगे।
  • आवेदन हेतु किसी भी तरह का आयु सीमा तय नहीं किया गया है।

झारनियोजन पोर्टल आवेदन के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • बैंक खाता विवरण

झारनियोजन पोर्टल झारखण्ड के लाभ एवं विशेषताएं

  • झारखंड के युवाओं को निजी कम्पनिओं में स्थानीय स्तर पर रोजगार दिलाने के लिए उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 पारित किया गया है।यह अधिनियम 12 सितंबर 2022 से संपूर्ण रूप से लागू किया गया है।
  • इसके तहत 40,000 रुपए तक मासिक वेतन वाले नौकरियों में 75% स्थानीय उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
  • झारखण्ड झारनियोजन पोर्टल के शुरू होने से राज्य में बेरोजगारी की दर कम होगी।
  • रोजगार प्राप्त करने के लिए युवा को पहले झारनियोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • Jharniyojan Portal पर नियुक्ता व्यवसाय एवं उससे संबंधित मानव बल के बारे में जानकारी साझा किया जा सकेगा।

इन्हे भी पढ़ें:- अग्निपथ भर्ती योजना 2023

Jharniyojan Portal Registration Process

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले Jharniyojan Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने कंप्यूटर में Jharniyojan Portal की वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • इसके पश्चात आपको होम पेज पर साइन अप के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने झारनियोजन पोर्टल का एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
  • आपको इस पेज में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी देना होगा।
  • सभी आवश्यक जानकारी देने के बाद आपको मांगे गए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
  • अब इसके बाद आपको Submit Button विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस प्रकार Jharniyojan Jharkhand Portal पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

झारनियोजन पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको झारनियोजन की आधिकारिक वेबसाइट खोलना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने ब्राउज़र में वेबसाइट का होम पेज खुल गया होगा।
  • आपको होम पेज पर लॉग इन ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके कंप्यूटर में लॉगिन पेज खुल गया होगा।
  • आगे आपको इस पेज पर अपना रेजिस्टर्ड ईमेल आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करना है ।
  • फिर आपको स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • कैप्चा कोड दर्ज हो जाने के पश्चात आपको लॉगिन विकल्पों पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह आप झारनियोजन पोर्टल पर Login हो जायेंगे।

Conclusion

मित्रो इस आर्टिकल में हमने आपको Jharniyojan Jharkhand Portal Registration से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की, आशा करता हूँ आपको जानकारी अच्छा लगा होगा , लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram या Whatsapp को ज्वाइन करे।

Frequently Asked Questions

झारनियोजन पोर्टल क्या है?

झारखण्ड के युवाओं को स्थानीय स्तर पर निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर देने के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा लॉन्च एक पोर्टल है। स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार के लिए सरकार द्वारा स्थानीय उम्मीद्वारों का नियोजन अधिनियम 2021 पारित किया गया हैं । यह अधिनियम राज्य में 2 सितम्बर 2022 से लागू हैं। इसमें ऐसे प्रतिष्ठान जहाँ 10 या 10 से अधिक कार्यबल है, को अपना निबंधन करना हैं। इसके तहत 75 % स्थानीय उमीदवारो को 40000 तक के वेतन वाले पदों नियुक्त करना होगा।

झारनियोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Jharniyojan Jharkhand Portal Registration करने के लिए jharniyojan.jharkhand.gov.in पर जाकर लॉगिन करे। फिर आवेदन फॉर्म भर जरुरी दस्तावेज अपलोड करे।

झारनियोजन पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

jharniyojan.jharkhand.gov

झारनियोजन पोर्टल कब शुरु हुई थी?

17 मार्च 2023।

What is the helpline number of Jharniyojan portal?

9155636674

इन्हे भी पढ़ें:- पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना 2023

इन्हे भी पढ़ें:- पीएम दक्ष योजना 2023

Leave a Comment