महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी इनकम स्कीम:आवेदन, लाभ, पात्रता, लिस्ट, स्टेटस

Mahatma Gandhi Minimum Guarantee Income Scheme | महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी स्कीम | महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी योजना राजस्थान | Mahatma Gandhi Minimum Guarantee Scheme Rajasthan | Mahatma Gandhi Minimum Guarantee Yojana Rajasthan | Mahatma Gandhi Minimum Guarantee Yojana

महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी इनकम स्कीम: राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा बजट 2023 पेश करने के दौरान 10 फ़रवरी 2023 को महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी योजना को अगले वित्त वर्ष में शुरू करने का एलान किया गया है। अगले वर्ष राज्य में मिनिमम गारंटी योजना शुरू करने की घोषणा करने की जानकारी बजट सत्र में दी गई । उन्होने इसके बारे में और जानकारी देते हुए कहा कि रोजगार गारंटी के अंतर्गत राज्य के नागरिको को रोजगार की मिनिमम गारंटी मिलेगा।

महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी योजना राज्य सरकार की एक योजना है जिसके तहत राज्य के लोगो को मिनिमम रोजगार प्राप्त होगा। इस योजना के अंतर्गत राज्य में ग्रामीण परिवारों को कम से कम 125 दिनों की रोजगार गारंटी प्रदान किया जायेगा। यदि लाभार्थी परिवार को काम नहीं मिल पाता है तो प्रत्येक ऐसे परिवार को 1000 रुपए हर महीने पेंशन प्रदान की जाएगी।

इन्हे भी पढ़ें:- अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना 2023

महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी इनकम स्कीम, महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी इनकम स्कीम राजस्थान, Mahatma Gandhi Minimum Guarantee Income Scheme

इस लेख में आज आपको Mahatma Gandhi minimum guaranteed income scheme की पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाएगा। MGMRG योजना के बारे में  पूरी जानकारी पानी के लिए लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख में महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी इनकम स्कीम क्या है?, लाभ, विशेषताएं, दस्तावेज, पात्रता आदि की पूरी जानकारी साझा किया जायेगा।

इन्हे भी पढ़ें:- राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2023

महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी इनकम स्कीम

राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा अगले वित्तीय वर्ष से महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी इनकम स्कीम 2023 शुरू कर रोजगार देने की बात कही है। इस मिनिमम गारंटी इनकम स्कीम के तहत राजस्थान के नागरिको को हर साल कम से कम 125 दिनों की रोजगार गारंटी प्रदान करने का वादा किया गया है।

जिन लोगो को इसके तहत रोजगार नहीं मिल पाता या वे सक्षम नहीं है उन्हें राज्य सरकार कम से कम 1 हजार रुपए की पेंशन उपलब्ध कराएगी। इस सूचि में वृद्ध, दिव्यांग, एकल महिला आदि को मुख्यतः शामिल कर लाभ दिया जायेगा।

सरकार के तरफ से प्रदान सुचना में Mahatma Gandhi minimum guaranteed income scheme 2023 के संचालन लिए 2500 करोड़ रुपए के बजट आवंटन करने प्रावधान किया गया है। राजस्थान सरकार इस पच्चीस सौ करोड़ के बजट का इस्तेमाल योजना में नागरिको को लाभ पहुंचने में करेगी।

महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी इनकम स्कीम 2023

योजनामहात्मा गांधी मिनिमम गारंटी इनकम स्कीम (Mahatma Gandhi Minimum Guarantee Income Scheme 2023)
साल2023
आधिकारिक वेबसाइटअभी लांच नहीं
टोल फ्री नंबरअभी जारी नहीं
उद्देश्यराजस्थान के नागरिकों को रोजगार गारंटी प्रदान करना एवं वृद्ध, दिव्यांग, एकल महिला को पेंशन देना
लाभार्थीराजस्थान के सभी पात्र नागरिक एवं वृद्ध, दिव्यांग, एकल महिला आदि
घोषणा10 फरवरी 2023 के बजट में

Mahatma Gandhi minimum guaranteed income scheme 2023 उद्देश्य

Mahatma Gandhi minimum guaranteed income Yojana 2023  का प्रमुख उद्देश्य राजस्थान के सभी जरूरतमंद परिवार के लोगो को  रोजगार उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत गारंटी रोजगार प्राप्त कर अपनी एवं परिवार की नित जरूरतों को सरलता से पूरा कर सके। इस स्कीम में ऐसे लोग जिन्हे रोजगार नहीं मिला या वे समर्थ नहीं है जैसे वृद्ध/ दिव्यांग/ एकल महिला आदि उन्हें प्रति माह कम से कम 1000 रु पेंशन राशि उपलब्ध कराया जाएगा। मिनिमम गारंटी योजना के माध्यम से प्रति  साल ग्रामीण परिवार के वयस्क कामगार व्यक्ति को मिनिमम 125 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

इन्हे भी पढ़ें:- भामाशाह योजना

Mahatma Gandhi minimum guaranteed income yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस गारंटी रोजगार योजना का लाभ राजस्थान के सभी ग्रामीण परिवार के काम करने वाले व्यक्ति का आवेदन रोजगार के लिए लिया जायेगा।
  • अवसर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को इस योजना के तहत रोजगार के अवसर प्रदान किय जायेंगे।
  • राजस्थान के कामगारों को गारंटी रोजगार योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने हेतु ग्राम पंचायत में पंजीकरण लिखित या मौखिक करना होगा।
  • योजना के अंतर्गत एकल महिला, वृद्ध, दिव्यांगों आदि को मासिक 1000 रूपया पेंशन के रूप में लाभ दिया जायेगा।
  • महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी योजना के तहत सभी नागरिक महिला तथा  पुरुषों दोनों का आवेदन लिया जायेगा एवं उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।
  • योजना में सभी इच्छुक नागरिक जो कार्य करने के लिए सक्षम एवं सहमत है काम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी स्कीम पात्रता

  • गारंटी स्कीम के तहत रोजगार पाने के लिए आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
  • महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी स्कीम राजस्थान के तहत राज्य के सभी महिला एवं पुरुष के पास आवश्यक दस्तावेज होना जरुरी है।
  • राज्य सरकार के द्वारा पात्रता मानक तय को पूरा करता हो उन्हें रोजगार मिलेगा।
  • दिव्यांग, वृद्ध, एवं एकल महिला होने की स्थिति में एक हजार पेंशन प्रदान किया जायेगा।

महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी स्कीम जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • जॉब कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र

Minimum guarantee job card rajasthan apply online

राजस्थान महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी इनकम स्कीम ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के संबंध में राज्य सरकार द्वारा अभी तक किसी भी तरह की जानकारी प्रदान नहीं उपलब्ध कराया गया है । बजट 2023 में इस गारंटी इनकम योजना को शुरू करने की जानकारी ही प्रदान की गई है। मिनिमम गारंटी इनकम स्कीम के संबंधित किसी भी प्रकार का इनफार्मेशन, आवेदन प्रक्रिया या अन्य कोई भी जानकारी सरकार देगी तो आपको इस लेख के माध्यम से जानकारी जरूर उपलब्ध करा दिया जाएगा। मिनिमम गारंटी इनकम स्कीम के संबंध में अपडेट रहने एवं लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए आप हमारे साइट को विजिट करते रहे।

निष्कर्ष

हम सभी ने इस लेख के माध्यम से महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी इनकम स्कीम की पूरी जानकारी विस्तार से जाना एवं समझा। इस योजना की प्रक्रिया, लाभ को भी जाना। हम ने पूरी जानकारी इस लेख में देने की भरपूर कोशिश की है, यदि इसके अतिरिक्त कुछ रह गया हो या आपके पास कोई प्रश्न हो तो कमेंट के माध्यम से जरूर पूछे।

हमारे इस लेख को अपने अपने सोशल मीडिया पेज एवं ग्रुप में जरूर शेयर करे, हमारे सोशल मीडिया वेबसाइट पेज को लिखे एवं शेयर आवश्य करे।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

  1. महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी इनकम योजना क्या है?

    महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी इनकम योजना राजस्थान सरकार की योजना है जिसके तहत सभी परिवारों को प्रत्येक वर्ष मिनिमम 125 दिनों की रोजगार गारंटी प्रदान की जाती है।

  2. महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी योजना राजस्थान के तहत कितने दिनों की रोजगार दी जाएगी?

    महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी स्कीम राजस्थान के तहत हर साल कम से कम 125 दिनों की रोजगार गारंटी राज्य के नागरिको को प्रदान की जाएगी।

  3. महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी इनकम योजना की शुरुआत कब हुई?

    मिनिमम गारंटी इनकम स्कीम राजस्थान की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा पेश बजट 10 फरवरी 2023 को शुरू करने का एलान राजस्थान विधानसभा में किया गया।

  4. महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी इनकम योजना के तहत पेंशन कितना मिलेगा?

    गारंटी इनकम योजना के तहत पेंशन नागरिको को 1000 रुपये हर महीने दिया जायेगा।

  5. महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी इनकम योजना के तहत पेंशन किसे मिलेगा?

    महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी इनकम योजना के तहत पेंशन राज्य के वृद्ध, दिव्यांग, एकल महिला नागरिको को दिया जायेगा।

  6. मिनिमम गारंटी इनकम योजना राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

    मिनिमम गारंटी इनकम योजना राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध नहीं है।

  7. मिनिमम गारंटी इनकम योजना राजस्थान का टोल फ्री नंबर क्या है?

    मिनिमम गारंटी इनकम योजना राजस्थान का टोल फ्री नंबर अभी जारी नहीं किया गया है।

इन्हे भी पढ़ें:- राजस्थान स्कॉलरशिप योजना 2023

इन्हे भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना 2023

Leave a Comment