पीएम दक्ष योजना 2023: pmdaksh.dosje.gov.in ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लॉगिन (PM Daksh Yojana in Hindi)

PM Daksh Yojana 2023, पीएम दक्ष योजना 2023, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लॉगिन, लाभार्थी, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (PM Daksh Yojana in Hindi) (Online Registration, Login, Beneficiary, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number)

भारत की सरकार हमेशा यह प्रयास करती रहती है कि वो देश के नागरिकों को रोजगार उपलब्ध करा सके। इसके लिए देश की सरकार विभिन्न प्रकार की कल्याणकारीयोजनाओं की शुरुआत करती रहती है। भारत सरकार के केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता (एम्पावरमेंट) मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार जी द्वारा पीएम दक्ष योजना 2023 को शुरू किया गया है। इस योजना की शुरुआत 7 अगस्त 2021 को की गई थी। इस योजना को हम प्रधानमंत्री दक्षता और कौशलता संपन्न हितग्राही योजना के नाम से भी जानते है।

PM Daksh Yojana का संचालन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय एवं राष्ट्रीय ई-गवर्नेस डिवीज़न (NEGD) दोनों के साथ मिलकर किया जाता है। योजना के माध्यम से देश में रह रहे SC/ST/OBC और कर्मचारियों के लक्षित समूहों को निःशुल्क में प्रशिक्षण दिया जायेगा। यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं एवं आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmdaksh.dosje.gov.in विजिट कर के आवेदन करना होगा।

PM Daksh Yojana 2023, पीएम दक्ष योजना

यदि आप पीएम दक्ष योजना का लाभ पाना चाहते है तो आपको इसके लिए आधिकारिक पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करवाना बहुत आवश्यक है। आज आपको इस लेख में योजना से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी पीएम दक्ष योजना 2023 क्या है, PM Daksh Yojana Online Registration, पीएम दक्ष योजना लाभ, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता आदि के बारे में बताने जा रहे है, पूरी जानकारी जानने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

पीएम दक्ष योजना 2023

पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग के लोगो, सफाई कर्मियों के टारगेट किये गए समहू को विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनिंग मुफ्त में प्रदान किया जायेगा। भारत सरकार द्वारा पुरे देश में रोजगार के अवसर में बढ़ोतरी के लिए अनेको प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं। PM Daksha Yojana 2023 देश के नागरिकों के लिए निश्चित बहुत ही अधिक लाभकारी एवं कल्याणकारी योजना साबित होगा।

योजना के तहत आवेदक नागरिको को अप स्किलिंग, री स्किलिंग, शार्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम, लॉन्ग टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम एवं एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत ट्रेनिंग प्रदान किया जायेगा और जिस किसी भी आवेदक व्यक्ति की उपस्थिति 80% पूरी होगी उसे प्रतिमाह स्टाइपेंड के रूप में  1000 / 1500 रुपये प्रदान किये जायेंगे। इस योजना के तहत देश में रोजगार उत्पन्न होगा एवं पुरे भारत में बेरोजगारी कम होगी।

सरकार द्वारा पीएम दक्ष पोर्टल व मोबाइल एप्लीकेशन लोगो के सुविधा एवं सहायता के लिए लॉन्च किया है। आवेदक व्यक्ति आसानी से घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदक को आवेदन करने के लिए कही भी ऑफिस या ब्लॉक आदि कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है।

PM Daksh Yojana

योजनापीएम दक्ष योजना
शुरुआत7 अगस्त 2021
साल2023
के द्वारावीरेंद्र कुमार जी (केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
लाभ लेने वालेदेश के कमजोर वर्ग के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं सफाई कर्मचारियों के लक्षित समूह
उद्देश्यनागरिको को रोजगार के अवसर उत्पन्न करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना एवं रोजगार उपलब्ध करवाना
श्रेणीकेंद्र सरकार योजना
आधिकारिक वेबसाइटpmdaksh.dosje.gov.in

पीएम दक्ष योजना का उद्देश्य

पीएम दक्ष योजना का उद्देश्य देश में टारगेट किए गए समहू, युवाओं को शार्ट टर्म व लॉन्ग टर्म का प्रशिक्षण प्रदान करना है। जब युवाओं को योजना के तहत ट्रेनिंग मिलेगा तो उनका कौशल स्तर और अधिक बढ़ेगा। इस योजना के माध्यम से देश में रोजगार एवं अवसर की वृद्धि होगी, नागरिकों को स्वयं का रोजगार शुरू करने एवं कार्य में भी सहायता प्रदान होगा। इस स्कीम में अप स्किलिंग व री स्किलिंग प्रोग्राम के माध्यम से उन्हें फ्री में ट्रेनिंग उपलब्ध होगा।

इससे प्रशिक्षित व्यक्ति को अपने कौशल के हिसाब से रोजगार पाने में आसानी से सफल मिलेगा। जिसके कारण अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग के लोगो की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा एवं उनके आवश्यकता के अनुसार रोजगार प्राप्त होगा। आसानी से कौशल एवं जरुरत के हिसाब से रोजगार मिलने से वे अपने इनकम में भी बढ़ोतरी कर पाएंगे। कमाई में बढ़ोतरी के कारन उनलोगो के आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ साथ जीवन स्तर भी अच्छा होगा। इसके लिए आवेदक को पैसे देने की जरुरत नहीं है यह ट्रेनिंग बिलकुल फ्री में होगा।

पीएम दक्ष योजना से मिलने वाले लाभ एवं विशेषताएं

  • आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को प्रशिक्षण के पश्चात रोजगार उनके मुताबिक मिल सकेगा जिससे वह अपने परिवार का भरण-पोषण एवं जरूरतों को सरलतापूर्वक पूरा कर सकेंगे।
  • देश के टार्गेटेड समहू को आर्थिक व सामाजिक तौर पर काबिल बनाने के लिए शार्ट टर्म ट्रेनिंग, लॉन्ग टर्म ट्रेनिंग व अन्य तरीके की ट्रेनिंग सरकारी ट्रेनिंग ऑफिस, रेपुटेड इंस्टिट्यूट व उद्यमिता मंत्रालय द्वारा प्रशिक्षण देश के नागरिकों को प्रदान की जाएगी।
  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मुहैया  कराने से आवेदक के समय एवं धन दोनों की बचत होगी।
  • आवेदक इंटरनेट के माध्यम से मोबाइल या कंप्यूटर द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • आवेदक की उपस्थिति 80% पूरी  होने पर उस व्यक्ति को 1000 या 1500 रुपये  प्रतिमाहिने स्टाइपेंड के रूप में दिए जायेंगे, इससे वह व्यक्ति पर्शिक्षण के लिए और अधिक प्रेरित होगा एवं अधिक रूचि से ट्रेनिंग प्राप्त करेगा।
  • अप स्किलिंग, री स्किलिंग में 80% से अधिक उपस्थिति होने की स्थिति में नागरिकों को 3000 रुपये स्टाइपेंड के रूप में दिया जायेगा।
  • अगले 5 साल तक 2.7 लाख नागरिकों को इस योजना के माध्यम से भारत के नागरिको को लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • आवेदक व्यक्ति या लाभार्थी की ट्रेनिंग अवधि 5 महीने या 1 वर्ष की होगी।
  • नागरिकों की ट्रेनिंग कम्पलीट होने के पश्चात उन्हें सर्टिफिकेट के साथ साथ प्लेसमेंट भी प्रदान किया जाएगा।
  • पीएम दक्ष योजना के तहत वर्ष 2021-22 में 50,000 नए लक्षित ग्रुप को इस योजना के तहत लाभ प्रदान किया जायेगा।

पीएम दक्ष योजना के लिए आवश्यक पात्रता

  • योजना के तहत लाभ देश में रहने वाले SC/ST/OBC, घुमंतू (नोमेडिक) और अर्ध घुमंतू (सेमि-नोमेडिक) नागरिक प्राप्त कर सकते है।
  • इस योजना में  देश के मूल नागरिको को ही पात्र माना जाएगा।
  • योजना में आवेदन कर लाभ लेने के लिए आवेदक व्यक्ति की आयु 18 से 45 वर्ष बे बीच की होनी चाहिये।
  • देश के ऐसे नागरिक के परिवार जिनकी पारिवारिक आय सालाना 100000 लाख से कम है उन्हें इसमें पात्र समझा जाएगा।
  • योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक नागरिक के पास सभी आवश्यक दस्तावेजों का होना आवश्यक है।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (Other Backward Classes) से संबंध रखने वाले व्यक्तियों की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं हो जरुरी है।

पीएम दक्ष योजना के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म
  • व्यवसाय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

पीएम दक्ष योजना के लाभार्थी/लक्षित समहू

  • अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले नागरिक
  • पिछड़े वर्ग से संबंध रखने वाले लोग
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिक
  • डिनोटिफाइड, घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू
  • सफाई कर्मचारी (लक्षित समहू)

पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत संचालित प्रोग्राम

अप स्किलिंग व री स्किलिंगइस स्कीम के अंतर्गत टारगेट किये गए समहू को वित्तीय व डिजिटल नॉलेज प्रदान किया जायेगा। इस प्रोग्राम में ट्रेनिंग की अवधि 32 घण्टे से 80 घण्टे निर्धारित की गयी है। इसके तहत शामिल व्यक्ति की अटेंडेंस 80% से अधिक होने पर उस व्यक्ति को 3000 रुपये स्टाइपेंड के रूप में दिया जायेगा। 
शार्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्रामइस प्रोग्राम में शामिल नागरिकों को ट्रेनिंग की अवधि 6 महीने निर्धारित किया जाएगा। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग से संबंध रखने वाले नागरिक, सफाई कर्मियों के टारगेट समहू को प्रति माह 1000 या 1500 रुपये स्टाइपेंड के तौर पर उपलब्ध कराया जायेगा।
लॉन्ग टर्म ट्रेनिंग प्रोग्रामलॉन्ग टर्म प्रोग्राम में नागरिको को 1 साल तक ट्रेनिंग दी जाएगी। कुल घंटे में लाभार्थियों को1000 घंटे की ट्रेनिंग दिया जाएगा। NSQF व NCVT द्वारा नागरिकों को प्लास्टिक प्रोसेसिंग, स्वास्थ्य देखभाल, प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी से संबंधित उच्य कोटि की ट्रेनिंग दिए जायेंगे।         
उद्यमिता विकास कार्यक्रमइस उद्यमिता विकास कार्यक्रम में कुल 10 से 15 दिनों की ट्रेनिंग यानि 80 से 90 घंटे के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अंतर्गत शामिल हुए नागरिकों को रोजाना 100 रुपये प्रदान किये जायेंगे। ताकि वह व्यक्ति अपनी दैनिक आहार एवं  आने जाने का खर्च को पूरा कर सके।

PM Daksh Yojana के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन स्टैटिसटिक्स

कॉरपोरेशन लक्षित ग्रुपरजिस्टर्ड कैंडिडेट की संख्या
एन एस एफ डी सी (N S F D C) SC28567
एन बी सी एफ डी सी (N B C F D C) OBC/ EBC/ डD N T32136
एन एस के एफ डी सी (N S K F D C) सफाई कर्मचारी10893
  Total71596

PM Daksh Yojana के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम की अवधि

प्रशिक्षण प्रकारअवधि
अप स्किलिंग/री स्किलिंग32 से 80 घंटे (एक महीना)
एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम80 से 90 घंटे(15 दिन)
शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम200 से 600 घंटे (2 से 5 महीने)
लॉन्ग टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम600 से 1000 घंटे (6 महीने से 1 साल)

पीएम दक्ष योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • प्रधानमंत्री दक्ष योजना में आवेदन के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहाँ आपके कंप्यूटर में ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन के विकल्प के ऊपर क्लिक करना है।
  • रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज में आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जरूरी जानकारी जैसे: नाम, पति/पिता का नाम, जन्म की तिथि, लिंग, राज्य, जिला, पता, शैक्षिक योग्यता, केटेगरी, लोकेशन, मोबाइल नंबर आदि देना होगा।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में मांगे गए जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • फॉर्म में सभी जानकारी भर लेने के बाद Send OTP विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • सेंड ओटीपी पर क्लिक करने के पश्चात आपके मोबाइल मैसेज में OTP प्राप्त होगा, इसे आप OTP बॉक्स में भरे।
  • इसके बाद आप नेक्स्ट बटन के ऑप्शन पर क्लिक करें, आगे आपको ट्रेनिंग की जानकारी और बैंक की डिटेल्स की जानकारी देनी होगी।
  • अब आपको फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन के ऊपर क्लिक कर देना होगा।
  • इस प्रकार आपकी आवेदन प्रक्रिया प्रधानमंत्री दक्ष योजना के लिए पूरी हो जाएगी।

लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • लॉगिन करने के लिए आपको सर्वप्रथम पीएम दक्ष योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmdaksh.dosje.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने PM Daksh Yojana की वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको लॉगिन विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज में आपको कैंडिडेट लॉगिन व इंस्टिट्यूट लॉगिन दो ऑप्शन दिखाई मिलेगा।
  • आपको अपने जरुरत के अनुसार किसी एक विकल्प को चुनना होगा।
  • आगे आपको अपनी User ID, Password दर्ज करना होगा एवं लॉगिन बटन के ऊपर क्लिक कर लॉगिन करना होगा।
  • इस तरह से आपकी लॉगिन की प्रक्रिया पूरी सफलता से हो जाएगी।

PM Daksh Portal पर इंस्टीट्यूट हेतु रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

  • आवेदक नागरिक को सबसे पहले पीएम दक्ष पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा।
  • होम पेज में आपको इंस्टिट्यूट पंजीकरण का विकल्प मिलेगा, आपको क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके कंप्यूटर में एक नया पेज खुल कर आ जायेगा।
  • इस नए पेज में आपको इंस्टिट्यूट रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी, ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का नाम, राज्य का नाम, जिला का नाम, इंस्टिट्यूट का पता, लीगल एंटिटी, ईमेल , रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, असेसमेंट बॉडी आदि की डिटेल्स भरना होगा।
  • अब आपको पंजीकरण फॉर्म में मांगे हुए आवश्यक डॉक्युमेंट्स को भी अपलोड  करना होगा।
  • सभी जरुरी जानकारी भर लेने के बाद फॉर्म को एक बार चेक आवश्य कर लें, यदि Form में कोई भी त्रुटि या गलती है तो उस त्रुटि या गलती को सुधार लें।
  • इसके बाद आप Submit बटन पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • सबमिट पर क्लिक करने के साथ ही आपका पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगा।

PM Daksh Yojana के अंतर्गत ट्रेनिंग प्रोग्राम की सूची कैसे देख सकते है?

  • सबसे पहले आपको पीएम दक्ष की अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने कंप्यूटर में आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • PM Daksh वेबसाइट के होम में आपको सपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा। इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
  • इस नए पेज में आपको SC, OBC, सफाई कर्मचारी बॉडी आदि के विकल्प में से किसी एक विकल्प का चयन अपनी जरुरत के अनुसार करना होगा।
  • इस प्रकार आप ऑनलाइन तरिका से सभी स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम लिस्ट एवं उससे संबंधित जानकारी की सूची देख सकेंगे।

पीएम दक्ष योजना कांटेक्ट डिटेल्स देखने की प्रक्रिया

  • आप  इसके लिए पीएम दक्ष योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  • जिसके बाद आपके डिवाइस में वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आप कांटेक्ट अस का विकल्प देखेंगे, आपको Contact Us ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा।
  • इस पेज में आपको contact details की लिस्ट मिलेगा।
  • उन नंबर्स पर कॉल करके आवेदक अपनी समस्या का हल कर सकेंगे।

पीएम दक्ष योजना से संबंधित प्रश्न/उत्तर

प्रधानमंत्री दक्ष योजना क्या है?

पीएम दक्ष योजना को प्रधानमंत्री दक्षता और कौशलता संपन्न हितग्राही योजना के नाम से भी जाना है। इसके अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग से संबंध रखने वाले नागरिक, सफाई कर्मियों के टारगेट किये गए समहू को विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनिंग निःशुल्क में दिया जाएगा। इससे रोजगार के अवसर में बढ़ोतरी एवं प्रशिक्षु को उनके योग्यता एवं प्रसिक्षण के आधार पर रोजगार प्राप्त हो पायेगा।

पीएम दक्ष योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?

PM Daksh Yojana Helpline Number: योजना से जुड़े किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-22054392 पर संपर्क कर सकते हैं।

पीएम दक्ष योजना पंजीकरण की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Pradhan Mantri Daksh Yojana में पंजीकरण करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pmdaksh.dosje.gov.in लॉन्च किया गया है।

पीएम दक्ष योजना को किस किस नाम से जाना जाता है?

प्रधानमंत्री दक्ष योजना को प्रधानमंत्री दक्षता और कौशलता संपन्न हितग्राही योजना भी कहा जाता है।

PM Daksh Yojana कब शुरू हुई थी?

पीएम Daksh Yojana 7 अगस्त 2021को शुरू हुई थी।

पीएम दक्ष योजना में आवेदन करने के लिए कितनी आय निर्धारित की गयी है?

Pradhan Mantri Daksh Yojana के तहत आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा अधिकतम आय का निर्धारित किया गया है। इसकी जानकारी आर्टिकल में विस्तारपूर्वक दिया गया है पूरी जानकारी पानी के लिए आपको लेख पढ़ें।

PM Daksh योजना के लिए आवेदन कौन कर सकता है?

PM Daksh योजना के लिए आवेदन देश में रहने वाले SC, ST, OBC, सफाई कर्मचारी का टार्गेटेड समहू, घुमंतू आदि से संबंध रखने वाले नागरिक ही कर सकते है।

देश के नागरिकों को PM दक्ष योजना से क्या-क्या लाभ मिलेगा?

देश के नागरिकों को इस दक्ष योजना से लाभ उनकी योग्यता एवं कुशलता के आधार पर प्राप्त होगा। नागरिकों को रोजगार उनके योग्यता के अनुसार दिया जायेगा। यदि आवेदक की अटेंडेंस 80 प्रतिशत से होगी उन्हें 1000 या 1500 रुपये स्टाइपेंड के तौर पर प्रतिमाहिने प्रदान किये जायेंगे एवं उनकी ट्रेनिंग पूरी होने के पश्चात उन्हें सर्टिफिकेट और प्लेसमेंट भी उपलब्ध कराया जाएगा।

पीएम दक्ष योजना किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा लागू किया जाता है?

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री, भारत सरकार।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने PM Daksha Yojana 2023 से संबंधित सभी जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान की है। यदि आपको योजना से सम्बंधित मेरा यह लेख अच्छी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में  कमेंट करके  बताएं। यदि आपके पास इससे सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। हम एवं हमारी टीम आपके द्वारा पूछे गए सवाल का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेगी।

हमारे पेज को सोशल मीडिया पर लिखे एवं शेयर  जरूर करें।

Leave a Comment