सुकन्या समृद्धि योजना 250, 500, 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा!

भारत सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत यह योजना बेटियों के कल्याण के लिए शुरू किया गया है.

इस योजना में 10 साल से कम उम्र के बेटियों के लिए खाता उनके माता पिता के नाम से खोला जाता है.

सुकन्या समृद्धि योजना में खाता 21 साल के लिए खोला जाता है, योजना में निवेश 15 साल तक किया जाता है.

इस योजना में प्रतिमाह निवेश 250 रुपये और अधिकतम 12500 किया जा सकता है, यानि साल में निवेश 3000 से 150000 रुपये.

इस योजना में 250 रुपये प्रतिमाह निवेश करने पर 15 वर्ष में कुल जमा राशि 45,000 , अर्जित ब्याज 89,862 के साथ कुल 1,34,862 रु मिलेंगे.

इस योजना में 500 रुपये प्रतिमाह निवेश करने पर 15 साल में कुल जमा राशि 90,000 , अर्जित ब्याज 1,79,725 के साथ कुल 2,69,725 रु मिलेंगे.

इस योजना में 1000 रुपये प्रतिमाह निवेश करने पर 15 वर्ष में कुल जमा राशि 1,80,000 , अर्जित ब्याज 3,59,449 के साथ कुल 5,39,449 रु मिलेंगे.

Sukanya Samriddhi Yojana के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए CLICK HERE बटन पर क्लिक करें.

Share Sukanya Samriddhi Yojana Stories.