नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट UP 2023: नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश,  लिस्ट चेक कैसे करें

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यूपी 2023 | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश | ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट up | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट up | यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट | manrega list uttar pradesh | उत्तर प्रदेश जॉब कार्ड लिस्ट | Job Card List Check | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 UP | मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट UP | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट UP 2023

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट UP 2023: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी जॉब कार्ड के तहत लाभार्थी को हर साल 100 दिन कार्य का अवसर प्राप्त होगा। नरेगा जॉब कार्ड देश के गरीब लोगो को उपलब्ध कराया जाता है। इसके तहत हर वर्ष नरेगा जॉब कार्ड सूची में पात्रता के तहत जोड़ा एवं हटाया जाता है। जिन व्यक्ति का नाम यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 में जारी किया जायेगा।उन्हें मनरेगा  के तहत रोजगार मिलेगा। 

लाभार्थी व्यक्ति योजना में आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर up narega job card list 2023 में अपना नाम चेक कर सकते है। इस योजना से लोगो को अपने या आसपास के ग्राम में रोजगार मिलेगा।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट UP 2023, नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश

इस लेख में आज आपको मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 में अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखे, लाभ, उद्देश्य आदि बताएँगे।

Table of Contents

UP NREGA Job Card List UP 2023

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यूपी 2023: भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा ग्रामीण जगहों में लोगो को रोजगार दिलाने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम‌‌ को पारित सन 2005 में किया था। इसका लक्ष्य गरीब मजदूरों को ग्रामीण क्षेत्रो में रोजगार दिलाने एवं पलायन को रोकने के साथ साथ गरीबी को कम करना था।

इस योजना को पहले मनरेगा कहा जाता था पर इसे बदलकर इसे नरेगा योजना के नाम से संबोधित किया जाने लगा। इस योजना में देश एवं राज्य दे लाभार्थी मजदूरों को नरेगा जॉब कार्ड दिया जाता है। इस में व्यक्ति का नाम, कार्ड नंबर, एवं अनन्य जानकारी अंकित किया रहता है।

UP NREGA Job Card List 2023 में नाम आने पर लाभार्थी को उनके गॉव, पंचायत के नजदीक ही रोजगार मिलता है। लाभार्थी को कर के बदले में 202 रुपए प्रति दिन के हिसाब से मजदूरी प्रदान किया जाता है।

इन्हे भी पढ़ें:- NREGA job card list 2023

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट UP 2023

लेख का विषयनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यूपी 2023
लेखनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 UP
विभागग्रामीण विकास मंत्रालय
शुरुआत2005
राज्ययूपी/उत्तर प्रदेश
लाभार्थीयूपी बेरोजगार मजदूर
उद्देश्य100 दिन रोजगार प्रदान करना
वर्ष2023
प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://nrega.nic.in/

इन्हे भी पढ़ें:- नरेगा पेमेंट लिस्ट 2023

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट UP उद्देश्य

NAREGA JOB CARD LIST UP: नरेगा जॉब कार्ड उत्तर प्रदेश का प्रमुख उद्देश्य उत्तर प्रदेश के सभी गरीब एवं बेरोजगार मजदूर को 100 दिन का रोजगार उनके ग्राम के नजदीक प्रदान करना है। इससे लोगो को रोजगार मिलेगा जिससे इन लोगो की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। गांव में काम मिलने से पलायन को रोका जा सकेगा। राज्य की आर्थिक वेबस्था ठीक होगा। ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम आने से साल में 100 दिनों का काम मिलता है।

NREGA job card list Uttar Pradesh के लाभ

  • मनरेगा योजना के तहत नाम आने वाले यूपी के लाभार्थियो को नरेगा जॉब कार्ड मिलेगा।
  • NREGA Job Card List UP में उम्मीदवारों को 100 दिन तक रोजगार गारंटी दिया जाता है।
  • कार्य के लिए प्रदिदिन 202 रूपये NREGA में मजदूरी के स्वरुप मिलता है।
  • रोजगार से व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहकर अपने राज्य, गांव, शहर में काम कर सकते है।
  • NREGA के तहत काम मिलने से आर्थिक स्थिति ठीक होगा।
  • उत्तर प्रदेश में रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे एवं आर्थिक गति विधि बढ़ने के साथ साथ मजबूत भी होगा।
  • राज्य के ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रो के लोगो को कई लाभ प्राप्त होगा।
  • ऑनलाइन उम्मीदवार अपना जॉब कार्ड, काम का विबरण, पैसा कितना मिला आदि विवरण देख सकते है। 
  • लाभार्थियों के नाम योजना में हर वर्ष पात्रता के अनुसार जोड़ तथा हटाया जाता है।

इन्हे भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री आवास योजना 2023

नरेगा जॉब कार्ड क्या है?

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट UP: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) जिसे पहले महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के नाम से जाना जाता था, नरेगा जॉब कार्ड इस योजना के अंतर्गत बनाया जाने वाला एक कार्ड है, जिसके तहत किसी भी कुशल, अकुशल इच्छुक मजदूर को वर्ष में 100 दिनों का रोजगार प्रदान करता है।


यदि आपका जॉब कार्ड बना हुआ है तो आपको भी साल में सौ दिन काम करने के अधिकार की गारंटी मिलता है। UP Job Card List 2023 में नरेगा के तहत किए गए कार्यों में शामिल लाभार्थी परिवार का विवरण दर्ज है। UP Job Card पर जॉब कार्ड धारकों का नाम, नंबर का विवरण अंकित रहता है। इसके अतरिक्त क्या काम किया, काम कितने दिन किया, कुल मजदूरी आदि भी दर्ज होता है।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश (यूपी नरेगा जॉब कार्ड) – जिलेवार सूची

नीचे उत्तर प्रदेश के जिलों की लिस्ट दी गई है जिनका जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है। यदि आप इन जिलों के वाशी है तो ऑनलाइन अपने जिले की नरेगा लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।

Ayodhya (अयोध्या)             Hapur (हापुड़)      Saharanpur (सहारनपुर)
AzamgarhHathrasSant Ravidas Nagar (Bhadohi)
Ambedkar NagarJalaunSambhal
AgraJaunpurSant Kabir Nagar
Aligarh (अलीगढ़)Jhansi (झाँसी)Saharanpur (सहारनपुर)
Amethi (अमेठी)Kanpur Nagar  Sitapur  
Amroha  Kanpur Dehat  Siddharthnagar  
Bara Banki  Kannauj (कन्नौज)Shrawasti (श्रावस्ती)
Baghpat  Kaushambi  Sonbhadra (सोनभद्र)
Ballia (बलिया)Kushinagar (कुशीनगर)Sultanpur (सुल्तानपुर)
Bahraich (बहराइच)Kasganj (कासगंज)Shamli (शामली)
Bareilly (बरेली)        Kheri (खेरी)Shahjahanpur (शाहजहाँपुर)
Banda (बाँदा)Lucknow (लखनऊ)Unnao (उन्नाव)
Bulandshahar (बुलंदशहर)Lalitpur (ललितपुर)Varanasi (वाराणसी)
Balrampur (बलरामपुर)      Moradabad (मुरादाबाद) 
Basti (बस्ती)             Mahrajganj (महाराजगंज) 
Chitrakoot  Mahoba (महोबा) 
Chandauli (चंदौली)Meerut   
Deoria (देवरिया)Mirzapur   
Etawah (इटावा)Mainpuri (मैनपुरी) 
Etah (एटा)Mathura (मथुरा) 
Firozabad (फ़िरोजाबाद)Mau (मऊ) 
Farrukhabad  Muzaffarnagar (मुजफ्फरनगर) 
Fatehpur (फतेहपुर)Prayagraj (प्रयागराज) 
Ghaziabad (गाजियाबाद)Pilibhit (पीलीभीत) 
Gorakhpur  Pratapgarh   
Ghazipur  Rampur   
Gonda  (गोंडा)Rae Bareli   

UP Nrega job card रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी पात्रता

  • UP Nrega के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक भारत (उत्तर प्रदेश) का नागरिक हो।
  • Nrega job card UP के लिए राशन कार्ड होना जरुरी है।
  • Nrega UP में शामिल होने के लिए उम्र 18 वर्ष से अधिक होना जरुरी है।
  • आवेदन करने वाला आवेदन करता शारीरिक स्वस्थ और काम करने की इच्छा रखता हो।

इन्हे भी पढ़ें:- आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2023

उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज

UP NAREGA JOB CARD LIST के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची नीचे दी गई है।

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो-2
  • मोबाइल नंबर

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यूपी 2023 ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया

  • आपको सबसे पहले नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यूपी 2023 की आधिकारिक वेबसाइट खोलना है।
  • वेबसाइट के होम पेज में नीचे रिपोर्ट्स सेक्शन के अंतर्गत जॉब कार्ड के विकल्प के ऊपर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको सभी राज्यों में से उत्तर प्रदेश का चुनाव करना है।
  • आगे आपको वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक और पंचायत का चुनाव कर लेना है।
  • इसके पश्चात उम्मीदवार को प्रोसीड बटन के ऊपर क्लिक करना है।
  • अब उत्तर प्रदेश में आपके ग्राम पंचायत सभी लाभार्थी उम्मीदवारो के नाम की सूचि खुल जायेगा।
  • इस लिस्ट में आपको अपना नाम खोजना है तथा यूपी नरेगा जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करें।
  • अब आपके कंप्यूटर में आपका नरेगा जॉब कार्ड यूपी खुल जाएगा।
  • इस नरेगा जॉब कार्ड में उम्मीदवार का नाम, कार्ड नंबर आदि विवरण मिलेगा।
  • इस प्रकार आप लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।

यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 में अपना नाम में नाम कैसे देखें ?

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को पढ़ना होगा, इनका पालन कर के आप जॉब कार्ड उत्तर प्रदेश में अपना नाम देख सकेंगे एवं जॉब कार्ड संख्या भी जान सकेंगे।

  • यूपी मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको वेबसाइट पर रिपोर्ट्स के सेक्शन में जाएं एवं जॉब कार्ड के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर सभी राज्यों की सूची खुल जाएगी आपको इस पर क्लिक करना है एवं इसके पश्चात आपको उत्तर प्रदेश पर क्लिक करना है।
  • अब आप एक नए पेज पर आ गए होंगे, आपको इस पेज में वर्ष, जिला, ब्लॉक, और पंचायत का सिलेक्शन कर प्रोसीड करना होगा।
  • प्रोसीड पर क्लिक करने के बाद आपके क्षेत्र या ग्राम पंचायत की नरेगा लिस्ट के सभी लाभार्थी व्यक्तिओं का नाम लिस्ट में आ जायेगा जिनका नाम जॉब कार्ड में होगा। इसमें आप यह भी सकते है किआपके ग्राम पंचायत में कितने लोगों का जॉब कार्ड बना हुआ है।
  • अब आपको अपना नाम लिस्ट में ढूँढना है और अपने नाम के ऊपर क्लिक करना है। आपका जॉब कार्ड एक नए पेज पर खुल जायेगा।
  • आपको अपने जॉब कार्ड में कार्ड नंबर, घर के मुखिया का नाम, पिता या पति का नाम, श्रेणी, रजिस्ट्रेशन की तिथि आदि का डिटेल्स यूपी मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में होगा। इस प्रकार आप Job Card UP में अपना नाम देख सकेंगे।

UP नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 डाउनलोड करने की प्रक्रिया

नरेगा जॉब कार्ड धारकों की लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है, इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश 2023 देख सकेंगे

  • आपको को सबसे पहले NREGA Job Card List UP 2023 की आधिकारिक वेबसाइट खोलना है।
  • आपके सामने नरेगा जॉब कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज अंतर्गत  नीचे रिपोर्ट्स ब्लॉक में जॉब कार्ड के विकल्प पर  क्लिक करे।
  • अब आपको सभी राज्यों में से अपना उत्तर प्रदेश राज्य का सलेक्शन करे।
  • फिर आपको वर्ष, जिला, ब्लॉक एवं पंचायत का चुनाव कर लेना होगा।
  • इसके पश्चात व्यक्ति को Proceed button पर क्लिक कर देना है।
  • अब यूपी में आप अपना ग्राम पंचायत सभी लाभार्थी उम्मीदवारो के नाम की सूचि देखेंगे।
  • इस सूचि में अपना नाम देख UP NREGA job card number पर माउस क्लिक करें।
  • NREGA यूपी जॉब कार्ड लिस्ट आपके डिवाइस में खुल चूका होगा।
  • यूपी जॉब कार्ड में लाभार्थी का घर के मुखिया, पिता/पति का नाम, काटोगेरी, कार्ड नंबर, रजिस्ट्रेशन का डेट आदि डिटेल्स दिखेगा।
  • अब आप इस नरेगा जॉब कार्ड up 2023 को डाउनलोड कर सकते हैं।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 UP – एफटीओ ट्रैक करे की प्रक्रिया

  • सबसे पहले FTO ट्रेक करने हेतु  www.nrega.nic.in को खोले।
  • आप nrega के होम पेज में पहुंच जायेंगे यहाँ FTO का ऑप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करें।
  • आगे के पेज के अंतर्गत आपको FTO Name, Reference number, Transaction number और Captcha code भर सबमिट कर देना है।
  • इस तहर से आप एफटीओ  सम्बन्धित विवरण अपने मोबाइल में देख पाएंगे।

UP नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 – शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

  • यूपी के लाभार्थियों को शिकायत करने के लिए नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा।
  • अब होम पेज के अंतर्गत शिकायत ब्लॉक में लॉज ग्रीवेंस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब देश के सभी राज्यों की सूचि खुल जाएगी आपको इन सभी में उत्तर प्रदेश को चुनना है।
  • आगे के पेज पर आपको जिले, ब्लॉक, गांव का नाम, शिकायत डिटेल्स भरना है।
  • अब आपको फॉर्म सेव के बटन के ऊपर क्लिक कर दे।
  • अब आपका शिकायत दर्ज करना मनरेगा वेबसाइट में संपन्न हो जायेगा।

नरेगा के तहत शिकायत स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • www.nrega.nic.in ऑफिशियल वेबसाइट नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यूपी 2023 खोले।
  • अब होम वेब पेज में कंप्लेंट स्टेटस (शिकायत की स्थिति) विकल्प के ऊपर क्लिक करे।
  • आगे आपको कंप्लेंट आईडी डाल कर प्रोसीड कर देना होगा।
  • अब नरेगा शिकायत की स्थिति आपको दिख जायेगा।

NREGA Job Card Mobile App Download करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर app खोले।
  • ऊपर प्ले स्टोर सर्च बॉक्स में नरेगा जॉब कार्ड सर्विसेज टाइप कर के डार्क पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने कई मोबाइल एप्प की लिस्ट दिखेगा, इन में आपको नरेगा जॉब कार्ड मोबाइल एप के ऊपर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको इसमें इनस्टॉल का विकल्प मिलेगा आपको इनस्टॉल करना है।
  • अब आपके मोबाइल में नरेगा संबंधित एप डाउनलोड हो गया होगा।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट, उत्तर प्रदेश

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट लखनऊ, उत्तर प्रदेश: नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट लखनऊ उत्तर प्रदेश पर क्लिक करे और स्टेट में UTTAR PRADESH को सेलेक्ट करे, Financial Year, District में लखनऊ चुने, Block और Panchayat को चुन कर Proceed पर क्लिक करें, आपको NREGA Job Card List Lucknow Uttar Pradesh दिखा जाएगा।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट अलीगढ, उत्तर प्रदेश: नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट अलीगढ उत्तर प्रदेश पर क्लिक करे और स्टेट में UTTAR PRADESH सेलेक्ट करे, Financial Year, District में अलीगढ चुने, Block और Panchayat को चुन कर Proceed पर क्लिक करें, आपको NREGA Job Card List Aligarh, Uttar Pradesh दिखा जाएगा।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट फिरोज़ाबाद, उत्तर प्रदेश: नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट फिरोज़ाबाद उत्तर प्रदेश पर क्लिक करे और स्टेट में UTTAR PRADESH सेलेक्ट करे, Financial Year, District में अलीगढ चुने, Block और Panchayat को चुन कर Proceed पर क्लिक करें, आपको NREGA Job Card List Firozabad, Uttar Pradesh दिखा जाएगा।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मैनपुरी, उत्तर प्रदेश:नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट फिरोज़ाबाद उत्तर प्रदेश पर क्लिक करे और स्टेट में UTTAR PRADESH सेलेक्ट करे, Financial Year, District में अलीगढ चुने, Block और Panchayat को चुन कर Proceed पर क्लिक करें, आपको NREGA Job Card List Firozabad, Uttar Pradesh दिखा जाएगा।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट प्रयागराज, उत्तर प्रदेश:नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट प्रयागराज उत्तर प्रदेश पर क्लिक करे और स्टेट में UTTAR PRADESH सेलेक्ट करे, Financial Year, District में अलीगढ चुने, Block और Panchayat को चुन कर Proceed पर क्लिक करें, आपको NREGA Job Card List Prayagraj, Uttar Pradesh दिखा जाएगा।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट वाराणसी, उत्तर प्रदेश:नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट वाराणसी उत्तर प्रदेश पर क्लिक करे और स्टेट में UTTAR PRADESH सेलेक्ट करे, Financial Year, District में अलीगढ चुने, Block और Panchayat को चुन कर Proceed पर क्लिक करें, आपको NREGA job card list Varanasi, Uttar Pradesh दिखा जाएगा।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट बरेली, उत्तर प्रदेश:नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट बरेली उत्तर प्रदेश पर क्लिक करे और स्टेट में UTTAR PRADESH सेलेक्ट करे, Financial Year, District में अलीगढ चुने, Block और Panchayat को चुन कर Proceed पर क्लिक करें, आपको NREGA Job Card List Bareilly, Uttar Pradesh दिखा जाएगा।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश:नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मुरादाबाद उत्तर प्रदेश पर क्लिक करे और स्टेट में UTTAR PRADESH सेलेक्ट करे, Financial Year, District में अलीगढ चुने, Block और Panchayat को चुन कर Proceed पर क्लिक करें, आपको NREGA Job Card List Moradabad, Uttar Pradesh दिखा जाएगा।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ललितपुर, उत्तर प्रदेश:नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ललितपुर उत्तर प्रदेश पर क्लिक करे और स्टेट में UTTAR PRADESH सेलेक्ट करे, Financial Year, District में अलीगढ चुने, Block और Panchayat को चुन कर Proceed पर क्लिक करें, आपको NREGA Job Card List Lalitpur, Uttar Pradesh दिखा जाएगा।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश:नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश पर क्लिक करे और स्टेट में UTTAR PRADESH सेलेक्ट करे, Financial Year, District में अलीगढ चुने, Block और Panchayat को चुन कर Proceed पर क्लिक करें, आपको NREGA Job Card List Pratapgarh, Uttar Pradesh दिखा जाएगा।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट आगरा, उत्तर प्रदेश:नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट आगरा उत्तर प्रदेश पर क्लिक करे और स्टेट में UTTAR PRADESH सेलेक्ट करे, Financial Year, District में अलीगढ चुने, Block और Panchayat को चुन कर Proceed पर क्लिक करें, आपको NREGA Job Card List Agra, Uttar Pradesh दिखा जाएगा।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मथुरा, उत्तर प्रदेश:नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मथुरा उत्तर प्रदेश पर क्लिक करे और स्टेट में UTTAR PRADESH सेलेक्ट करे, Financial Year, District में अलीगढ चुने, Block और Panchayat को चुन कर Proceed पर क्लिक करें, आपको NREGA Job Card List Mathura, Uttar Pradesh दिखा जाएगा।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट गोरखपुर, उत्तर प्रदेश:नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट गोरखपुर उत्तर प्रदेश पर क्लिक करे और स्टेट में UTTAR PRADESH सेलेक्ट करे, Financial Year, District में अलीगढ चुने, Block और Panchayat को चुन कर Proceed पर क्लिक करें, आपको NREGA Job Card List Gorakhpur, Uttar Pradesh दिखा जाएगा।

निष्कर्ष

इस लेख में हम नरेगा योजना से संबधित कई महत्वपूर्ण जानकारी जाना, उन जिलों की लिस्ट जिनका जॉब कार्ड ऑनलाइन देखा जा सकता है, MGNREGA Job  Card List Uttar Pradesh के लिए आवश्यक दस्तावेज, कितने दिन रोजगार मिलेगा आदि। इसके अलावा अपना नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया,  लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें के साथ ही यह भी जान कि कार्ड नंबर कैसे निकलें।

मनरेगा जॉब कार्ड सूची उत्तर प्रदेश से संबंधित प्रश्न तथा उत्तर (Frequently Asked Questions)

यूपी नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

यूपी नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट www.nrega.nic.in है। 

मनरेगा योजना के तहत यूपी में मजदूरी प्रतिदिन कितना मिलता है?

मनरेगा योजना के तहत उत्तर प्रदेश 202 रूपये मजदूरी प्रतिदिन दिया जाता है।

उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे चेक करें?

यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 में अपना नाम देखने की प्रक्रिया हमारे इस आर्टिकल में दिया गया है। लेख में आपका जॉब कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें 2023, आपको उत्तर प्रदेश जॉब कार्ड सूची, ग्राम पंचायत की नरेगा जॉब कार्ड सूची, उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की MGNREGA Job Card List आदि की संपूर्ण जानकारी मिलेगी। जानने के लिए लेख पढ़े।

यूपी में नरेगा के अंतर्गत एक वर्ष में कितना दिन काम मिलता है?

उत्तर प्रदेश नरेगा के अंतर्गत एक वर्ष में 100 दिन का रोजगार दिया जाता है।

यूपी नरेगा हेल्पलाइन नंबर क्या है?

उत्तर प्रदेश नरेगा हेल्पलाइन नंबर 1800 111 555 है।

UP जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले ऑनलाइन?

अगर जॉब कार्ड बना हुआ है और आपको अपना जॉब कार्ड का नंबर नहीं मालूम है, आप आसानी से ऑनलाइन निकाल सकते है। इसके लिए सबसे पहले nrega.nic.in पर विजिट करें। फिर राज्य की लिस्ट में से अपना राज्य चुनें। अगले स्टेप में जिला ब्लॉक एवं पंचायत चुनें । इसके बाद सेलेक्ट गए ग्राम पंचायत की नरेगा सूची खुल जाएगी। इसमें नाम के साथ जॉब कार्ड का नंबर भी दिखाई देगा।  

उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें ?

यूपी जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in खोलना होगा। इसके बाद राज्य की लिस्ट में से उत्तर प्रदेश को चुनें । आगे आप अपना जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत के नाम को सेलेक्ट करें । इसके बाद आपके सामने नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट खुल जायेगा।

ऑनलाइन नरेगा जॉब कार्ड चेक कैसे करें ?

आपको नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखना है तो इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in विजिट करना होगा। इसके बाद राज्य की लिस्ट में से अपना राज्य जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत के नाम को चुनें। इसके बाद जॉब कार्ड सूची खुल जाएगी। इसमें जॉब कार्ड धारकों का नाम होगा। आपको नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना है।

यूपी नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?

यदि आप उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी है और आपने अभी तक उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप इसके लिए आवेदन अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में जा कर सकते है। इसके लिए आप सबसे पहले अपने ग्राम पंचायत के कार्यालय में जाएं और आवेदन पत्र भरकर संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे – आधार कार्ड, राशन कार्ड, फोटो, बैंक पासबुक की छायाप्रति संलग्न कर के जमा करा दें।

उत्तर प्रदेश जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें?

जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश ऑनलाइन देखने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट खोलना होगा उसके बाद स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक और ग्राम पंचायत चुनने के बाद उत्तर प्रदेश मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देख पाएंगे।

इन्हे भी पढ़ें:- सुकन्या समृद्धि योजना 2023

इन्हे भी पढ़ें:- जननी सुरक्षा योजना 2023

इन्हे भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2023

Leave a Comment