शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म 2023: शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें, पूरी जानकारी

प्रधानमंत्री शौचालय योजना, प्रधानमंत्री शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म, शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म 2023, ग्रामीण शौचालय योजना, शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ग्रामीण, शौचालय ऑनलाइन ग्रामीण, शौचालय फॉर्म ऑनलाइन, ऑनलाइन शौचालय रजिस्ट्रेशन

शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म 2023: भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर शौचालय के लक्ष्य को पूरा करने के लिए देश के सभी गरीब नागरिक परिवारों को शौचालय निर्माण हेतु आर्थिक मदद प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। प्रधानमंत्री शौचालय योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण करने के लिए आर्थिक मदद राशि 12,000 रुपये प्रति शौचालय प्रदान की जाती है।

इस योजना के तहत अभी तक शौचालय निर्माण के लिए आर्थिक मदद दी जा चुकी है, परंतु अभी तक कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इसका लाभ नहीं मिला है या उन्हों ने Shauchalay Yojana में आवेदन नहीं किया है। यदि आपको भी प्रधानमंत्री शौचालय योजना का लाभ नहीं मिला है या शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। प्रधानमंत्री जन धन योजना 2023

इस आर्टिकल (Toilet Yojana 2023) में शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएँगे। इसके साथ साथ पीएम शौचालय योजना पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की स्थिति, शौचालय पोर्टल आदि की भी जानकारी देंगे। तो इस योजना में आवेदन कर इसका लाभ उठाने के लिए अंत तक पढ़िए।

Table of Contents

शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म 2023

पोस्ट का नामशौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म 2023: शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
योजना का नामShauchalay Yojana  (शौचालय योजना)
योजना का प्रकारकेंद्र सरकार
साल2023
विभागग्रामीण पेयजल और स्वच्छता विभाग
फ़ायदाशौचालय निर्माण पर 12 हजार रुपए सब्सिडी प्रति शौचालय दिया जाएगा।
सब्सिडी12000
आवेदनOffline/ Online
लाभार्थीदेश के सभी गरीब नागरिक जिनके घर में टॉयलेट नहीं है
Post Date 26-08-2023
Post Updated On  26-08-2023
Official Websitehttps://swachhbharatmission.gov.in/SBMCMS/index-hi.htm
Subsidy Payment ModeDirect Benefit Transfer (DBT) to Applicant Bank Account

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2023

ग्रामीण शौचालय योजना क्या है?

शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म 2023: प्रधानमंत्री शौचालय योजना केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुरू किया गया है। इस Shauchalay Yojana के तहत ग्रामीण इलाके में शौचालय बनाने के लिए 12 हजार रुपये प्रति शौचालय की दी जाती है। अनुदान की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से भेजी जाती है।

योजना का लाभ लेने के लिए शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है। इस योजना का लाभ कई नागरिको को दिया जा चुका है, परन्तु कई लोगों को अनुदान की राशि अभी तक नहीं मिल सका है। ऐसे में आप शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म 2023 भर कर अनुदान राशि प्राप्त कर सकते हैं।

भारत का कोई नागरिक ग्रामीण शौचालय योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपने घर में शौचालय निर्माण करना होगा, फिर आपको प्रधानमंत्री शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म भर  कर आवेदन करना होगा। इस लेख में हम प्रधानमंत्री शौचालय योजना का लाभ के लिए आवेदन कैसे करें, शौचालय सब्सिडी राशि कैसे मिलेगी, आदि को विस्तार से जानेंगे। शौचालय योजना लिस्ट

स्वच्छ भारत मिशन क्या है?

शौचालय आवेदन फॉर्म: देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत मिसन को शुरू किया है। प्रधानमंत्री जी ने देश में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए इसकी शुरुआत की है क्यों कि स्वच्छ भारत से स्वस्थ भारत का निर्माण होगा।

गंदगी से अनेको प्रकार की बीमारियां फैलती है जिससे देश के लोगो को कई तरह की कठिनाईयों  का सामना करना पड़ता है, देश के विकाश में बाधा पैदा होती है। इसलिए भारत सरकार ने गांधी जी के सपने को साकार करने और पूरे देश को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया है। सुकन्या समृद्धि योजना 2023

शौचालय योजना का उद्देश्य

केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश के सभी जरूरतमंद नागरिकों को शौचालय बनवाने के लिए अनुदान प्रदान किय जाएंगे, जिन लोगो के घर में शौचालय नहीं है, केंद्र सरकार उन लोगो के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण आरंभ किया गया है। शौचालय योजना का उद्देश्य देश के सभी नागरिकों के घरों में शौचालय का निर्माण करवाना एवं 12000 रु अनुदान प्रदान कर देश को खुले में शौचमुक्त करना है। 2 अक्टूबर 2019 तक SBM के तहत ग्रामीण इलाको में 10 करोड़ से ज्यादा शौचालय का निर्माण किए जा चुके हैं, परन्तु लक्ष्य पूरा नहीं हुआ है वर्ष 2024 तक निर्धारित लक्ष्य को पूरा करना है।

ग्रामीण शौचालय योजना पात्रता

PM Sauchalay Yojana Apply Online के लिए आवश्यक पात्रता

  • आवेदक देश के किसी भी राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए,
  • घर में शौचालय का निर्माण करने वाले नागिकों को ही इसका लाभ मिलेगा,
  • शौचालय योजना में आवेदक का उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए,
  • आर्थिक रूप से कमजोर आवेदकों शौचालय सब्सिडी का लाभ दी जाएगी,
  • आवेदक के पास बैंक में खाता एवं सभी जरुरी दस्तावेज होना चाहिए।

ग्रामीण शौचालय योजना आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड,
  • कलर फोटो,
  • राशन कार्ड,
  • बैंक पासबुक,
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक व्यक्ति का फोटो (निर्मित शौचालय के साथ)।

Sauchalay Yojana योजना के लाभ

  • शौचालय योजना के तहत निशुल्क शौचालय बनवाए जाएंगे।
  • सरकार द्वारा शौचालय के निर्माण के लिए 12,000 रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना से देश को खुले में शौचमुक्त किया जा सकेगा जिससे नागरिकों को सम्मान मिलेगा।
  • शौचालय के निर्माण से खुले में शौच नहीं करना होगा जिससे लोग बिमारी से बचेंगे और स्वस्थ होंगे।

जननी सुरक्षा योजना 2023

शौचालय के लिए आवेदन कैसे करें

  • शौचालय योजना 2023 में ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट swachhbharatmission.gov.in में जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको CITIZEN CORNER का विकल्प मिलेगा, आपको सिटीजन कार्नर के विकल्प पर क्लिक करना है या वेबसाइट के नीचे Application Form For IHHL मिलेगा आप इस पर भी क्लिक कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म
  • इसके अंतर्गत कई विकल्प मिलेंगे इनमे आपको Application Form For IHHL के विकल्प पर क्लिक करना है।
शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ग्रामीण
  • क्लिक करते ही आप लॉगिन पेज पर चले जाएंगे, यहाँ आपको Registration Mobile No. (As Login Id) डाल कर OTP भेजना है, ओटीपी आपको दिय हुए मोबाइल पर प्राप्त होगा। Enter OTP के बॉक्स में OTP और Security Code दर्ज कर Sign-In पर क्लिक कर Login कर लेना है।
शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • लॉगिन होने के बाद आपके सामने सिटीजन रजिस्ट्रेशन पेज  खुल जाएगा, यहाँ आपको Mobile, Name, Gender, Address, State Name, Captcha Code दर्ज कर Sign-In बटन पर क्लिक करना है।
शौचालय फॉर्म ऑनलाइन
  • Sign in होने के बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको न्यु पासवर्ड सेट करना है, यहाँ आपको नया पासवर्ड दर्ज कर Change Password पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद फिर एक नया पेज खुल जाएगा, यहाँ आपको New Application पर क्लिक कर देना है।
  • न्यू एप्लीकेशन विकल्प पर क्लिक करते ही शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इसके बाद आपको सभी आवश्यक जानकारी भर लेने के बाद मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को शौचालय पोर्टल पर अपलोड कर देना होगा।
  • सभी प्रक्रिया पूरा होने के बाद अंत में आपको फॉर्म फाइनल Submit देना है।
  • इसके बाद आपको रिसिप्ट में एप्लीकेशन नंबर मिलेगा, आपको  यह आवेदन संख्या  सुरक्षित सेव करके रख लेना है, भविष्य में यह आपके काम आएगा।
  • इस तरह शौचालय बनवाने के लिए शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ग्रामीण पूरा हो जाएगा।

शौचालय के निर्माण के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म 2023: शौचालय के बनाने के लिए आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपने ग्राम पंचायत के मुखिया/ग्राम प्रधान से मिलना होगा।उन्हें आपको शौचालय निर्माण के साक्ष्य के तौर पर फोटो और सभी आवश्यक दस्तावेज दिखाने होंगे, इसके बाद उनके द्वारा आपका शौचालय फॉर्म भर आपको लाभ प्रदान किया जायेगा। पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2023

ग्रामीण शौचालय योजना के तहत वेरिफिकेशन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपके प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी की निगरानी में आपकी शौचालय की जियो टैगिंग होगी और वेरिफिकेशन किया जाएगा। वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरा होने के बाद आवेदक के खाते में 12 हजार रुपये DBT के माध्यम से ट्रांसफर कर दी जाएगी।

शौचालय आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें

  • शौचालय एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करें।
  • अब आप वेबसाइट के होम पेज में CITIZEN CORNER विकल्प के ऊपर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात Application Form For IHHL  विकल्प पर क्लिक करें।
  • आगे आप Mobile No., OTP और Security Code एंटर कर लॉगिन कर लें।
  • लॉगिन होने के बाद View Application विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आप एक नए पेज पर चले जाएंगे, यहाँ आपको Track Application पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप नए पेज में अपना एप्लीकेशन स्टेटस देख सकेंगे।

स्वच्छ भारत मिशन ODF Plus villages

otal districtstotal villagestotal ODF Plus villages
740591760+1,628
3,87,053
aspiring
+899
2,61,539
rising
+15
46,681
model
+714
78,833

ग्रामीण शौचालय योजना के लाभ

  • शौचालय योजना के तहत शौचालय निर्माण के लिए लाभार्थी को 12000 रु की राशि दी जाएगी
  • गांव के लोगों, महिलाओं, बूढ़े, बच्चे को बाहर खुले में शौच में नहीं जाना पड़ेगा
  • शौचालय निर्माण से स्वच्छ भारत का निर्माण होगा, जिससे स्वच्छता बढ़ेगी, लोग बीमारी से बचेंगे और स्वस्थ रहेंगे।

शौचालय फॉर्म PDF

शौचालय फॉर्म PDF डाउनलोड करें।

FAQ – शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म 2023

शौचालय फॉर्म कैसे भरें?

शौचालय योजना में आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट swachhbharatmission.gov.in पर जाना होगा, इसके बाद CITIZEN CORNER में Application Form For IHHL विकल्प पर क्लिक करना है, इसके बाद आप लॉगिन पेज पर चले जाएंगे यहाँ आपको Registration Mobile No.दर्ज कर OTP भेज कर OTP डालना है फिर Security Code एंटर कर Sign-In पर क्लिक करना है, अब आप सिटीजन रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंच जायेंगे इसमें आपको Mobile, Name, Gender, Address, State Name, Captcha Code दर्ज कर Sign-In होना है फिर आपको न्यु पासवर्ड सेट करना है। आगे आपको नया पेज में Application पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी भर जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर  Submit देना है। अब आपको एप्लीकेशन नंबर मिल जायगा, इस तरह आपका शौचालय योजना में आवेदन पूरा हो जाएगा।

शौचालय आवेदन के लिए डॉक्यूमेंट क्या है?

शौचालय आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आवेदक का आधार कार्ड, फोटो, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, आवेदक व्यक्ति का निर्मित शौचालय के साथ का फोटो (निर्मित शौचालय के साथ) होना चाहिये।

शौचालय बनवाने के लिए कितना पैसा मिलता है?

शौचालय योजना में शौचालय के निर्माण के लिए सरकार द्वारा 12000 रुपये दिया जाता है।

ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन दूसरा चरण को कब शुरू हुआ?

ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन का फेज 2, वर्ष 2020 – 2021 से हुआ था जो वर्ष 2024 -2025 तक चलेगा।

ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन पहला चरण कब शुरू हुआ ?

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण का फेज 1, 2 अक्टूबर 2014 से शुरू हुआ जो कि वर्ष 2019 तक चला।

इन्हे भी पढ़ें:-

PM PRANAM Yojana

नरेगा पेमेंट लिस्ट 2023

प्रधानमंत्री आवास योजना 2023

Leave a Comment