Odisha Ration Card Apply Online: Odisha Ration Card List, Download

Odisha Ration Card Apply Online: Odisha Ration Card List, Download | Ration Card Odisha Apply | Odisha Ration Card Apply | Odisha New Ration Card Apply | Download Ration Card Odisha | Odisha Ration Card List | Odisha Ration Card New List | Odisha Ration Card New List 2022-23 | Odisha Ration Card Beneficiary List | Odisha Ration Card Application Status | उड़ीसा राशन कार्ड होने के क्या फायदे | उड़ीसा राशन कार्ड ऑफलाइन आवेदन | Odisha Ration Card Download | Food Odisha Ration Card Download

Odisha Ration Card Apply Online: Odisha Ration Card List, Download

Odisha Ration Card Apply Online (Odisha Ration Card List): मित्रो उड़ीसा सरकार ने अपने राज्य के अस्थाई निवासी के लिए राशन कार्ड नया आवेदन लेना फिर से शुरू कर दिया है। इस नए आवेदन के माध्यम से उन लोगों को जोड़ने का उद्देश्य है जिनका अभी तक राशन कार्ड नहीं बना है। इसके अंतर्गत वे लोग पात्र होंगे जो सरकार के द्वारा निर्धारित मानकोंको पूरा करेंगे। उड़ीसा राज्य के ऐसे नागरिक जिनका राशन कार्ड नहीं बना है वे Odisha Ration Card Apply 2022-23 कर सकते है। 

इस आर्टिकल में आपको नाइस कम्प्यूटर्स के द्वारा उड़ीसा राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगे, ताकि आप उड़ीसा राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सके।

यदि आपने भी अभी तक Odisha Ration Card (Food Odisha Ration Card) नहीं बनवाया है और बनवाने का सोच रहे है तो आपको आवेदन प्रक्रिया पूरा करना पड़ेगा। इसके लिए आपको हमारा यह ब्लॉग पूरा पढ़ना होगा। 

सरकार द्वारा राज्य के ऐसे नागरिक जिनके पास राशन कार्ड पहले से है उनको सस्ती दरों पर राशन, केरोसिन आदि सामग्री प्रत्येक महीने एवं कई अन्य सरकारी लाभ दिया जाता है। 

इन्हे भी पढ़ें:- UP Ration Card Apply 2022

Ration Card Odisha

Odisha Ration Card Apply Online (Odisha Ration Card List): आप यदि उड़ीसा राज्य के स्थानीय नागरिक है तो आप Odisha Ration Card (Food Odisha Ration Card) के लिए आवेदन कर इसे बनवा सकते है। राशन कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसका इस्तेमाल कई सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओ में पहचान पत्र के रूप में किया जा सकता है। इसे कई सरकारी कार्यो में उपयोग कर सकते है। यह एक सामूहिक पहचान पत्र भी है। आपके पास उड़ीसा राशन कार्ड है तो आप उड़ीसा सरकार के माध्यम से चलाए जाने वाले सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे। सस्ती दरों पर गेहूँ, चावल, किरोसिन एवं अन्य सहायता का लाभ ले सकेंगे।

इसके अलावा राशन कार्ड का लाभ कार्ड के स्वामी के अलावा उनके परिवार के सदस्य भी उठा सकते है।

Odisha Ration Card Apply Online (Odisha Ration Card List, Download) Highlights

आर्टिकलOdisha Ration Card Apply Online: Odisha Ration Card List
Concerned DepartmentFood Supplies and Consumer Welfare Department, Odisha
वर्ष2022
सम्बंधित राज्य का नामउड़ीसा
केटेगरीराशन कार्ड/ सरकारी योजना
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
लाभार्थीउड़ीसा के नागरिक
योजना का उद्देश्यउड़ीसा के  नागरिकों को सस्ते दामों पर राशन प्रदान करवाना
आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.foododisha.in/

इन्हे भी पढ़ें:- Bihar Ration Card Online Apply 2022

उड़ीसा राशन कार्ड का उद्देश्य   

दोस्तों उड़ीसा में राज्य सरकार के Food Supplies and Consumer Welfare Department के द्वारा फिर से Ration Card Odisha Apply करने हेतु आवेदन लेना शुरू कर दिया  गया है। इसके अंतर्गत राज्य में ऐसे लोगो का राशन कार्ड बनवाया जायेगा जो इसके लिए योग्य है फिर भी उनका Ration Card Odisha नहीं बना। ऐसे गरीब, निर्धन और असहाय लोगो की मदद करने के लिए राज्य सरकार ने फिर से आवेदन लेना शुरू कर दिया है। इसका मुख्य उद्देश्य उड़ीसा के नागरिकों को सस्ते दामों पर राशन प्रदान करवाना है। राशन कार्ड उड़ीसा से लोगो सहायता भी मिल जायेगा।

Benefits of Odisha Ration Card (उड़ीसा राशन कार्ड होने के क्या फायदे)

उड़ीसा राशन कार्ड (Ration Card Odisha) बनाने से राज्य के नागरिक को कई लाभ होता है। इनमे से कुछ लाभ नीचे हम आपको बता रहे है। 

  • उड़ीसा राशन कार्ड से अनेको सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ लिया जा सकता हैं।
  • राशन कार्ड के धारक के परिवार को सरकारी सस्ते दरों पर राशन उपलब्ध कराई जाती है।
  • Ration Card को सामूहिक प्रमाण पत्र के रूप में उपयोग  में लिया जा सकता है। 
  • इसे आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि दस्तावेज बनवाने के लिए भी प्रमाण के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

इन्हे भी पढ़ें:- झारखंड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन

Ration Card Odisha के प्रकार

क्या आप ओडिशा राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है?, और ओडिशा राशन कार्ड योजना लाभ प्राप्त करना चाहते है। ऐसे में आपको यह पता होना चाहिये कि राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है। आपको किस प्रकार के राशन कार्ड हेतु आवेदन करना चाहिए।

अगर आपको नहीं पता है तो हम आपको बताना चाहेंगे कि ओडिशा राज्य में तीन प्रकार के राशन कार्ड नागरिको को प्रदान किए जाते है। ये सभी Ration Card Odisha आवेदक के पात्रता को देखते हुए दिया जाता है। 

कार्ड के प्रकार के अनुसार पात्रता मानको को नीचे हम बता रहे है आप इसे पढ़ सकते है।

बीपीएल राशन कार्ड : BPL Ration Card ओडिशा के ऐसे परिवार को दिया जाता है जिनका जीवन रेखा के नीचे बित रहे हो। ऐसे लोगो का वार्षिक इनकम दस हज़ार रुपये से नीचे हो। इस तरह के निवासिओं को BPL Ration Card दिया जाता है। 

एपीएल राशन कार्ड : APL Ration Card ओडिशा के ऐसे निवासिओं को दिया जाता है जो गरीबी रेखा से ऊपर अपना जीवन यापन कर रहे हो। ऐसे लोगो का वार्षिक इनकम दस हज़ार रुपये से ऊपर हो। आय करने का निश्चित श्रोत हो।  इस तरह के व्यक्तिओ को APL Ration Card दिया जाता है।

एएवाई राशन कार्ड : AAY  Ration Card ओडिशा सरकार ऐसे निवासिओं को देती है जो अपना नीवं यापन अत्त्यन्त गरीबी में यापन कर रहे हो। इनकी वार्षिक आय बीपीएल परिवारों से भी कम हो।  इनके आय का कोई निश्चित श्रोत नहीं हो। इस तरह के नागरिकों को AAY Ration Card दिया जाता है।

इन्हे भी पढ़ें:- MP Ration Card List 2022

Ration Card Odisha में आवेदन करने के लिए जरुरी कागजात

किसी भी सरकारी कागजात को बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होती है। राशन कार्ड बनाने के लिए भी कुछ कागजात होना अनिवार्य है ऐसे में आपको इन कागजात को राशन कार्ड बनाने समय देना होगा। इन आवश्यक दस्तावेज क बिना आपका एप्लीकेशन स्वीकार्य नहीं किया जायेगा।

  • ओडिशा राशन कार्ड आवेदन करने के लिए व्यक्ति और अन्याय परिवार के सदस्य के पास आधार कार्ड होना जरुरी है। 
  • ओडिशा राशन कार्ड आवेदन करने के लिए आपके पास मूल निवास प्रमाण पत्र का रहना  अतिआवश्यक है।
  • राशन कार्ड ओडिशा बनवाने हेतु परिवार के मुखिया का पहचान का प्रमाण (पहचान पत्र ) होना आवश्यक है।
  • ओडिशा राशन कार्ड आवेदन प्रक्रिया के लिए परिवार के अन्या सदस्य का पहचान का प्रमाण (पहचान पत्र ) होना आवश्यक है।
  • राशन कार्ड ओडिशा बनवाने के लिए परिवार के मुखिया एवं उनके परिवार के अन्या सदस्य का पासपोर्ट साइज़ फोटो  होना होना जरुरी है।
  • आवेदक के पास बैंक में खाता होना जरूरी है, उन बैंक खाता का पासबुक का ज़ेरॉक्स (फोटो कॉपी) आवेदन प्रक्रिया में माँगा जाता है।

इन्हे भी पढ़ें:- Voter ID Apply Online 2022

Ration Card Odisha में आवेदन करने के लिए पात्रता

उड़ीसा सरकार द्वारा सिर्फ ऐसे नागरिको का इस योजना के तहत राशन कार्ड जारी किया जायेगा जो पात्रता के तय नियमो में पात्र पाए जाएंगे। इस योजना के पीछे सरकार का प्रमुख उद्देश्य जरूरतमंद, गरीब लोगो को मदद पहुंचना है। उड़ीसा राशन कार्ड बनाने समय आपको इन सभी का पता होना जरूरी होगा ताकि आप सही तरीके से राशन कार्ड अप्लाई उड़ीसा कर सके।

  • Odisha Ration Card Apply करने वाला आवेदक ओडिशा राज्य का स्थाई नागरिक हो ।
  • Ration Card Odisha सिर्फ उन लोगो के लिए ही जारी किया जायेगा जिनका परिवार गरीब, आर्थिक रूप से कमजोर और जिनके पास आय का कोई श्रोत नहीं हो। 
  • जो राज्य या केंद्र की सरकारी नौकरी कर रहे हो ऐसे लोग ओडिशा राशन कार्ड अप्लाई नहीं कर सकते।
  • ऐसे लोग जिनका सालन आमदनी 10000 से भी नीचे है उनको BPL Ration Card दिया जायेगा।  
  • ऐसे लोग जिनका सालन आमदनी 10000 से ऊपर है उनको APL Ration Card दिया जायेगा। 
  • ऐसे लोग जिनका आमदनी का कोई भी श्रोत नहीं है अर्थात जो बहुत ही ज्यादा गरीब है उनको AAY  Ration Card दिया जायेगा। 
  • जिनके पास पहले से राशन कार्ड है ऐसे लोग राशन कार्ड ओडिशा अप्लाई नहीं कर सकते।

उड़ीसा राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (How to Apply for Odisha Ration Card)

ration card apply online odisha: प्रिय मित्रो यदि आप उड़ीसा राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन करना चाहते है परन्तु आप सोच रहे है कि ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

ऐसे में आप नीचे बताये गए स्टेप्स और टिप्स को फॉलो कर के आवेदन प्रक्रिया को सफलता पूर्वक कर सकते है।

  • उड़ीसा राशन कार्ड आवेदन प्रक्रिया को शुरू करने के लिए सर्वप्रथम आवेदक राज्य के राशन कार्ड के लिए आधिकारिक वेबसाइट (Food Supplies and Consumer Welfare Department, Government Of Odisha) पर जाएं।
  • उड़ीसा राशन कार्ड के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.foododisha.in है। इस लिंक पर क्लिक कर के आप खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण विभाग, ओडिशा सरकार (ଖାଦ୍ୟ ଯୋଗାଣ ଏବଂ ଉପଭୋକ୍ତା କଲ୍ୟାଣ ବିଭାଗ, ଓଡିଶା ସରକାର) पर जा सकते है। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद उपर Online Services सेक्शन के अंदर Citizen Services का ऑप्शन मिलेगा उसके ऊपर आपको Citizen Services पर क्लिक करना है। 
  • इस सेक्शन में जाने पर आपको कई ऑप्शन मिलेगा NFSA (National Food Security Act) या SFSS (State Food Security Scheme) दोनों में जो कार्ड आप बनवाना चाहते है उसके अंदर Apply for New Ration Card पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Click here to fill & Submit Application Form पर क्लिक कर दे।
  • अब नए पेज में राशन कार्ड उड़ीसा अप्लाई फॉर्म खुल जायेगा।

आगे हम NFSA (National Food Security Act) या SFSS (State Food Security Scheme) दोनों फॉर्म को भरना बरी बरी से जानेंगे। 

इन्हे भी पढ़ें:- Haryana Ration Card List

NFSA (National Food Security Act):

  • इस फॉर्म में आपको चार अलग अलग भाग Address details, Ration Card & FPS Details, Details of Family Members of Applicant और Other Info दिखेगा।
  • पहले भाग में आपको Present Residential Address, Permanent Residential Address दिखेगा। इसमें आप अपना State, District, Block/ULB (City), GP/Ward No, Village/Area, Plot No/Qtr No(for ULBs), Pin Code को सेलेक्ट करे। 
  • नीचे Permanent Residential Address पर आप कितने समय से रह रहे है बताये और Next पर क्लिक कर के आगे बढ़ जाये। 
  • Ration Card & FPS Details वाले सेक्शन में आप राशन कार्ड का प्रकार (RC Type) को चुने साथ ही बाकि के ऑप्शन को भी सेलेक्ट कर अगले भाग में जाये।
  • Details of Family Members of Applicant वाले भाग में आप परिवार के  मुखिया और अन्य सदस्यों का डिटेल्स भर दे।
  • Applicant Name सेलेक्ट कर के नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर के अगले सेक्शन में जाये।  
  • Other Info वाले भाग में आप सभी फील्ड को भरे और फॉर्म को Save कर दे साथ ही Print Acknowledgement से रिसिप्ट प्रिंट करले।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरा हो जायेगा। अगर आपका फॉर्म सही पाया जायेगा तो आपको राशन कार्ड आवंटित कर दिया जायेगा।

SFSS (State Food Security Scheme)

  • इस फॉर्म में आपको चार एक ही सेक्शन दिखेगा जिसके अंतर्गत Present Residential Address, Beneficiary Details और Other Info तीनो मिलेगा। 
  • आपको यहाँ भी अपना District, Block/ULB (City), GP/Ward No, Village/Area, Plot No/Qtr No(for ULBs), Pin Code को चुनना है। 
  • Beneficiary Details में परिवार के  मुखिया और अनन्य सदस्यों का जानकारी भरना है।
  • Other Info वाले भाग में आप सभी फील्ड को भरे और फॉर्म को Save कर के Print Acknowledgement से रिसिप्ट प्रिंट करले।
  • अब आपका आवेदन सफलता पूर्वक पूरा हो चूका है। इसके बाद फॉर्म की जांच की जाएगी इस में आपका फॉर्म सही मिलता है तो आपको राशन कार्ड दे दिया जायेगा।

उड़ीसा राशन कार्ड ऑफलाइन आवेदन 

  • उड़ीसा राशन कार्ड आवेदन ऑफलाइन करने हेतु ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाएं। 
  • वह आपको “Rollout Phase”  या  “NFSA Ration Card 2013” का आप्शन मिलेगा, आप इन दोनों में से किसी भी ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर दे । 
  • अगले पेज पर आपको “Ration Card Application Form under NFSA-2013” का ऑप्शन मिलेगा उस के ऊपर क्लिक करना है।  
  • उड़ीसा राशन कार्ड ऑफलाइन आवेदन फॉर्म खुल जायेगा या आप डायरेक्ट http://www.foododisha.in/Download/NFSA.pdf पर क्लिक के फॉर्म खोल सकते है। 
  • अब आप ऊपर डाउनलोड और प्रिंट का साइन (ऑप्शन) दिखेगा आप फॉर्म डाउनलोड कर के प्रिंट करे या डायरेक्ट प्रिंट कर ले।
Odisha Ration Card Forn Download, Odisha Ration Card Forn Download pdf
  • प्रिंट किये हुआ एप्लीकेशन फॉर्म को भरे, इसमें मांगे गए सभी जानकारी को भर दे। 
  • अब मांगे गए आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ स्टेपलर लगाकर संलग्न करे।
  • आप इस भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म को जिले के सम्बंधित कार्यालय में जमा कर के रिसिप्ट प्राप्त कर ले।
  • फॉर्म के जमा होने के बाद इसकी जाँच की जाएगी, जाँच में फॉर्म सही पाया गया तो आपको राशन कार्ड मिल जायेगा अन्यथा रद्द कर दिया जायेगा।

Odisha Ration Card List (Odisha Ration Card Beneficiary List)

  • Odisha Ration Card List (उड़ीसा राशन कार्ड सूची) देखने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आप Odisha Ration Card Beneficiary List (Odisha ration card new list 2022 -23) पर क्लिक कर के भी जा सकते है। 
  • वह विजिट करने के बाद आपको Abstract Report का फॉर्म दिखेगा। 
  • इस फॉर्म में आपको अपना District, Block, और FPS सेलेक्ट करना है।
  • तीनो ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आप Get Report पर क्लिक कर दे। 
  • अब आप देखेंगे की नीचे सेलेक्टड ऑप्शन के अनुसार Ration Card List Odisha (Odisha ration card new list) दिख जायेगा।
  • आप अपना नाम इस में खोज सकते है और दूसरे जिले का भी उड़ीसा Food Odisha Ration Card List (new ration card list odisha) देख सकते है।
Odisha Ration Card Download (Food Odisha Ration Card Download)

राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया:

  • Odisha Ration Card (उड़ीसा राशन कार्ड) डाउनलोड के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आप Odisha Ration Card Download पर क्लिक कर के भी विजिट कर सकते है। 
  • वहाँ जाने के बाद आपको Download Ration Card का फॉर्म दिखेगा। 
  • इस फॉर्म में आपको अपना Acknowledgment Number/Mobile Number डालना है।
  • Acknowledgment Number/Mobile Number डालने के बाद Download Acknowledgment Receipt पर क्लिक कर के आप Acknowledgment Receipt ले सकते है।
  • या फिर आप Download Ration Card से अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
Odisha Ration Card Helpline Number

Toll Free Number: 18003456724

Helpline Number: 155335

Frequently Asked Questions (FAQ)

उड़ीसा न्यू राशन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे?

Odisha New Ration Card Apply करने के लिए उड़ीसा सरकार के आधिकारिक वेबसाइट (Food Supplies and Consumer Welfare Department, Government Of Odisha) पर जाएं।
आगे के प्रोसेस को जानने के लिए आप हमारे इस लेख को पढ़े।

उड़ीसा न्यू राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

उड़ीसा न्यू राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदक के पास नीचे बताये गए दस्तावेज होना जरूरी है। 
उड़ीसा न्यू राशन कार्ड के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स 
आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, पहचान का प्रमाण (पहचान पत्र), लिए परिवार के अन्य सदस्य का पहचान का प्रमाण (पहचान पत्र), मुखिया एवं उनके परिवार के अन्य सदस्य का पासपोर्ट साइज़ फोटो, बैंक खता का पासबुक का ज़ेरॉक्स (फोटो कॉपी)।

उड़ीसा राशन कार्ड होने के क्या फायदे हैं?

उड़ीसा राशन कार्ड होने के अनेको फायदे हैं। इनमे से कुछ लाभ इस प्रकार है: 
सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ मिलता है, राशन कार्ड के धारक को सरकारी सस्ते दरों पर राशन प्राप्त होना, सामूहिक प्रमाण पत्र के रूप में उपयोग किया जा सकता है। 
आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि दस्तावेज बनवाने के लिए भी प्रमाण के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

उड़ीसा राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड कैसे करे?

उड़ीसा राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड के तीन तरीके है आप तीनो में से कोई भी तरीका अपना सकते है।
उड़ीसा राशन कार्ड डाउनलोड करने हेतु ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाएं। 
वह आपको “Rollout Phase” या “NFSA Ration Card 2013” का आप्शन मिलेगा, आप इन दोनों में से किसी भी ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
अगले नए पेज पर आपको “Ration Card Application Form under NFSA-2013” का ऑप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक कीजिये। 
आपके कंप्यूटर या लैपटॉप स्क्रीन पर राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म खुल गया होगा। 
उड़ीसा राशन कार्ड ऑफलाइन आवेदन फॉर्म आप डायरेक्ट http://www.foododisha.in/Download/NFSA.pdf पर क्लिक के फॉर्म खोल सकते है। 
अब आप ऊपर डाउनलोड और प्रिंट का साइन (ऑप्शन) दिखेगा आप राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर के प्रिंट करे या डायरेक्ट प्रिंट कर ले।

इन्हे भी पढ़ें:- PM PRANAM Yojana 2022

इन्हे भी पढ़ें:- PM Kisan e kyc Update

इन्हे भी पढ़ें:- E Shram Card Registration 2022

इन्हे भी पढ़ें:- E Shram Card CSC Registration 2022

Leave a Comment