PNB CSP Apply Online | PNB Kiosk Bank कैसे खोले?

PNB CSP Apply Online | PNB Kiosk Bank कैसे खोले | PNB Kiosk kaise khole | PNB CSP Commission List | PNB CSP center kaise khole | PNB BC Commission | PNB CSP Provider Company list | PNB Kiosk Near Me | PNB Kiosk Banking Apply | PNB CSP Registration | PNB CSP Apply | पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे ले

PNB CSP Apply Online | PNB Kiosk Bank कैसे खोले?

PNB kiosk kaise le: जिस तरीके से आजकल हमारे देश में बैंकों में लम्बी लम्बी लाइन लगती है। आधुनिक समय में लोगों के पास समय का काफी अभाव है। बहुत से ऐसे कारण है जिस से लोगो को बैंक में काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है। इन कारणों से लोग Kiosk Banking या Grahak Seva Kendra का रुख कर रहे हैं।

PNB कियोस्क बैंक कैसे खोले: आज कल ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापारी भी अपना पैसा Customer Services Point में ही जमा करवाने लगे है। ताकि उनके समय की बचत हो सके। आज के समय में भी, हमारे देश में बहुत सारे ऐसे भी जगह है जहां बैंक है ही नहीं। या फ़िर इतनी दूर है कि वहाँ लोग जा नहीं पाते या दुरी के वजह से जाना नहीं चाहते। बहुत सारे ऐसे भी लोग है जिनका बैंकों में खाता नहीं है। वे बहुत से लाभ से भी वंचित रह जाते हैं।

पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे ले: अधिक लोड होने के कारण बैंक पर दबाव भी बढ़ जाता है। ग्राहक सेवा केंद्र होने से ये सारी परेशानी काफी हद तक कम हो जाती है। बैंक दूर दराज के इलाकों में CSP देती है जहां बैंक नहीं है। जिन जगहों पर बैंक में अधिक काम का लोड होता है। जहाँ अधिक संख्या में ग्राहक होते है। ग्राहक सेवा केंद्र पर ग्राहक बैंक से जुड़े हुए सारे कामो को कर सकते हैं। पैसे जमा करना, निकालना, सरकारी काम इत्यादि।

पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे ले: अगर आप भी अपने गांव, शहर में PNB Kiosk Banking (PNB kiosk kaise le) लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढ़ें। साथ ही पूरी प्रक्रिया को ध्यान से समझे और प्रयोग करें।

इन्हे भी पढ़ें:- SBI CSP Registration 2022

PNB CSP Apply Online

आर्टिकल का नामPNB CSP Apply Online | PNB Kiosk Bank कैसे खोले?
सेवा का नामPNB CSP
उद्देश्यछोटे छोटे गाँव में बैंकिंग सेवा प्रदान करना और लोगों को बैंकिंग सिस्टम में जोड़ना
अप्लाई  Online & Offline
PNB  Bank Website              Punjab National Bank     

Punjab National Bank कियोस्क बैंकिंग क्या होती है?

PNB CSP Apply Online (PNB Kiosk Bank कैसे खोले?): ग्राहक सेवा केंद्र एक अस्थाई स्थान होता है। वहां से कियोस्क संचालक (PNB BC Agent) ग्राहक को इंटरनेट के माध्यम से सभी तरह की बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करते है। मिनी बैंक की शुरुआत भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा किया गया था। आज के समय में ये बैंकिंग सुविधा काफी लोकप्रिय एवं सफल है। इस बैंकिंग सुविधा के कारण काफी संख्या में लोग बैंकिंग सेवाओं से जुड़ने लगे हैं।

इस तरह के मिनी बैंक में ग्राहक 500 से 10,000 रुपये तक अपने खाता से निकल सकते है। यहाँ खाता बैलेंस की जानकारी भी प्राप्त किया जा सकता है। इस मिनी बैंक में खाता खुलवाने वाले ग्राहक को एक अलग तरह का पासबुक दिया जाता है। यह पासबुक मात्र एक पृष्ठ का ही होता है। जिसके ऊपर ग्राहक नाम, खता और अन्य जानकारी लिखा हुआ होता है। इस पासबुक के माध्यम से खाताधारक आसानी से पैसा जमा, निकाशी और बैंक से सम्बंधित कार्य कर सकते है।

इन्हे भी पढ़ें:- UCO Bank CSP Apply 2022

Punjab National Bank कियोस्क बैंक कैसे काम करता है?

PNB CSP Apply Online: बैंक के बिना PNB Kiosk Banking का संचालन नहीं किया जा सकता है। PNB Customer Services Point या PNB ग्राहक सेवा केंद्र पर ग्राहकों का Zero Balance Bank Account खोलना होता है। इस प्रक्रिया के लिए व्यक्ति का फिंगरप्रिंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य दस्तावेज Bank को वेरीफिकेशन करने के लिए भेजना होता है। 

जब वेरीफिकेशन करने के बाद Bank द्वारा ग्राहक के Account को अप्रूवल मिल जाता है जिसके बाद ही Kiosk पॉइंट पर दी जाने वाली सुविधाएं प्रदान किया जाता है। PNB ग्राहक सेवा केंद्र पर कोई भी व्यक्ति एक निर्धारित सीमा तक ही लेनदेन कर सकता है।

PNB Grahak Sewa Kendra पर एक दिन में अधिकतम पैसे जमा करने की सीमा 50,000 रुपये की गई है।

एक दिन में अधिकतम पैसे निकालने की सीमा 10,000 रुपये की गई है।

इन्हे भी पढ़ें:- PNB CSP Apply Online

PNB Kiosk Bank का उद्देश्य (Purpose of PNB Kiosk) 

PNB CSP Apply Online 2023: PNB Kiosk Bank का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को अच्छा और सरल बैंकिंग सेवाएं देना है। PNB CSP के माध्यम से ग्रामीण इलाको में भी बड़े ही सरलता से बैंक की सेवा दिया जा सकता है। बैंक से जुडी हुई कोई दिक्कत भी होता है तो वही उसका हल निकल जाता है।

लोगो को दूर PNB Bank के ब्रांच में जाने की परेशानी नहीं होती। ग्रामीण इलाको के लोग अपने नजदीक में ही PNB BC से ही काम को कर लेते है।  

PNB कियोस्क बैंक पर दी जाने वाली सुविधाएं

PNB CSP Apply Online 2023: बहुत सारे लोगों के मन में ये बातें आती है कि पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर कौन कौन सी सुविधाएं दी जाती है। तो आपको बता दे पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र पर बैंक से जुड़ी हुई बहुत सी सुविधाएं दी जाती है। जिन में से कुछ इस प्रकार है।

  • ग्राहकों का बैंक खाता खोलना
  • ग्राहकों का Recurring Deposit (RD) करना
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर को ग्राहकों के खाता से जोड़ना
  • ग्राहक के खाते से पैसे निकालना
  • खाताधारक के खाते में पैसे जमा करना
  • ग्राहकों को ATM (एटीएम) कार्ड प्रोवाइड करना
  • ग्राहक के पैसे को ग्राहक द्वारा दी गई बैंक खाते में ट्रांसफर करना
  • इस मिनी बैंक के ग्राहक का RD-FD खाता खोलना
  • ग्राहकों को इंश्योरेंस सेवाएं प्रदान करना।

इन्हे भी पढ़ें:- CSC ICICI Bank BC Registration

PNB kiosk banking के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents for Punjab National Bank kiosk banking)

  • पैन कार्ड होना चाहिये   
  • आवेदक का दो कलर पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का का आधार कार्ड होना अनिवार्य है
  • ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यक है
  • बिजली का बिल आवश्यक है
  • राशन कार्ड आवश्यक है
  • आवेदक का आवासीय प्रमाणपत्र
  • दुकान के पते का प्रमाण पत्र जहाँ आप Kiosk Banking खोलना चाहते हैं

PNB Kiosk Bank के लिए आवश्यक डिवाइस

  • विंडोज लैपटॉप या डेस्कटॉप (जिसमे विंडोज 7 OS इनस्टॉल किया गया हो)
  • कलर प्रिंटर
  • स्कैनर
  • फिंगर प्रिंट डिवाइस
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • महत्वपूर्ण दस्तावेजों और कैश के लिए सुरक्षित लॉकर
  • ग्राहकों के लिए फर्नीचर (टेबल, कुर्शी)

Punjab National Bank Kiosk Banking आवेदन के नियम एवं शर्ते

PNB CSP Apply Online: PNB कियोस्क बैंकिंग Point खोलने के लिए कुछ नियम एवं शर्ते है। आवेदक को इन  नियम एवं शर्तो को मानना होगा तभी आप को यह पॉइंट मिलेगा।

  • Punjab National Bank के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति उसी जगह का स्थानीय निवासी होना चाहिए जहाँ वह Kiosk Bank खोलना चाहता है।
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति का 12th या 10th पास होना आवश्यक है।
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति की उम्र सीमा मिनिमम 18 वर्ष तय की गई है।
  • आवेदक के पास कंप्यूटर शिक्षा का ज्ञान होना आवश्यक है। इसके प्रमाण के लिए सर्टिफिकेट होना चाहिये।
  • भारत का कोई भी नागरिक PNB Customer Services Point के लिए आवेदन कर सकता है परन्तु रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी, रिटायर्ड सैन्य कर्मी को प्राथमिकता दी जाती है।
  • PNB BC Point खोलने के लिए ऑफिस में 100 से 150 square Feet के बीच का स्पेस कम से कम होना जरूरी है।

इन्हे भी पढ़ें:- CSC HDFC Bank CSP Registration

PNB Kiosk Banking के लाभ

Punjab National Bank CSP Center के लाभ है जिनमे से कुछ इस प्रकार है।

  • बैंक में जाना नहीं पड़ता है तथा लम्बी लम्बी लाइनों से छुटकारा मिल जाता है।
  • PNB Kiosk  से आप आधार कार्ड के द्वारा पैसे अपने खाते से  निकाल सकते है। 
  • Withdrawal फार्म भरने की आवशक्ता नहीं होता है।
  • PNB Kiosk Banking से जुड़े हुए ग्राहकों के समय का भी बचत होता है।  
  • बैंक से जुड़ा हुआ काम बड़ी आसानी से और जल्दी हो जाता है।
  • ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से रोजगार का सृजन भी होता है।
  • kiosk banking के माध्यम से व्यक्ति इनकम भी  कर पाते हैं।

PNB Kiosk Bank से कमाई कैसे होती है?

PNB Kiosk Bank के द्वारा होने वाले इनकम से फिक्स कमाई नहीं होता है। हर तरह के काम करने पर अलग-अलग तरह का कमीशन दिया जाता है। Account Opening, Money Transfer, Loan, Insurance इन सभी Service पे डिफरेंट अमाउंट का Commission प्रदान किया जाता है।

विभिन्न काम के लिए पैसे भी अलग अलग दिया जाता है। इन सभी काम से मिलने वाले कमीशन से ही PNB BC Agent/PNB CSP Agent की कमाई होती है।

इन्हे भी पढ़ें:- Central Bank of India CSP कैसे खोले

PNB Kiosk Bank Salary 

PNB  Bank Mitra को Salary के तौर पर कुछ भी नहीं दिया जाता है। PNB BC Agenको हर सेवा के लिए कमीशन दिया जाता है। सेवाओं पर मिलने वाले इस इनकम से ही PNB CSP Agent की कमाई होती है। 

अकाउंट खोलने पर, पैसा निकालने एवं जमा करने, बीमा करने, आधार से बैंक खाता जोड़ने सभी कार्यो को करने के लिए अलग अलग पैसा दिया जाता है। अगर आप ग्राहक का सेविंग अकाउंट खोलते हैं तो आपको 10 रुपये दिए जायेंगे। ट्रांजेक्शन करने पर प्रत्येक ट्रांजेक्शन 0.5% प्रतिशत कमीशन प्रदान किया जाता है। ग्राहक को लोन देने पर बैंक आपको लगभग 10% प्रतिशत तक कमीशन देता है । यह भी लोन के प्रकार पर निर्भर करता है ।

PNB kiosk के लिए आवेदन कैसे करे? (PNB कियोस्क बैंक कैसे खोले, PNB BC Agent के लिए आवेदन)

PNB bank bc kaise le: अगर आप PNB Kiosk Banking लेने के लिए इच्छुक है तो आप (PNB ka mini branch kaise le) ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इन्हे भी पढ़ें:- Bank of India Kiosk Registration

PNB कियोस्क के लिए आवेदन कैसे करे?

इसके लिए आपको ब्रांच के मैनेजर से मिलकर उनको अपनी पूरी बात को बताना एवं समझाना होगा। अगर वो आपके बात से इम्प्रेस हो गए तो वो आपको आगे की प्रक्रिया समझा देंगे। और PNB kiosk registration प्रोसेस को फॉलो कर के आप ग्राहक सेवा केंद्र ले सकते हैं।

PNB CSP Registration Online

PNB CSP Apply Online: PNB ग्राहक सेवा केंद्र के लिए आप PNB kiosk Banking Online Registration भी कर सकते है। बहुत ऐसी कंपनी है जो PNB Grahak Sewa Kendra प्रदान करते है। आप उन से भी कांटेक्ट कर के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। पर ध्यान रहे बहुत सारे फर्जी कंपनी भी है जो धोखा धरी करते है। वे PNB BC Point देने के नाम पर पैसे मांगते है और रुपये लेने के बाद Punjab National Bank BC Point भी नहीं मिलता है। इस तरह के कंपनियों से सावधान रहने की जरूरत है। कुछ सही कंपनियों का लिंक नीचे दिया गया है वहाँ से आप Punjab National Bank BC Point के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

इन्हे भी पढ़ें:- Bank of Baroda CSP Apply

PNB BC agent commission list

Punjab National Bank BC Agent commission list: अगर आप PNB BC Agent Commission के बारे में जानना चाहते है कि किस काम के लिए कितना पैसा दिया जाता है तो निचे आप PNB BC Agent Commission Chart देख सकते है। इस में PNB CSP Agent Commission के बारे में जानकारी दी गई है।

PNB BC Commission Chart:
सुविधाPunjab National Bank BC Commission
खाता खोलने10 Rs.
Recurring Deposit (RD)5 Rs.
Fixed Deposits (FD)5 Rs.
PMJJY30 Rs.  (Every Year)
PMSBY1 Rs.  (Every Year)
APY50 Rs. One time
Rural Incentive/ Fixed Incentive3500 Rs.
Withdrawal, Deposit.004 to 50 Max (से ऊपर के ट्रांजेक्शन पर)
IMPS22 से 87 रुपये (10 हजार तक) 87 से 109 रुपये (10 हजार से 25 हजार तक)
Foreign transfer (कस्टमर को चार्जेज जो लगता है)87 रुपये (10 हजार तक) 110 रुपये (10 हजार से 15 हजार तक) 130 रुपये (15 हजार से 20 हजार तक) 152 रुपये (20 हजार से 25 हजार तक)

इन्हे भी पढ़ें:- CSC Axis Bank BC Registration

Company Provides PNB CSP?

PNB CSP Provider Company List:

Kiosk Provider (CSP Provider Company List)Link
MY OXIGEN MYOXIGEN
KIOSK BANK KioskBank
ALANKIT ALANKIT
DIGITAL INDIA CSP D I CSP
BANK MITRA B Mitra
SAMAR INFO TECH SAMARINFOTECH
AISECT AISECT
PAY POINT INDIA PAYPoint
VAKRANGEE LIMITED VAKRANGEE
Sanjivani Vikas FoundationSanjivanivf org
CSC E GovernanceE Governance

PNB Kiosk Helpline Number

Toll Free No. 1800 180 2222, 1800 103 2222

Tolled No. 0120-2490000

Landline: 011-28044907

Email: care[at]pnb[dot]co[dot]in 

PNB BC Login Portal

PNB BC Agent Login: आप जिस कंपनी से पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र लेते है आपको उसी के पोर्टल से लॉगिन (PNB CSP Login) होना होगा। अगर आप संजीविनी से अपना कीओस्क लिए है तो आपको इसी कंपनी के पोर्टल  से लॉगिन होना होगा।

PNB Kiosk Near Me

अगर आप अपने नजदीक का PNB Kiosk देखना चाहते है तो आपको गूगल पर PNB Kiosk Near Me या PNB CSP Near Me सर्च करना होगा। या आप PNB Business Correspondents agents के ऊपर क्लिक करे के PNB Kiosk List देख सकते है।

इन्हे भी पढ़ें:- Grahak Seva Kendra CSP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Conclusion of Article

PNB kiosk kaise le | PNB कियोस्क बैंक कैसे खोले | PNB BC Agent इन तमाम बातो को पढ़ा।
PNB कियोस्क बैंकिंग क्या होती है?, PNB कियोस्क बैंक कैसे काम करता है को भी रीड किया।
PNB कियोस्क बैंक पर दी जाने वाली सुविधाएं, आवश्यक दस्तावेज, डिवाइस, नियम एवं शर्तो के बारे में भी समझा।
इसके लाभ, कमाई कैसे होती, PNB kiosk kaise le लिए आवेदन कैसे करे को जाना।
PNB BC agent commission list, PNB CSP Provider Company list भी देखा।
मुझे पूरा उम्मीद है कि आपको मेरा यह ब्लॉग काफी अच्छा लगा होगा।
आपके सारे डाउट्स क्लियर हो गया होगा अगर कोई क्वेश्चन (Question) है तो अवश्य पूछे।

इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर करे। हमारे सोशल मीडिया पेज को लाइक आवश्य करे।

Frequently Asked Questions (FAQ)

PNB Kiosk Helpline Number क्या है? 

Toll Free No. 1800 180 2222, 1800 103 2222
Tolled No. 0120-2490000
Landline: 011-28044907

PNB Kiosk Toll Free Number क्या है? 

Toll Free No. 1800 180 2222, 1800 103 2222
Tolled No. 0120-2490000
Landline: 011-28044907

PNB (पंजाब नेशनल बैंक) कियोस्क बैंक कैसे खोले?

PNB कियोस्क बैंकिंग खोलने के लिए आप मेरे पूरे ब्लॉग को पढ़े।

PNB Kiosk Bank से कमाई कैसे होती है?

कई तरीकों से कमाई होती है। अधिक जानकारी के लिए आप मेरे पूरे ब्लॉग को पढ़े।

पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने में कितना पैसा लगता है?

पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने में कोई पैसा नहीं लगता है। जो पैसा लगता है शॉप को सेटअप करने में। केंद्र पर लेनदेन करने के लिए लगभग 1 से 1.5 लाख रुपये तक लग सकता है।

इन्हे भी पढ़ें:- Dakshin bihar graameen baink CSP (Apply Online)

इन्हे भी पढ़ें:- Union Bank CSP Apply

इन्हे भी पढ़ें:- Airtel payment Bank CSP Registration

इन्हे भी पढ़ें:- Paytm BC Agent Registration

इन्हे भी पढ़ें:- India Post Payment Bank CSP Registration

इन्हे भी पढ़ें:- Fino Payment Bank CSP Apply

इन्हे भी पढ़ें:- NSDL Payment Bank CSP कैसे खोले

इन्हे भी पढ़ें:- Jio Payment Bank CSP Registration

Leave a Comment