Dakshin bihar graameen baink CSP (Apply Online), [2023]

Dakshin bihar graameen baink CSP (Apply Online) | Dakshin bihar graameen baink CSP | South Bihar Gramin Bank CSP | DBGB CSP | South Bihar Gramin Bank CSP registration | दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक (ग्राहक सेवा केन्द्र) | South Bihar Gramin Bank Mitra | South Bihar Gramin Bank mini bank | South Bihar Gramin Bank grahak sewa Kendra kaise le | dakshin bihar graameen baink CSP | dakshin bihar graameen baink CSP apply online

Dakshin bihar graameen baink CSP (Apply Online), [2022]

Table of Contents

Dakshin bihar graameen baink CSP (Apply Online)

Dakshin bihar graameen baink CSP (Apply Online): मित्रो क्या आप भी दक्षिण बिहार के वासी है? आपको नहीं अपने क्षेत्र में रोजगार या व्यापार का तलाश है। अगर है तो आज आपका यह तलाश पूरा हो जायेगा। अब हम आपको दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक CSP (south bihar gramin bank csp) के बारे में बताने जा रहे है।

बिहार के ग्रामीण इलाको के लोग जैसे बैंक से अपने आप को जोड़ने लगे है उससे ग्रामीण इलाको के बैंको में भीड़ बढ़ने लगा है। लोग बैंको से लोन ले रहे है, खाता खुलवाना और भी अलग अलग तरह की सुविधा प्राप्त करने लगे है। इन सभी कारणों से दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक पर काम का दवाब काफी तेजी से बढ़ने लगा है। इन सभी कारणों को देखते हुए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक (dakshin bihar graameen baink) ग्राहक सेवा केंद्र प्रदान करने का निर्णय लिया है।

अगर आप भी दक्षिण बिहार के नागरिक है तो आपके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का Customer Service Point हासिल कर आप भी अपने गाँव या क़स्बा में अपना खुद का बिज़नेस आरम्भ कर सकते है। इस व्यापार के माध्यम से पैसे भी कमा सकते हैं।

इन्हे भी पढ़ें:- SBI CSP Registration 2022

इस आर्टिकल के द्वारा आज आपको दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ग्राहक सेवा केंद्र  पूरी जानकारी देंगे। इस जानकारी देने का मुख्य उद्देश्य आपको इस रोजगार को समझाना है ताकि आप इस से जुड़ सके और कर पाए।

इन्हे भी पढ़ें:- CSC ICICI Bank BC Registration

Dakshin bihar graameen baink CSP Highlights

आर्टिकल का नामDakshin Bihar Graameen Baink CSP (Apply Online)
सेवा का नामDakshin Bihar Graameen Baink CSP
उद्देश्यछोटे छोटे गाँव में बैंकिंग सेवा प्रदान करना और लोगों को बैंकिंग सिस्टम में जोड़ना
अप्लाई  Online & Offline
Uttar Bihar Gramin Bank Website              SBGB

इन्हे भी पढ़ें:- एयरटेल पेमेंट बैंक का सीएसपी कैसे ले?

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक (ग्राहक सेवा केन्द्र)

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक (south bihar gramin bank)

Dakshin bihar graameen baink CSP Apply Online: 21 नवंबर 2018  को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की स्थापना हुई थी। मध्य बिहार ग्रामीण बैंक और बिहार ग्रामीण बैंक को विलय कर के south bihar gramin bank को स्थापित किया गया था। यह बिहार के प्रमुख ग्रामीण बैंको में दक्षिण बिहार ग्रामीण का भी नाम है। इस बैंक का मुख्यालय बिहार की राजधानी पटना में स्थित है। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का स्पोंसर पंजाब नेशनल बैंक है।

dakshin bihar graameen baink की बिहार के 20 जिलों में लगभग 1078 शाखाएं है। इसके अंतर्गत 4330 कर्मचारी काम करते हैं।

इन्हे भी पढ़ें:- UCO Bank CSP Apply 2022

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ग्राहक सेवा केंद्र क्या है? (south bihar gramin bank  CSP)

Dakshin bihar graameen baink CSP (Apply Online): अन्य बैंको की तरह दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक भी अपना सेवा केंद्र की सुविधा प्रदान करती है। south bihar gramin bank  CSP लेने के लिए आपके पास कम से कम 100 – 150 स्क्वायर फ़ीट जगह वाला एक स्थाई काउंटर या शॉप होना चाहिए जहाँ से ग्राहक को सेवा दिया जा सके। ग्रामीण इलाको में ग्राहक सेवा केंद्र को mini bank के नाम से  भी जाना जाता है।

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ग्राहक सेवा कैसे काम करता है? (south bihar gramin bank CSP work)

इन्हे भी पढ़ें:- एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने?

south bihar gramin bank मिनी बैंक कैसे काम करता है?

इस तरह के बैंक के CSP के संचालन में बैंक का योगदान काफी महत्वपूर्ण होता है। कई सारे काम बैंक के परमिशन के बगैर नहीं किया जा सकता (लोन, खाता आदि) है। जितने भी कार्य है पैसे को भेजना, डिपोजिट, बैलेंस चेक इत्यादी इसमें बैंक का परमिशन जरूरी होता है।

इन्हे भी पढ़ें:- एयरटेल रिटेलर कैसे बने?

South Bihar Gramin Bank Kiosk Point खोलने के लिए नियम एवं शर्ते

South Bihar Gramin Bank Kiosk Point खोलने के लिए कुछ नियम एवं शर्ते है। एप्लिकेंट को ये  नियम एवं शर्तो को मानना जरूरी है।

  • South Bihar Gramin Bank Kiosk Point हेतु आवेदन करने वाला व्यक्ति उसी क्षेत्र का स्थानीय वासी होना चाहिए जिस जगह South Bihar Gramin Bank csp शुरू करना चाहता है।
  • बैंक ब्रांच से csp center की अधिकतम दुरी 15 किमी होना जरूरी है।
  • आवेदक 10th या 12th का परीक्षा पास होना चाहिये है।
  • आवेदक कम से कम 18 वर्ष या फिर उससे अधिक उम्र का हो।
  • आवेदन करने वाला परसन को कंप्यूटर का सामान्य जानकारी होना महत्वपूर्ण है ताकि काम कर पाए।
  • कोई भी नागरिक (बिहार राज्य  का) South Bihar Gramin Bank Customer Services Point लेने हेतु अप्लाई कर सकता है।
  • SBGB Kiosk Point शुरू  के लिए आपके पास मिनिमम 100 से 150 sqft जगह का होना आवश्यक है।

इन्हे भी पढ़ें:- Bihar Ration Card Online Apply 2022

SBGB कियोस्क बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधायें (SBGB Kiosk Bank facilities)

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बीसी पॉइंट पर कई तरह की सुविधायें प्रदान की जाती है। इन सुविधाओं में से कुछ का इस प्रकार है।

  • ग्राहकों के खाता को खोलना
  • मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और पैन कार्ड को बैंक खाता से जोड़ना (लिंक करना)
  • ग्राहक के खाते से पैसे की निकाशी कर कस्टमर को देना
  • खाताधारी के खाते में पैसे डिपाजिट करना
  • खाता में मौजूद बैलेंस की जानकारी को देना
  • खाताधारी को ATM Card (एटीएम कार्ड) देना
  • खाताधारक को पासबुक प्रिंट कर के देना 
  • खाताधारी के मनी ट्रांसफर करना जहाँ वह भेजना चाहता है

South Bihar Gramin Bank CSP Center के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents for South Bihar Gramin Bank CSP Center)

  • पैन कार्ड  
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का दो पासपोर्ट साइज फोटो (कलर)
  • एप्लिकेंट के पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है
  • बिजली बिल की कॉपी जरूरी है
  • राशन कार्ड का होना आवश्यक है
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आवास प्रमाणपत्र होना चाहिये
  • आवेदक का पुलिस वेरीफिकेशन सर्टीफिकेटे (कैरेक्टर प्रमाणपत्र)

SBGB Grahak Sewa Kendra के लिए आवश्यक डिवाइस

  • लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप (जिसमे विंडोज OS डला हुआ हो)
  • प्रिंटर (कलर या ब्लैक एंड वाइट)
  • स्कैनर (Scanner)
  • फिंगर प्रिंट Device
  • इंटरनेट कनेक्टिविटी

इन्हे भी पढ़ें:- PNB CSP Apply Online

SBGB Kiosk Banking के लाभ (SBGB Kiosk Banking labh)

SBGB Customer Service Point के काफी सारे लाभ है जिनमे से कुछ फायदे निम्न प्रकार के है।

  • बैंक का ब्रांच यदि दुरी पर स्थित हो तो दूर जाने की झंझट से छुटकारा मिल जाता  हैं ।
  • ब्रांच में जुटने वाले भीड़ भार से बच जाते हैं ।
  • काम जल्दी और आराम से हो जाता है।
  • SBGB Customer Service Point के द्वारा रोजगार का सृजन होता है और अवसर मिलता है।
  • SBGB CSP के जरिये से जरूरत मंदो को पैसे कमाने का अवसर भी मिलता हैं।

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक सीएसपी से कमाई कैसे होती है? (south bihar gramin bank csp se kamai kaise hoti hai)

Dakshin bihar graameen baink CSP: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक अपने south bihar gramin bank Bank Mitra (south bihar gramin bank bc agent) को किसी भी प्रकार से फिक्स्ड पैसे और वेतन(Salery)  नहीं देता है। बैंक मित्रो को हर प्रकार के वर्क हेतु अलग अलग प्रकार का कमीशन दिया जाता है। इन कमीशन से उनका इनकम जेनरेट होता है। SBGB CSP प्रत्येक महीने में 25 से 30 हजार रुपये तक की कमाई कर पाते हैं। इनकम वर्क कितना हुआ है उस पर निर्भर है। अधिक काम पर ज्यादा कमाई कम काम पर कम कमाई।

इन्हे भी पढ़ें:- CSC ICICI Bank BC Registration

South Bihar Gramin Bank CSP लेने में कितना पैसा लगेगा?

Dakshin bihar graameen baink CSP Apply (Dakshin bihar graameen baink CSP ApplyOnline): South Bihar Gramin Bank CSP लेने में कोई पैसा नहीं लगता। आपका इंवेस्टमे जो होगा शॉप सेटअप, वर्किंग कैपिटल, गुड्स खरीदने में। बैंक या South Bihar Gramin Bank CSP provider company किसी तरह का चार्ज नहीं करती।

South Bihar Gramin Bank कियोस्क बैंकिंग खोलने के लिए आवेदन कैसे करे? (South Bihar Gramin Bank CSP Apply)

यदि आप SBGB Kiosk Banking खोलना चाहते है तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन (Online/Offline) दो तरीके अपना कर आवेदन कर सकते हैं।

South Bihar Gramin Bank CSP Apply Offline: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक सीएसपी रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन करने के लिए आपको नजदीकी दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ब्रांच जाकर वहाँ के ब्रांच मैनेजर से मुलाकात करना होगा। BM को अपना पूरा प्लान मैप बताये और अपने बातो को उनको अच्छे से समझाए। इसके बाद जो डाक्यूमेंट्स मैनेजर बताएँगे उसे उनको दिखाए। जब Branch Manager आपसे संतुष्ट हो जायेंगे तब आगे क्या करना है आपको बताएँगे।

South Bihar Gramin Bank CSP Apply Online: South Bihar Gramin Bank CSP Registration Online माध्यम से भी आप दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक सीएसपी ले सकते हैं।

बहुत सी ऐसे प्राइवेट कम्पनी है जो SBGB Grahak Sewa Kendra के लिए आवेदन लेते है। आप उन कंपनियों से संपर्क कर उनके द्वारा भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। परन्तु कुछ फर्जी  कंपनियों से आपको बचना होगा वे आपसे धोखा कर सकते है। आपके पैसे को ले कर भाग सकते है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में कोई पैसा नहीं लगता है।

इन्हे भी पढ़ें:- CSC HDFC Bank CSP Registration

Dakshin bihar graameen baink CSP (Highlights)

sms balance checkSms write “BAL” send to “18001807777”
customer Care Center/tool free number18001807777
Complaint/ComplaintComplaint
DBGB Official WebsiteDBGB Website
Article NameDakshin bihar graameen baink CSP (Apply Online)
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक appDBGB mBanking app
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक Listदक्षिण बिहार ग्रामीण Branches
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक IFSC codeIFSC code PUNB0MBGB06
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का टोल फ्री नंबरtool free number: 1801 807 777
दक्षिण बिहार बैंक बैलेंस चेकBalabce check 1801 807 777

इन्हे भी पढ़ें:- Central Bank of India CSP कैसे खोले

Conclusion of Article

मित्रो इस आर्टिकल (Dakshin bihar graameen baink CSP Apply) में हमने जाना दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ग्राहक सेवा केंद्र क्या है। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ग्राहक सेवा कैसे काम करता है? , South Bihar Gramin Bank Kiosk Point खोलने के लिए नियम एवं शर्ते। SBGB Kiosk Bank facilities को जाना। South Bihar Gramin Bank CSP Center के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है। आवश्यक डिवाइस , SBGB Kiosk Banking के लाभ, south bihar gramin bank csp se kamai kaise hoti hai। South Bihar Gramin Bank CSP Apply Online और South Bihar Gramin Bank CSP Apply Offline।

अगर कुछ छूट गया हो तो कमेंट में जरूर बताये हम उसका हल करने की कोशिश करेंगे। साथ ही कोई सवाल हो या सलाह हो तो उसको भी जरूर आप हमें बताये।

Please Visit Our Social Media Pages To Share & Like

FacebookNise Computer
PinterestNise Computers

Frequently Asked Questions (FAQ)

SMS के द्वारा दक्षिण बिहार बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

ग्राहक SMS के माध्यम से account balance  चेक कर सकते है। SMS  balance  check करने के लिए BAL लिख कर tool free number 1801 807 777 पर SMS करना होगा।

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का पैसा कैसे चेक करें?

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का पैसा tool free number 1801 807 777 पर SMS करके चेक कर सकते है।

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक

1801 807 777 दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने का टोल फ्री नंबर है।

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने का टोल फ्री नंबर है।

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का टोल फ्री नंबर (tool free number) 1801 807 777 है।

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक IFSC code

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक IFSC code PUNB0MBGB06 है।

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक List

दक्षिण बिहार ग्रामीण Branches (View Branch List)

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक app

DBGB mBanking app  

इन्हे भी पढ़ें:- Bank of India Kiosk Registration

इन्हे भी पढ़ें:- Bank of Baroda CSP Apply

इन्हे भी पढ़ें:- CSC Axis Bank BC Registration

इन्हे भी पढ़ें:- UCO Bank CSP Apply 2022

इन्हे भी पढ़ें:- Grahak Seva Kendra CSP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इन्हे भी पढ़ें:- Dakshin bihar graameen baink CSP (Apply Online)

इन्हे भी पढ़ें:- Union Bank CSP Apply

Leave a Comment