UCO Bank CSP Apply 2022: UCO Bank CSP कैसे ले?

UCO Bank CSP Apply 2022: UCO Bank CSP कैसे ले? | UCO Bank CSP Apply | UCO Bank CSP Registration | UCO Bank CSP Online Registration | UCO Bank BC Apply | UCO Bank CSP Apply Online | UCO Bank New CSP Apply Online | UCO Bank BC Registration | UCO Bank BC Online Registration | UCO Bank CSP Application | UCO Bank CSP Kaise le | UCO Bank ka CSP Kaise le | UCO Bank BC Kaise le | UCO Bank BC list | UCO Bank CSP list | UCO Bank BC Agent | UCO Bank CSP Near Me

UCO Bank CSP Apply 2022: UCO Bank CSP कैसे ले?

UCO Bank CSP Apply 2022(UCO Bank CSP कैसे ले?):आज आप देखते होंगे की लोग ग्राहक सेवा केंद्र पर अपने बैंकिंग से सम्बंधित कार्य करने लगे है। इसका प्रमुख कारण यह है कि यहाँ काम आसानी से बिना देरी और बिना किसी भी परेशानी के हो जाता है। लोगो को अधिक दूर बैंक नहीं जाना होता है। लोगो को लम्बी लाइन में भी नहीं लगना होता है। सारे कार्य डिजिटली हो जाता है। आधार कार्ड के माध्यम से ही पैसा निकल जाता है।

यूको बैंक एक भरोसेमंद बैंक है। इसका ग्राहक सेवा केंद्र लेना आपके लिए फायदे का सौदा रहेगा। लोग आज के समय में ऐसे ही विश्वसनिए बैंक के सीएसपी सेण्टर पर जाना ही पसंद करते है। ऐसा इसलिए कि कई लोगो के साथ धोखा धरी हो गया है। UCO Bank CSP (UCO Bank CSP Apply 2022) ले कर आप अपना कमाई भी कर सकते है।

UCO Bank अपना ग्राहक सेवा केंद्र ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में प्रदान कर रही है। ऐसे में यदि आप UCO Bank CSP ले कर UCO Bank BC Agent बनना चाहते है।अपनी इनकम करना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से रीड करे। 

इस आर्टिकल में आपको UCO Bank CSP Apply (UCO Bank CSP Registration) के बारे में बताएँगे। यूको बैंक सीएसपी कैसे ले, UCO Bank CSP Salary, UCO Bank CSP Commission आदि बाते जानेंगे।

इन्हे भी पढ़ें:- एयरटेल पेमेंट बैंक का सीएसपी कैसे ले?

यूको बैंक ग्राहक सेवा केंद्र क्या है?

UCO Bank CSP Apply 2022

UCO Bank CSP Apply 2022:देश के प्रमुख बैंको में इस बैंक का नाम भी काफी पॉपुलर है, तथा ग्राहक भी काफी सारे है। मौजूदा समय में देश भर में मात्र 9000 ही ग्राहक सेवा केंद्र है। अगर आप भी इस बैंक का CSP Poing लेना और अपना खुद का व्यापार शुरू करना चाहते है तो यह आपके लिए एक गोल्डन चांस है।

बैंक के ग्राहक अधिक होने के कारण आपको कमाई भी अधिक प्राप्त होगी। UCO Bank kiosk kaise le जानने के लिए पूरा ब्लॉग ध्यानपूर्वक रीड कीजिये और साझा किए गय जानकारी को फॉलो कीजिये।

दूसरे बैंक के सीएसपी की ही तरह आप इस बैंक में Saving Account और Current Account,Open कर सकते है। Money Transfer (Domestic, International), AEPS (Aadhaar Enabled Payment System) कर सकते है। Shubh Saving Account, Cash at Point of Sales कर सकते है। Bill Payment, Mobile Recharge, DTH Recharge, Micro ATM, Health एंड Motor Insurance सुविधाये प्रदान करती है।  

UCO Bank CSP Apply: UCO Bank भारत के प्रमुख बैंक में से एक है इस बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 65.19 प्रतिशत है। अगर आप ऐसे बैंक से मिल कर काम करना चाहते है तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है।

यूको बैंक सीएसपी दे कर अपना बैंकिंग सर्विस के नेटवर्क को मजबूत करने के साथ भारत में ग्रामीण इलाको में बैंकिंग सर्विस को लोगो तक पंहुचा रही है।

इन्हे भी पढ़ें:- SBI CSP Registration 2022

UCO Bank CSP Apply Highlight

आर्टिकल का नामUCO Bank CSP Apply 2022: UCO Bank CSP कैसे ले?
सर्विस का नामUCO Bank CSP
आवेदन की प्रक्रियाOnline (ऑनलाइन)
योजना के लाभार्थीदेश के नागरिक
योजना का उद्देश्यग्रामीण नागरिकों (Rural Citizens) को बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करना
योजना का लाभग्रामीण ग्राहकों (Rural Customers) को बैंकिंग सेवाओं का लाभ प्रदान करना

यूको बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए पात्रता (Eligibility for UCO Bank Customer Service Point)UCO Bank CSP खोलने हेतु बैंक के द्वारा कुछ पात्रता निर्धारित किया गया है। उन eligibility criteria को आप पूरा करेंगे तभी आपके द्वारा दिए गए UCO Bank CSP kaise le आवेदन को स्वीकृत किया जायेगा।

इन्हे भी पढ़ें:- एयरटेल रिटेलर कैसे बने?

यूको बैंक ग्राहक सेवा केंद्र क्या है?

What is UCO Bank CSP

UCO Bank CSP Apply: UCO Bank Customer Service Point (UCO Bank Grahak Seva Kendra) दूसरे मिनी बैंक या ग्राहक सेवा केंद्र के जैसा ही होता है। UCO Bank BC से जुड़े हुए ग्राहक को UCO Bank CSP की कई सेवाएं दिए जाते है। UCO Bank Mitra उस सीएसपी पॉइंट के माध्यम से एक बैंकर के रूप में UCO CSP के सभी सेवाओं को प्रदान करते हैं।

UCO Kiosk Banking एक छोटा सा एक स्थाई दुकान या स्थान होता है। यूको बैंक मित्र इस पॉइंट से ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं देते है। इस तरह के बैंकिंग पॉइंट से ग्राहक आसानी से सेवाएं जैसे पैसा निकलना, जमा करा आदि कर पाते है। 

UCO Bank CSP Center से ग्राहक न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 10 हजार रुपये तक निकाल पाएंगे। मोबाइल लिंक खाता से करा सकते है। बैलेंस जान सकते है।

ग्रामीण एवं पिछड़े इलाको के लोगों को बैंक से जोड़ने और बैंक की तमाम सेवाओं को दिलाने के लिए यूको बैंक सीएसपी की शुरुआत किया गया। UCO Bank CSP के द्वारा यूको बैंक अपने बैंकिंग जाल को भी मजबूती प्रदान कर रही है।

देश में ऐसे भी पिछड़े जगह जहाँ बैंकिंग सुविधाएं आज के इस नए समय में भी नहीं है उन जगह के लोगो के लिए यूको बैंक सीएसपी (UCO Bank CSP) को स्टार्ट किया गया है। ऐसे जगहों पर ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से ही बैंकिंग की तमाम सेवाएं दिया जाता है। इसके कारण लोगो को ज्यादा दूर बैंक के कार्य के लिए नहीं जाना होता है।

इन्हे भी पढ़ें:- बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2022

यूको बैंक सीएसपी के लिए पात्रता (Eligibility for UCO Bank CSP)

  • आवेदन करने वाला जहाँ UCO Bank BC खोलना चाहते है वहाँ का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • Applicant का उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक शिक्षित व्यक्ति होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले के पास कंप्यूटर शिक्षा का बेसिक ज्ञान एवं अनुभव होनी जरूरी है। इसके वेरिफिकेशन के लिए सर्टिफिकेट होना अत्यंत आवश्यक है।
  • Applicant का IIBF Business Correspondent Exam पास होना आवश्यक है।
  • Applicant के पास पुलिस वेरीफिकेशन प्रमाण पत्र (Police Verification Certificate) होना जरूरी है।
  • यूको बैंक सीएसपी लेने के लिए देश का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है। परन्तु रिटायर्ड शिक्षक, रिटायर्ड सेना के जवान, रिटायर्ड कर्मचारी को अधिक महत्व प्रदान किया जाता है।
  •  यूको बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के लिए आपको कम से कम 10th और 12th पास होना आवश्यक है। 
  • UCO Kiosk Banking या UCO BC Point लेने के लिए आपके पास 100 से 150 स्क्वायर फूट का दुकान, ऑफिस या स्टॉल होना जरूरी है।

इन्हे भी पढ़ें:- PNB CSP Apply Online

UCO Bank CSP के लिए आवश्यक डिवाइस (UCO Bank CSP Required Device)

  • Desktop or Laptop computer (Windows 7 Operating System Pre Installed)
  • Printer Color (प्रिंटर कलर)
  • Scanner (स्कैनर)
  • Fingerprint Reader and Scanner (फिंगर प्रिंट रीडर & स्कैनर)
  • Internet connection (High Speed)
  • Power backup (Inverter, Generator, Electricity Connection)
  • Furniture (Table, Chair, Desk)

इन्हे भी पढ़ें:- UCO Bank CSP Apply 2022

UCO Bank Grahak Seva Kendra खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for UCO Bank CSP)

जब कोई भी व्यक्ति UCO Bank CSP kaise le के लिए आवेदन सबमिट करता है। UCO Bank CSP खोलने के लिए यूको बैंक द्वारा कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स मांगे जाते है। इन दस्तावेजों का होना जरूरी होता है।

UCO Bank CSP (UCO Bank CSP Apply) लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज़ कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का कलर फोटो (2 पासपोर्ट साइज)
  • आवेदक का पैन कार्ड (PAN Card)
  • एप्लिकेंट का निवास प्रमाण पत्र (Applicant’s Resident Certificate)
  • Aadhar Card एप्लिकेंट का (आधार कार्ड)
  • आवेदक का electricity bill (बिजली बिल)
  • आवेदक का राशन कार्ड (Ration card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license)

इन्हे भी पढ़ें:- CSC ICICI Bank BC Registration

यूको बैंक सीएसपी कौन ले सकता है?

Who can apply for UCO Bank BC Point

  • डाक घर (पोस्ट ऑफिस)
  • रिटायर्ड बैंक कर्मचारी
  • सेवानिवृत्त अधिकारी
  • रिटायर्ड आर्मी पर्सन
  • किराना अन्यथा कोई अन्य दुकान के मालिक
  • बीमा कंपनी एजेंट
  • माइक्रोफाइनेंस कंपनी 
  • भारत का कोई भी बेरोजगार एवं कर्मठ व्यक्ति

यूको बैंक ग्राहक सेवा केंद्र में क्या सुविधा दी जाती है (UCO Bank CSP Services)

What facilities are provided in UCO Bank Customer Service Point?

UCO Bank CSP Apply 2022: यूको बैंक सीएसपी में बैंक से सम्बंधित अनेक तरह की सुविधाये UCO Bank BC Agent द्वारा दी जाती है। ग्राहक को किसी भी काम में देरी नहीं होता उनको लाइन में नहीं लगना पड़ता है।

  • ग्राहक का खता खोलना (अकाउंट ओपन)
  • लोगो के बैंक खाता से पैन कार्ड जोड़ना
  • बैंक खाता से आधार कार्ड जोड़ना
  • मोबाइल नंबर बैंक खाता से लिंक करना
  • ग्राहकों के पैसे ग्राहक के अकाउंट में पैसे जमा करना, निकालना, भेजना
  • खाता धारक के अकाउंट से रूपए निकालना
  • ग्राहकों के पैसे ट्रांसफर जहाँ किसी अन्य खता में भेजना जहाँ वह चाहते है  
  • ग्राहक को ATM कार्ड जारी करना  
  • कस्टमर को इंश्योरेंस सेवाएं देना
  • RD – FD खाता खोलना

इन्हे भी पढ़ें:- CSC HDFC Bank CSP Registration

UCO Bank CSP Commission

UCO Bank CSP Commission Chart:

UCO Bank CSP Commission list
SNServicesCommission
1Cash Deposit and Withdrawal0.5% Of Transaction Amount
2OpeningRs. 10
3For Account Being Active for More Than 90 Days After OpeningRs. 10
4Monthly Average Balance ff Rs. 5,000 To Rs. 15,000Rs. 20 – Rs. 60
5RD Account Opening with Rs. 5000 For One YearRs. 10
6FD Account Opening with Rs. 5000 For One YearRs. 10
7PMSBYRs. 1
8PMJJBYRs. 30

UCO Bank CSP से ग्राहक को क्या लाभ होता है

वैसे जगह बैंक या बैंकिंग सेवाएं नहीं मिल पा रहा है वैसे जगहों पर लोगो को इस का फाफी फ़ायदा होता है। लोगो को दूर बैंक ब्रांच में जाना नहीं होता है। लोग काफी सरल तरीके से अपनक बैंकिंग कार्य को निपटा लेते है।

  • UCO Kiosk Banking से ग्राहक के समय का बचत होता है।
  • UCO Bank Kiosk Banking से ग्राहक का समय बचता है। 
  • UCO Bank BC Point से आप आधार कार्ड के द्वारा पैसे अपने खाते से निकाल सकते है।
  • ऐसे बैंकिंग पॉइंट पर Withdrawal फार्म भरने की आवश्यकता नहीं होता है। 
  • UCO Bank BC से लोगो को रोजगार मिलता है।

UCO Bank CSP Earning 

UCO Bank Kiosk Banking मे एजेंट को किसी भी तरह की Salary नही दिया जाता है। उनको हर काम के लिए फिक्स कमीशन प्राप्त होता है। इसी से उनका कमाई हो पता है। खता खोलने पर 10 रुपये का कमीशन प्राप्त होता है। पैसे के ट्रांजेक्शन करने पर उस ट्रांजेक्शन अमाउंट का 0.05 प्रतिशत कमीशन मिलता है। किसी भी व्यक्ति को लोन प्रदान करने पर 8 से10 प्रतिशत तक कमीशन प्राप्त होता है।

UCO Bank CSP Salary    

UCO Bank BC Agent Salary: यूको बैंक अपने सीएसपी को किसी भी तरह का वेतन नहीं देता है। UCO Bank BC Agent Salary के जगह कमीशन के बेसिस पर काम है। यूको बैंक मित्रा अपनी कमाई हर महीने इसी कमीशन से करते है उन्हें सैलेरी (UCO Bank Mitra Salary) नहीं दिया जाता।

इन्हे भी पढ़ें:- Central Bank of India CSP कैसे खोले

UCO Bank CSP Apply:

UCO Bank CSP Registration: यदि आप UCO Bank CSP (UCO Bank BC) खोलना चाहते है तो पहले आप अपने निकट में UCO Bank की शाखा में विजिट करके अपने नजदीक में UCO Bank BC है या नहीं। यदि आपके निकट में UCO Bank BC Point है तो आप ऑनलाइन माध्यम को अपना कर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

UCO Bank CSP Apply Online

UCO Bank New CSP Apply Online: आप UCO Bank CSP Apply Online माध्यम से भी कर सकते है। ऑनलाइन कई सारे UCO Bank CSP Provider Company है जो UCO Bank Grahak Seva Kendra Online Apply करवाते है। परन्तु इन में से कुछ फ्रॉड कंपनी भी है जो लोगो से Grahak Seva Kendra के नाम पर फ्रॉड करते हैं। ऐसे फ्रॉड कंपनी आप से पैसे का भी मांग करेंगे। UCO Bank BC Point लेने का कोई पैसा नहीं लगता है।

इन्हे भी पढ़ें:- Bank of India Kiosk Registration

UCO Bank BC Apply Online करने के लिए आप NICT CSP के साइट पर विजिट करना होगा। (NICT CSP Website पर जाने के लिए लिंक नीचे दिया गया है)

  • यहाँ आप सबसे प्रथम UCO Bank को सेलेक्ट कर ले।
  • आगे अपना पूरा नाम एंटर करे।  (Enter FullName)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Nuber), Email Id (ईमेल आईडी) और Date of Birth (डेट ऑफ़ बर्थ) टाइप किजिये।
  • अपने स्टेट और डिस्ट्रिक्ट को सेलेक्ट करे।

जब पूरा ग्राहक सेवा केंद्र एप्लीकेशन फॉर्म भर जायेगा तो फॉर्म को सबमिट कर दीजिये। Form Submit हो जाने के बाद 4 – 5 दिनों के बाद आपके पास कंपनी से  फ़ोन आएगा। कई बार ये समय अधिक भी लग जाता है।

अगर कंपनी से किसी भी तरह के रेस्पॉन्स नहीं आता है तो आप NICT CSP के साइट पर विजिट कर कांटेक्ट पेज के माध्यम से रिक्वेस्ट भेज सकते है। या फिर कॉल कर के भी कंपनी से सम्पर्क कर सकते है।

Which Company Provides CSP or kiosk Bank

UCO Bank CSP Provider: मार्किट में मौजूद कई ऐसी कम्पनिया है जो CSP Point दिलवाने मे आपकी सहायता कर सकती है। बहुत से ऐसे भी कम्पनिया है जो CSP Point देने/दिलवाने के नाम पर ठगी करती है, ऐसे धोखेबाद से आपको बचना चाहिये। 

नीचे UCO Bank CSP Provider Company List दिया हुआ है। आप उन से संपर्क कर के UCO Bank CSP Apply Online कर सकते है।

Kiosk Provider (CSP Provider Company List)Link
MY OXIGEN MYOXIGEN
KIOSK BANK KioskBank
ALANKIT ALANKIT
DIGITAL INDIA CSP D I CSP
BANK MITRA B Mitra
SAMAR INFO TECH SAMARINFOTECH
AISECT AISECT
PAY POINT INDIA PAYPoint
VAKRANGEE LIMITED VAKRANGEE
Sanjivani Vikas FoundationSanjivanivf org
CSC E GovernanceE Governance
UCO Bank CSP लेने में कितना पैसा लगता है

UCO Bank CSP Investment

UCO Bank CSP Kaise le: यूको बैंक सीएसपी लेने के लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज या पैसा नहीं माँगा जाता है। आपको जो भी पैसा खर्च होगा व्यापार शुरू करने में जो इन्वेस्टमेंट होगा वही। आवश्यक सामान खरीदने, शॉप सेटअप और कार्य में पूँजी लगाने में खर्च होगा।

UCO Bank CSP list (UCO Bank BC list)

यूको बैंक ने देश के अंदर काफी सीएसपी सेंटर खोल रखे है। ये ग्राहक सेवा केंद्र ग्रामीण और शहरी दोनों जगह है।

UCO Bank CSP list देखने के लिए नीचे लिंक दिया हुआ है उस के ऊपर क्लिक करे।

UCO Bank BC list:  BC under PMJDY WP

UCO Bank CSP list:  CSP Details

UCO Bank Helpline

Helpline Number: 

Toll Free Number: 1800 103 0123

Email:

For ATM hotlisting & helpline mail: uco.custcare@ucobank.co.in

Other ATM Queries:  hoatm.calcutta@ucobank.co.in

Conclusion of Article

UCO Bank CSP Apply: आप मेरे इस ब्लॉग UCO Bank CSP Apply (UCO Bank CSP Registration) के माध्यम से आपने यह जाना और समझा कि UCO Bank CSP Kya hai, UCO Bank CSP Kaise le।

इसके अलावा UCO Bank CSP Apply Online (UCO Bank CSP Registration Online)। यूको बैंक ग्राहक सेवा केंद्र लेने और चलाने के लिए आवश्यक पात्रता, सीएसपी सेण्टर लेने के लिए जरूरी दस्तावेज, यूको बैंक सीएसपी कौन खोल सकता।

यूको बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के क्या काम है, UCO Bank CSP Provider Company List इस को भी जाना।

अगर आप कोई सुझाव या सलाह प्रदान करना चाहते है तो कमेंट के माध्यम से जरूर बताये। आपके किसी भी सवाल का जवाब रह गया हो तो आवश्य बताये। हम ने पूरी कोशिश कि है कि कोई भी प्रश्न नहीं छूटे। सभी प्रश्नो के जवाब इस ब्लॉग में हम ने दिया है।

आप हमारे आर्टिकल को अपने Social Media Page पर जरूर शेयर करें। साथ ही हमारे सोशल मीडिया पेज को लाइक अवश्य करें।

Please Visit Our Social Media Pages To Share & Like

FacebookNise Computer
PinterestNise Computers

Frequently Asked Questions (FAQ)

मैं सीएसपी केंद्र के लिए आवेदन कैसे करूं?

UCO Bank New CSP Apply Online: आप UCO Bank CSP Apply Online माध्यम से भी कर सकते है। ऑनलाइन कई सारे UCO Bank CSP Provider Company है जो UCO Bank Grahak Seva Kendra Online Apply करवाते है।

UCO Bank CSP लेने में कितना पैसा लगता है?

यूको बैंक सीएसपी लेने के लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज या पैसा नहीं माँगा जाता है। आपको जो भी पैसा खर्च होगा व्यापार शुरू करने में जो इन्वेस्टमेंट होगा वही। आवश्यक सामान खरीदने, शॉप सेटअप और कार्य में पूँजी लगाने में खर्च होगा।

सीएसपी का फुल फॉर्म क्या है?

CSP का फुल फॉर्म Customer Service Point (ग्राहक सेवा केंद्र) होता है।

मैं यूको कस्टमर केयर से कैसे बात कर सकता हूं?

Helpline Number 1800 103 0123 पर कॉल कर बात कर सकते है।

UCO Bank CSP Near Me

UCO Bank BC Near Me: अगर आप यूको बैंक के नजदीकी सीएसपी सेण्टर देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको CSP Details pdf खोलना होगा। और उसके अंदर आपको अपने नजदीक क सीएसपी मिल जायेगा। सीएसपी डिटेल्स खोलने के लिए  सीएसपी डिटेल्स पीडीएफ पर क्लिक करे।

इन्हे भी पढ़ें:- Bank of Baroda CSP Apply

इन्हे भी पढ़ें:- CSC Axis Bank BC Registration

इन्हे भी पढ़ें:- UCO Bank CSP Apply 2022

इन्हे भी पढ़ें:- Grahak Seva Kendra CSP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इन्हे भी पढ़ें:- Dakshin bihar graameen baink CSP (Apply Online)

इन्हे भी पढ़ें:- Union Bank CSP Apply

Leave a Comment