Airtel payment Bank CSP Registration, एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी कैसे लें?

Airtel payment Bank CSP Registration | एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी कैसे लें? | Airtel Payment Bank CSP | Airtel BC Agent | Airtel Payment Bank CSP Agent | Airtel Payment Bank CSP Commission | Airtel Payment Bank CSP Commission List | Airtel BC Agent Registration | Airtel CSP Registration | Airtel Payment Bank IFSC Code | Airtel Payment Bank BC Airtel payment Bank CSP Online Apply | Airtel payment Bank CSP Apply | Airtel Payments Bank | Airtel Payment Bank CSP Kaise le

Airtel payment Bank CSP Registration, एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी कैसे लें?

Airtel payment Bank CSP Registration (एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी कैसे लें?): दोस्तों हम सब एयरटेल को जानते ही है। यह देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है जिसे भारती एयरटेल लिमिटेड के द्वारा संचालित किया जाता है। इसकी पहचान देश के टेलीकॉम कंपनी के रूप में बहुत बड़ी है। इस कंपनी ने अपनी बैंकिंग सेवाओँ की भी शुरुआत Airtel Payments Bank के नाम से किया है। 

वर्ष 2015 में बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 के तहत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा एयरटेल पेमेंट बैंक को बैंकिंग लाइसेंस प्रदान किया गया। इस सैद्धान्तिक मंजूरी मिलने के बाद एयरटेल ने अपना पेमेंट बैंक की स्थापना किया।

Airtel Payment Bank अपने इस सर्विस Airtel Payment Bank BC को देश के सभी जगह ग्रामीण, क़स्बा, शहरी में अपना बैंकिंग नेटवर्क से लोगो को जोड़ने के लिए तेजी से काम कर रही है। Airtel Payment Bank CSP देश के सभी जगह खोलने का अवसर दे रही है।

यदि आप भी Airtel Payment Bank BC लेकर Airtel BC Agent बनना चाहते है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Airtel Payment Bank BC Agent बनने और Airtel BC Agent Registration का पूरा प्रोसेस बताएँगे।

दोस्तों अगर आप रोजगार की तलाश कर रहे है। आपको अवसर नहीं मिल रहा है। या कोई परेशानी हो रही है। तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसे रोजगार के बारे में बताने जा रहे है। जिस से आप के परेशानी का पूरा समाधान हो जायेगा। और आप खुद का काम कर के अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

इन्हे भी पढ़ें:- Jio Payment Bank CSP Registration

Airtel payment Bank CSP Registration Highlights

Article NameAirtel payment Bank CSP Registration, एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी कैसे लें?
Application ProcessOnline
Beneficiaryएयरटेल पेमेंट्स बैंक एजेंट और ग्राहक
Airtel Mitra Appएयरटेल मित्र एप
Benefitsएयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी  प्राप्त होना
Airtel Official WebsiteAirtel
Airtel Payment Bank CommissionAirtel Commission Chart

इन्हे भी पढ़ें:- Paytm BC Agent Registration

एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है?

Airtel payment Bank CSP Registration: Airtel Payments Bank पब्लिक सेक्टर की कंपनी है। जो भारत में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करती है। जिसका पैरेंट कंपनी भारती एयरटेल है। और इसका भी मुख्यालय भी भारत की राजधानी नई दिल्ली में है।

Airtel Payment Bank को वर्ष 2016 भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लाइसेंस प्राप्त करने वाली देश की पहली कंपनी है। जो एयरटेल पेमेंट्स बैंक और कोटक महिंद्रा दोनों द्वारा साझा चलाया जा रहा है।

पेमेंट्स बैंक के माध्यम से आप किसी भी बैंक खाते में पैसे जमा कर सकते हैं। किसी भी खाते से पैसे निकाल भी सकते हैं। Airtel BC Agent बन के आप अपना रोजगार प्राप्त कर 20-30 हजार हर महीने कमा सकते है।

इस बैंक के जरिये आप किसी भी बेनेफिशरी को पैसे भेज सकते है। इसके लिए आपको खाता नंबर की जरूरत नहीं होती है। बस नंबर आपके कांटेक्ट लिस्ट में पहले से मौजूद होना चाहिये या फिर सेव कर के भी भेज सकते हैं।

कंपनी आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम सेवा भी प्रदान करती है। जिसके जरिये आप किसी भी खाते से आधार कार्ड द्वारा पैसे की निकासी कर सकते हैं। वर्तमान में Anubrata Biswas इस कंपनी के Chief Executive Officer (CEO) हैं।

इन्हे भी पढ़ें:- एयरटेल रिटेलर कैसे बने?

Table of Contents

Airtel Payment Bank CSP Agent

Airtel payment Bank CSP Registration: जब किसी भी व्यक्ति को एयरटेल के तरफ से airtel payment bank csp registration करने के बाद airtel payment bank csp प्रदान कर दिया जाता है। तो उस व्यक्ति को Airtel Payment Bank CSP Agent कहते है।

Airtel Payment Bank CSP Agent बनने के बाद आप पैसे को जमा करने, पैसे की निकासी करने, खाता खुलवाने, मनी ट्रांसफर और भी कई अनेक काम कर सकते है।

इन सभी कार्यो के लिए कम्पनी एजेंट को कमिशन देती है जिससे उनकी कमाई होती है। इन सभी कार्यो के लिए कम्पनी एजेंट को कमिशन देती है जिससे उनकी कमाई होती है। जिससे एजेंट हर महीने लगभग 30 से 35 हजार रुपए तक की कमाई अर्जित कर सकते है।

इन्हे भी पढ़ें:- एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने?

एयरटेल पेमेंट बैंक बीसी खोलने के फायदे (Benefits Airtel Payment Bank BC)

Airtel payment Bank CSP Registration (एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी कैसे लें): एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी खोलने के अनेको फायदे होते है जो निम्नलिखित है:

  • एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी के माध्यम से ग्राहकों एयरटेल खाता आसानी से बिना किसी शुल्क का खोल सकते है। 
  • ग्राहकों को एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट ओपन करवाने के लिए कोई चार्ज या रुपये नहीं देना होता है।
  • एयरटेल पेमेंट्स बैंक में खाता जीरो बैलेंस से खोला जा सकता है। इसमें आप अधिकतम दो लाख रुपए रख पाएंगे।
  • इस पेमेंट्स बैंक अकाउंट के माध्यम से आप वर्चुअल डेबिट कार्ड भी प्राप्त कर सकते है।
  • इस अकाउंट को आप बैंक के अकाउंट की ही तरह इस्तेमाल कर सकते है। सरकार के तरफ से मिलने वाले योजना, सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते है।   
  • पेमेंट बैंक अकांउट खोलने Airtel BC Agent को कमीशन 50 रुपए प्रत्येक खाता के अनुसार दिया जाता है।
  • Airtel CSP Agent को हर कार्य के लिए एक निश्चित कमिशन दिया जाता है।
  • Airtel Payment Bank BC से आपको रोजग़ार के अवसर भी मिले हैं।
  • यहाँ अंगूठा लगाकर ही लोग अपना पैसा जमा कर और निकाल सकेंगे। यहाँ आपको डिपॉजिट या विड्रॉल फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं होता है।

Airtel ग्राहक सेवा केंद्र में दी जाने वाली सुविधाएं (Airtel Payment Bank CSP Services)

Airtel payment Bank CSP Registration: एयरटेल ग्राहक सेवा केंद्र पर आप अनेको सेवा का आनंद ले सकते हैं। जिनमे से कुछ है प्रसार है:

Airtel Payment Bank CSP Services List

  • सेविंग अकाउंट ओपन
  • भरोसा सेविंग्स अकाउंट
  • कैश निकाशी
  • कैश जमा
  • आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम(AEPS)
  • मनी ट्रांसफर
  • इंश्योरेंस
  • Mobile & DTH Recharge
  • PMJJBY कई अन्य सरकारी योजना
  • बिल का भुगतान
  • एयरटेल सिम एक्टिवेशन
  • डिजिटल डेबिट कार्ड प्रदान करना
  • लोन
  • यूटिलिटी पेमेट्स
  • मिनी स्टेटमेंट
  • टिकट बुकिंग (हवाई/रेल/होटल)

इन्हे भी पढ़ें:- India Post Payment Bank CSP Registration

एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी  खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज?

एयरटेल पेमेंट बैंक बीसी खोलने के लिए कई दस्तावेज की जरुरत होती है। जिनको नीचे बताया गया है।

Airtel Payment Bank BC खोलने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज का होना जरूरी है ।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • कलर पासपोर्ट साइज फोटो
  • दसवीं का सर्टिफिकेट
  • दुकान के नाम से स्टाम्प (जिस नाम से CSP लेना चाहते हैं)

एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी खोलने के लिए जरुरी डिवाइस?

एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी खोलने के लिए कुछ डिवाइस की जरुरत होती है। उन डिवाइस के बारे में नीचे बताया गया है।

Airtel Payment Bank CSP खोलने के लिए निम्नलिखित उपकरण का होना जरूरी है ।

  • मोबाइल फ़ोन
  • लैपटॉप या कंप्यूटर (Windows OS Installed)
  • फिंगर प्रिंट डिवाइस
  • सिम कार्ड (Airtel LAPU SIM)
  • स्कैनर
  • वेबकेम
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • इन्वर्टर या या कोई और पावर बैकअप माध्यम

इन्हे भी पढ़ें:- Fino Payment Bank CSP Apply

Airtel Payment Bank CSP Eligibility 

एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी पात्रता:

  • Airtel Payment Bank खोलने के हेतु आपके पास कम से कम 100 से 150 स्क्वायर फूट की जगह, दुकान या कार्यालय  होना चहिए।
  • अगर आप एअरटेल पेमेंट्स बैंक ग्राहक सेवा केंद्र लेना चाहते है तो आप नीचे दिया गए सभी पात्रता को फुलफिल करना चाहिये।
  • एयरटेल पेमेंट्स सीएसपी के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति वहाँ का स्थाई निवासी होना चाहिये जिस जगह वह केंद्र लेना चाहता है।
  • एयरटेल पेमेंट्स बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के लिए आवेदक कम से कम 18 वर्ष या अधिक का होना चाहिये।
  • एअरटेल कियोस्क बैंक या Customer service Point के लिया आवेदक को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान हो यह जरूरी है।
  • एयरटेल पेमेंट्स बैंक ग्राहक सेवा केंद्र हेतु आवेदक का कम से कम 10th और 12th पास होना जरूरी है।

Airtel Payment Bank CSP Commission (Airtel Payment Bank AEPS Commission Chart)

 (Airtel Payment Bank CSP Commission List PDF)

एयरटेल पेमेंट बैंक कमीशन लिस्ट (Airtel Payment Bank CSP Commission List)
Amounts (in Rs.)Commission (in Rs.)
100 – 4990.25
500 – 9991.50
1000 – 14992.00
1500 – 1999        3.00
2000 – 2499        4.00
2500 – 29996.00
30008.00
3001 – 100006.00
Airtel Payments Bank AEPS Commission Chart
Amounts Slab (Rs.)Commission (Rs.)
100 – 4990.25
500 – 9991.50
1000 – 14992.00
1500 – 19993.00
2000 – 24994.00
2500 – 29996.00
30008.00
3001 – 100006.00
Airtel Payment Bank CSP Cash Deposit and Withdrawal Commission
Amount SlabCommission
1 Lakh0.15%
1 Lakh – 3 Lakh0.10%
Cash Withdrawal0.15%
Airtel Payment Bank Recharges and Bill Payments Commission
OperatorCommission
BSNL1.65%
Jio0.31%
Vodaphone0.26%
Idea0.2%
All DTH Operators (BBPS only)1.25%
Airtel3%
Utility Bill Payment3%
Prime Subscription Packages List Airtel Payments Bank
Annual ChargesSilver Rs- 2499Gold Rs- 4999Platinum Rs- 9999 
Annual Charges with GST249949999999 
CSP Branding for allyes willyes willyes will 
More Commission on Money Transfer0.06%0.08%0.10% 
Extra Commission Rs>=2500 Aeps/using mATM!346 
Extra commission on every savings account opened81015 
The extra commission will be available on a gold loan0.10%0.15%0.25% 
Customer Monthly Average Balance>=5%0.15%0.20%0.25% 

इन्हे भी पढ़ें:- NSDL Payment Bank CSP कैसे खोले

Retailer Account Opening Commission

  • सीएसपी एजेंट को ग्राहक का भरोसा सेविंग अकाउंट खोलने पर 100 रूपये कमिशन प्राप्त होता है। पैन वेलिडेशन करने पर 10 रुपये अलग से दिया जाता है।
  • ग्राहक का रेगुलर अकाउंट खोलने पर 20 रूपये कमिशन प्राप्त होता है। पैन वेलिडेशन करने पर 10 रुपये अलग से दिया जाता है।
  • ग्राहक यदि अपने डेबिट कार्ड से पैसे की लेन देन करता है तो एजेंट को 20 रुपये कमिशन प्राप्त होता है। 
  • ग्राहक यदि अपने खाते में 1 लाख रुपये तक जमा करता है तो एजेंट को 0.15 प्रतिशत कमिशन दिया जाता है। 
  • ग्राहक यदि अपने खाते में 1 लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक जमा करता है तो 0.10 प्रतिशत कमिशन दिया जाता है।   

एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी कैसे खोलें?

Airtel payment Bank CSP Registration (एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी कैसे लें): Airtel Payment Bank सीएसपी खोलने के लिए आपको अपने आसपास के डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क साध कर मिलना होगा। या फिर आसपास के नजदीकी एयरटेल ऑफिस में जा कर संपर्क करना होगा। और अपने सारे डॉक्यूमेंट दिखा कर सारी बातें को उनके सामने रखना होगा । एयरटेल के ऑफिस में आपको बाकी की पूरी जानकारी मिल जाएगी। आपको इसके लिए चार्ज या पैसा नहीं देने होता है। Airtel Payments Bank CSP लेने के लिए आपके पास लापू सिम होना बहुत ही महत्वपूर्ण है। आपके पास 100 sqft से 150 sqft का ऑफिस या जगह होना जरूरी है।

Airtel LAPU SIM Kaise Le 

Airtel payment Bank CSP Registration: लापू सिम (LAPU SIM) का पूरा नाम लोकल एरिया पेमेंट यूनिट सिम (Local Area Payment Unit) है। अगर आपके पास इस तरह का सिम नहीं है। तो नजदीकी एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क कर के आप यह सिम ले सकतें हैं। या अपने पुराने सिम को ही कन्वर्ट करवा कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना परता है। यह (Airtel Lapu SIM Price) बिलकुल मुफ्त हैं। लेकिन इसके कुछ नियम और शर्तें हैं। जो आपको मानना होगा।

Airtel BC Agent Registration (Airtel CSP Registration)

Airtel payment Bank CSP Registration: Airtel Customer Service Point लेने के लिये आपको अपने फ़ोन में एयरटेल मित्र एप डाउनलोड करना होगा। इस एप को एयरटेल के द्वारा डेवेलोप किया गया है। इसके माध्यम से बहुत सारी सेवाएं दी जाती है। जैस सिम एक्टिवेशन, रिचार्ज इत्यादि।

  • डाउनलोड होने के बाद एप को ओपन करे।
  • लेफ्ट साइड के तरफ स्वाइप करना होगा।
  • इसके बाद Be an agent वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Retailer Mobile Number डालकर Send OTP पर क्लिक करना है।
  • आपके मोबाइल के मैसेज बॉक्स में एक OTP आएगा उस OTP को Enter करना है और Proceed करना है।
  • अब आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस खुल कर आएगा जिसमे आपको Terms and conditions को चेक कर देना है ।
  • Aadhar Number/Virtual ID डालना है। Retailer has PAN Card? ऑप्शन चेक्ड होगा इसे चेक्ड ही रहने दे दूसरे ऑप्शन में न जाये वो काफी लम्बा प्रोसेस है। PAN Number फील करें।
  • अगले ऑप्शन में फिंगर प्रिंट डिवाइस कनेक्ट कर के फिंगर प्रिंट लेना है।  
  • सक्सेसफुल होने के बाद एक फॉर्म खुलकर आएगा।
  • अब आपको individual सेलेक्ट करना है और दुकान का नाम डाल नेस्ट करना है।
  • Distributor Number भरें और Submit करे। एक Success मैसेज दिखेगा।
  • इसके बाद आपको Verify Details and Authenticate के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अगले ऑप्शन में आपको फिर से Terms and conditions को चेक करना है और बायोमेट्रिक वेरीफाई करना है।
  • सक्सेसफुल होने के बाद Proceed पर क्लिक करना है।
  • अब आपको का Congratulation! मैसेज हरे कलर में दिखेगा।
  • Home बटन पर क्लिक कर के Login पर क्लिक करे।
  • फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करें।
  • LAPU Number फील करें। Generate OTP पर क्लिक करें।
  • एक  OTP आएगा उस OTP के ऑप्शन को भरना है। साथ ही Create password और Confirm Password भरना है। Create पर क्लिक कर देंगे।

इस प्रक्रिया (Airtel payment bank csp registration) के पूरा होने के बाद आप सक्सेस्स्फुल्ली रजिस्टर्ड हो जाते हैं।

इन्हे भी पढ़ें:- Bihar Ration Card Online Apply 2022

एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी लॉगिन (Airtel Payment Bank CSP Login)

Airtel BC Agent Login: एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी लॉगिन करने के लिए नोचे दिए गए सभी स्टेप्स को पूरा करें:

  • Congratulation मैसेज के नीचे Home button पर क्लिक करे या फिर एप्प खोले और Login पर क्लिक करे।
  • फिर फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करें
  • आगे LAPU Number डाले और Generate OTP करें।
  • आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे OTP होगा उसे फील कर verify करे।
  • फिर Create password और Confirm Password डालना है और Create पर क्लिक करना है।

इसके बाद दुबारा से से Login पर जाये LAPU Number और पासवर्ड एंटर कर लॉगिन हो जाये।

Airtel Payment Bank CSP Income 

एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी से कमाई

Airtel payment Bank CSP Registration: Airtel Payment Bank CSP को कंपनी के माध्यम से Airtel Payment Bank CSP Agent को भी Salary नही मिलता है। Airtel BC Agent को हर काम या सर्विस के लिए कमीशन दिया जाता है। सेविंग अकाउंट खोलने पर 100 रूपये, अकाउंट खोलने पर 20 रूपये, पैन वेलिडेशन करने पर 10 रुपये कमीशन दिया जाता है। डेबिट कार्ड से पैसे की लेन देन  होने पर 20 रुपये, 1 लाख रुपये तक जमा करने पर 0.15 प्रतिशत, 1 लाख रुपये तक जमा करने पर 0.10 प्रतिशत कमिशन दिया जाता है। इन सभी मिलने वाले कमीशन से ही एजेंट की कमाई होती है।

Airtel Payment Bank CSP Salary

Airtel Payment Bank CSP Agent Salary: एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी को सैलरी नहीं दिया जाता है। उनको कमीशन मिलता है। इस सभी पर मिलने वाले कमीशन से वे महीने के 30 से 35 (हजार) रुपये कमा लेते है। काम अगर ज्यादा हो तो इससे भी अधिक कमाई होती है।  

Airtel Payment Bank Helpline Number

Airtel Payment Bank Customer Care Number

For Airtel Customer: 400

For Other Customer: 8800688006 

Airtel Payment Bank IFSC 

Airtel Payment Bank IFSC Code: AIRP0000001

Conclusion of Article

Airtel payment Bank CSP Registration, एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी कैसे लें? के बारे में काफी कुछ जाना Airtel Payment Bank BC Agent Registration कैसे करें, Airtel Payment Bank CSP Commission के बारे में जाना। एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी खोलने में इन्वेस्टमेंट कितना लगता है। एयरटेल पेमेंट बैंक के फायदे (Airtel Payment Bank ke fayde) क्या क्या है।

अगर इसके अलावा आपके पास Airtel payment Bank Kaise Khole (Airtel Payment Bank CSP Apply) के लिए कोई सवाल या फिर किसी तरह का कोई भी सुझाव है तो हमें जरूर बताये।

साथ ही आप सभी से रिक्वेस्ट है कि मेरे इस ब्लॉग को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सके। आपके इस सपोर्ट के लिए मैं आपका थैंकफुल रहूँगा। हमारे सोशल मीडिया पेज को लाइक भी करें।

Please Visit Our Social Media Pages To Share & Like

FacebookNise Computers
PinterestClick Here

Frequently Asked Questions (FAQ)

एयरटेल पेमेंट बैंक हेल्पलाइन नंबर क्या है?

एयरटेल पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर
एयरटेल ग्राहक के लिए: 400
अन्य ग्राहक के लिए: 8800688006

एयरटेल पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या है?

एयरटेल पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर
एयरटेल ग्राहक के लिए: 400
अन्य ग्राहक के लिए: 8800688006

एयरटेल पेमेंट बैंक IFSC कोड क्या है?

एयरटेल पेमेंट बैंक आईएफएससी कोड AIRP0000001 है।

एयरटेल पेमेंट बैंक जाहक सेवा कैसे ले?

एयरटेल ग्राहक सेवा केंद्र लेने के लिए आपको एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर या एयरटेल ऑफिस में बात करना होगा। इसके लिए आपको लापू सीम की जरूरत होती है। कुछ और भी आवश्यक दस्तावेज, पात्रता की जरूरत होती है। ये सब जानने के लिए हमारे इस ब्लॉग को पढ़े।

 एयरटेल लापू सिम कैसे ले?

एयरटेल लापू सिम आपको एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर या एयरटेल ऑफिस में जाना होगा। वह आपको Airtel Lapu SIM मिल जायेगा।

एयरटेल पेमेंट बैंक लेने में कितने पैसे लगेंगे?

एयरटेल पेमेंट बैंक लेने में आपको ऑफिस सेटअप करने, आवश्यक सामान खरीदने में पैसा लगेगा। आपको कंप्यूटर, लैपटॉप होना चाहिये। प्रिंटर, स्कैनर, वेबकेम, फिंगर स्कैनर आदि की जरूरत होती है। इस सब में आपको पैसा 1 से 1.5 लाख लगता है।

Airtel Payment Bank Kyc kaise kare

एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने के लिए आपका केवाईसी होना आवश्यक है। केवाईसी के माध्यम से ही आप इस पेमेंट बैंक में अपना खाता खुलवा सकते है। इसके ली आधार कार्ड का होना आवश्यक है। आपका आधार कार्ड आपके पास जो मोबाइल है उससे लिंक होना चाहिये। आप अपने आस पास के किसी भी एयरटेल पेमेंट बैंक में जाकर Airtel Payment Bank Kyc करा सकते है।

एयरटेल पेमेंट्स बैंक में खाता कैसे खोले?

एयरटेल पेमेंट्स बैंक में खाता खोलने के लिए अपने नजदीकी एयरटेल ग्राहक सेवा केंद्र (Airtel Payments Bank CSP Point) पर जाये।

Airtel Mitra App Kya Hai?

Airtel Mitra App एयरटेल का एप्प है जिसके माध्यम से एयरटेल पेमेंट बैंक का कार्य किया जाता है।

Airtel Payments Bank CSP Agent कैसे बने?

जब किसी भी व्यक्ति को एयरटेल के तरफ से airtel payment bank csp registration करने के बाद airtel payment bank csp प्रदान कर दिया जाता है। तो उस व्यक्ति को Airtel Payments Bank CSP Agent कहते है। इसके लिया आप एप्प के द्वारा अप्लाई कर सकते है।

इन्हे भी पढ़ें:- SBI CSP Registration 2022

इन्हे भी पढ़ें:- UCO Bank CSP Apply 2022

इन्हे भी पढ़ें:- PNB CSP Apply Online

इन्हे भी पढ़ें:- CSC ICICI Bank BC Registration

इन्हे भी पढ़ें:- CSC HDFC Bank CSP Registration

इन्हे भी पढ़ें:- Central Bank of India CSP कैसे खोले

इन्हे भी पढ़ें:- Bank of India Kiosk Registration

इन्हे भी पढ़ें:- Bank of Baroda CSP Apply

इन्हे भी पढ़ें:- CSC Axis Bank BC Registration

इन्हे भी पढ़ें:- UCO Bank CSP Apply 2022

इन्हे भी पढ़ें:- Grahak Seva Kendra CSP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इन्हे भी पढ़ें:- Dakshin bihar graameen baink CSP (Apply Online)

इन्हे भी पढ़ें:- Union Bank CSP Apply

Leave a Comment