NSDL Payment Bank CSP कैसे खोले | NSDL Payment Bank CSP Registration

NSDL Payment Bank CSP कैसे खोले | NSDL Payment Bank CSP Registration | NSDL Payment Bank BC Registration | NSDL Payment Bank CSP Apply | NSDL Payment Bank CSP kaise le | NSDL Payment Bank CSP Commission | NSDL Payment Bank CSP Commission Chart | NSDL Payment Bank Services | NSDL Payment Bank CSP Investment | Benefits of NSDL Payment Bank CSP | NSDL Payment Bank CSP Near Me | एनएसडीएल पेमेंट बैंक सीएसपी खोलने के फायदे | एनएसडीएल पेमेंट बैंक सीएसपी कैसे ले?

NSDL Payment Bank CSP कैसे खोले | NSDL Payment Bank CSP Registration

NSDL Payment Bank CSP Registration: यह दूसरे पेमेंट बैंको की ही तरह है। NSDL Payment Bank को रिज़र्ब बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा लाइसेंस प्राप्त है। यह लाइसेंस एनएसडीएल को बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 के तहत दिया गया है। जिसके बाद एनएसडीएल पेमेंट बैंक की स्थापना हुआ। इसके बाद इस भुगतान बैंक ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ साझेदारी किया।

NSDL Payment Bank अपना काम डिजिटल तरीके से ही करती है। ग्राहकों को अच्छी सर्विस देती है। ऐसे लोग जिनको काम अमाउंट का लोन की जरुरत होती है उसे यहाँ से काफी आसानी से मिल जाता है। 

दोस्तों आप भी इस के साथ जुड़ कर खुद का छोटा बैंक खोल सकते है। लोगो को NSDL Payment Bank CSP के माध्यम से सेवाएं दे सकते है। उन सेवाओं पर मिलने वाले कमीशन से अपनी कमाई कर सकते है।

दोस्तों क्या आप भी अपना खुद का मिनी बैंक खोलकर महीने के 20 से 25 हजार कामना चाहते है। तो इसके लिए हमारे इस ब्लॉग को अंत तक पढिया। इसमें हम आपको साऱी जानकारी देंगे जिससे आपको ग्राहक सेवा केंद्र लेने में आसानी होगी।

इन्हे भी पढ़ें:- SBI CSP Registration 2022

NSDL Payment Bank CSP Registration

आर्टिकल का नाम  NSDL Payment Bank CSP कैसे खोले | NSDL Payment Bank CSP Registration
NSDL Payment Bank CSP Provider  NSDL Payments Bank Limited
सर्विस का नाम  NSDL Payment Bank CSP (एनएसडीएल पेमेंट बैंक सीएसपी)
आवेदन की प्रक्रिया  ऑनलाइन (Online)
योजना के लाभार्थी  18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी नागरिक एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक सीएसपी खोल सकता है।
योजना का उद्देश्य  ग्रामीण इलाकों के लोगों (नागरिक) को एनएसडीएल बैंकिंग सेवाओं को उपलब्ध करना।
योजना का लाभ  ग्रामीण इलाकों के नागरिक को एनएसडीएल बैंकिंग सुविधा का लाभ देना।

इन्हे भी पढ़ें:- India Post Payment Bank CSP Registration

What is NSDL Payments Bank?

NSDL Payment Bank CSP Registration: NSDL Payments Bank को Reserve Bank of India से बैंकिंग लाइसेंस 2018 में मिल गया जिसके बाद NSDL ने अपने बैंकिंग सेवा को शुरू कर दिया है। साथ ही कंपनी NSDL Payments Bank CSP या NSDL Payments Bank BC भी प्रदान कर रही है। अगर आप एक अच्छे और रेपुटेड कंपनी के साथ काम करना चाहते है तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका है। आप भी NSDL Payments Bank CSP Apply या NSDL Payments Bank CSP Registration कर अपना काम एक अच्छे कंपनी के साथ कर सकते है। 

इन्हे भी पढ़ें:- एयरटेल पेमेंट बैंक का सीएसपी कैसे ले?

What is NSDL Payments Bank CSP?

एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक सीएसपी क्या है?: NSDL Payments Bank CSP एक ऐसा पॉइंट होता है जहाँ से NSDL Payments Bank BC के ओनर अपने ग्राहक का सारा बैंकिंग का काम करते हैं। इसे आप मोबाइल के जरिए ऑपरेट कर सकते हैं। यह डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देता है। यह अपनी सभी सेवाएं डिजिटल तरीके से भी प्रदान करता है। 

इसका अर्थ एक ऑफिस, दुकान, बूथ से है जहा इंटरनेट के माध्यम से लोगो को बैंकिंग सेवाएं दी जाती है। NSDL Kiosk Bank से ग्राहक आसानी से वे सभी सर्विस ले पाते है जो बैंक में दिया जाता है। ग्राहक इस छोटे से बैंक से कम से कम 500 रुपये और अधिक से अधिक 10 हजार रुपये तक निकाशी कर सकते है। ग्राहक अपने खाते की बैलेंस की जानकारी ले सकते है। ग्राहक का खाता खोलते है, पैसा जमा करते है, निकालते है, भेजना और भी कई सारे काम को करते हैं।

ग्राहक यहाँ कई तरह की सेविंग, करंट अकाउंट, शुभ सेविंग अकाउंट खुलवा सकता है। अपने पैसे को डोमेस्टिक, इंटरनेशनल ट्रांसफर कर सकते है। AEPS,कैश एट पॉइंट ऑफ सेल्स आदि कर सकते है। इसके अलावा इंश्योरेंस, बिल पेमेंट, डीटीएच, मोबाइल रिचार्ज,  माइक्रो एटीएम, कैश एट पॉइंट ऑफ सेल्स की सुविधा ले सकते है।

इन्हे भी पढ़ें:- Fino Payment Bank CSP Apply

NSDL Payment Bank CSP के मुख्य उद्देश्य?

NSDL Payment Bank CSP कैसे खोले (NSDL Payment Bank CSP Registration): NSDL Payment Bank CSP खोलने का मुख्या उद्देश्य देश के छोटे छोटे गाँव, क़स्बा में लोगो तक बैंकिंग पहुंचना। वहाँ के लोगो को बैंक से जोड़ना है। यह बैंक अपना सारा कार्य डिजिटल करती है जिससे यह काफी आसान हो जाता है। लोगो का खाता खोलना हो, पैसा जमा करना हो या पैसा भेजना ही सब डिजिटल ही किया जाता है। यदि आपको सरकारी योजनाओ का लाभ लेना है तो इसके लिए आपको बैंक अकाउंट की जरुरत पड़ती है। यहाँ आप आसानी से खाता खोलवा सकते है।

What is NSDL?

NSDL Payment Bank CSP Registration (NSDL Payment Bank BC Registration): NSDL को हम सब जानते है यह एक बहुत ही रेपुटेड कंपनी है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि NSDL एक PAN Card  बनाने वाली कंपनी है। हम सब ने कभी न कभी एनएसडीएल से पैन कार्ड बनाया है। इस कंपनी की शुरुआत वर्ष 1996 में ही हो गई थी। तब से  आज तक एनएसडीएल भारत में लगातार अलग अलग क्षेत्र में अपनी सर्विस दे रही है।

इन्हे भी पढ़ें:- एयरटेल रिटेलर कैसे बने?

NSDL Journey

NSDL Payment Bank CSP Registration: 1996 से ही NSDL कंपनी भारत में काम कर रही है वर्ष 1996 में NSDL Securities Depository के रूप में काम की शुरुआत किया। वर्ष 2004 में Pan Card Issuance Tax Information Network का काम किया। उसके बाद 2008 में National Pension System, 2011 में Aadhaar Enrollments, 2012 में eKyc Registry, 2013 में National Insurance Repository, 2016 में National Payment Platform ‘PayGov India’ के रूप में काम किया। वर्ष 2018 में RBI से लाइसेंस प्राप्त कर NSDL Payment Bank की शुरुआत किया।

एनएसडीएल पेमेंट बैंक सीएसपी खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज?

NSDL Payment Bank CSP लेने के लिए इन दस्तावेज का होना आवश्यक है।

NSDL Payments Bank Document Required:

  • पासपोर्ट साइज फोटो (2 कलर फोटो)
  • पैनकार्ड (Copy of Pan Card)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • बैंक पासबुक (Bank Passbook)
  • आवेदक का नाम
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • बिजली बिल
  • राशन कार्ड
  • निवास पता प्रमाण पत्र
  • जहाँ आप Kiosk Banking खोलना चाहते है उस दुकान के पते का प्रमाण

इन्हे भी पढ़ें:-Jio Payment Bank CSP Registration 2022

एनएसडीएल पेमेंट बैंक सीएसपी खोलने के लिए रिक्वायर्ड डिवाइस?

Required device to open NSDL Payment Bank CSP Registration

NSDL Payment Bank CSP लेने और संचालन के लिए ये डिवाइस का होना आवश्यक है।

  • मोबाइल फ़ोन (Mobile)
  • फिंगर प्रिंट स्कैनर डिवाइस
  • लैपटॉप या कंप्यूटर (Windows OS Installed)
  • सिम कार्ड
  • स्कैनर डिवाइस
  • प्रिंटिंग डिवाइस
  • वेब कैमरा (Web Camera)
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • इन्वर्टर या अन्य पावर बैकअप के माध्यम (5 घंटे से अधिक)

NSDL Payment Bank CSP खोलने के लिये पात्रता 

NSDL Payment Bank CSP Registration Eligibility

NSDL Payment Bank CSP Registration: एनएसडीएल पेमेंट बैंक सीएसपी खोलने के लिए कुछ पात्रता निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको ये सभी पात्रता पूरा करना होगा। पात्रता पूरा करने के बाद ही आपको NSDL Payment Bank CSP दिया जायेगा।

NSDL पेमेंट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के ऑनलाइन आवेदन करने के लिये पात्रता:

  • NSDL Payment Bank CSP लेने के लिये आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहीये।
  • जिस दुकान, ऑफिस या स्टॉल में आप एनएसडीएल ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते है आप उस का मालिकाना हक़ आपके पास है तो आपको एनएसडीएल पेमेंट बैंक का सीएसपी लेने में काफी सुविधा होगा।
  • या फिर आपके पास उस दुकान, ऑफिस या स्टॉल का 10 साल का एग्रीमेंट होना जरूरी है।
  • जहाँ आप NSDL Kiosk Banking खोलना चाहते है उस जगह 100 से 150 स्क्वायर फूट का होना आवश्यक है।  
  • एनएसडीएल पेमेंट बैंक सीएसपी के लिए आवेदक का 10 वी या 12 वी पास होना आवश्यक है।
  • आवेदक के पास कंप्यूटर शिक्षा का ज्ञान होना जरूरी है। और कंप्यूटर शिक्षा ट्रेनिंग सर्टीफिकेटे भी होना चाहिये।
  • देश के कोई भी नागरिक NSDL CSP के लिए अप्लाई कर सकता है। रिटायर्ड सेना के जवान, रिटायर्ड कर्मचारी या शिक्षक को अधिक महत्व प्रदान किया जाता है।

इन्हे भी पढ़ें:- Paytm BC Agent Registration

NSDL पेमेंट बैंक सर्विसेज (NSDL Payment Bank Services)

NSDL Payment Bank के माध्यम से ग्राहक बहुत सारी सर्विस को प्राप्त कर सकते हैं। उन में से लगभग सर्विसेज को आप नीचे देख सकते हैं।

NSDL Payment Bank CSP Services (NSDL Payment Bank CSP Service)
  • Zero Balance Account Open
  • Account Opening
  • कैश Withdrawal
  • कैश डिपाजिट
  • अकाउंट स्टेटमेंट
  • Money Transfer/IMPS
  • ATM Transfer /AEPS
  • मोबाइल रिचार्ज
  • DTH रिचार्ज
  • बिल पेमेंट
  • FAST TAG Recharge
  • आधार पे
  • DTH सेल
  • MPOS
  • FD एंड RD अकाउंट
  • Digital Debit Card and Physical Debit Card Issue
  • NSDL Online Banking (NSDL Online Banking App: NSDL Jiffy)

एनएसडीएल पेमेंट बैंक सीएसपी अप्लाई (एनएसडीएल  पेमेंट बैंक सीएसपी रजिस्ट्रेशन)

NSDL Payment Bank CSP Registration: आप एनएसडीएल पेमेंट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर कंपनी से सम्पर्क कर NSDL Payment Bank CSP Registration (NSDL Payment Bank CSP Apply) के लिए संपर्क साध सकते है। इसके अलावा बहुत सी कंपनी ऐसी है जो एनएसडीएल पेमेंट बैंक सीएसप देती है उन से NSDL Payment Bank BC Registration के लिए संपर्क कर सकते है।

NSDL Payment Bank CSP Apply करने के लिए आप थर्ड पार्टी कंपनी जैसे Sanjivani Vikas Foundation आदि कंपनी से NSDL Payment Bank BC Registration कर सकते हैं।

NSDL Payment Bank CSP Registration (NSDL Payment Bank CSP Apply)

  • एनएसडीएल पेमेंट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कीजिये
  • वेबसाइट पर आपको CUSTOMER CARE का टैब दिखेगा।
  • आपको कस्टमर केयर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको Contact Us और CUSTOMER GRIEVANCE REDRESSAL का ऑप्शन दिखाई देगा |
  • आप दोनों के माध्यम से संपर्क कर सकते है।
  • पहले ऑप्शन में आपको हेल्प लाइन नंबर और ईमेल दिखेगा और दूसरे में Write To Us से संपर्क सकते है।

NSDL Payment Bank CSP Apply करने के लिए आप थर्ड पार्टी कंपनी से कर सकते हैं।

NSDL Payment Bank CSP Provider

Kiosk Provider (CSP Provider Company List)Link
MY OXIGEN MYOXIGEN
KIOSK BANK KioskBank
ALANKIT ALANKIT
DIGITAL INDIA CSP D I CSP
BANK MITRA B Mitra
SAMAR INFO TECH SAMARINFOTECH
AISECT AISECT
PAY POINT INDIA PAYPoint
VAKRANGEE LIMITED VAKRANGEE
Sanjivani Vikas FoundationSanjivanivf org
CSC E GovernanceE Governance

Income in NSDL Payment Bank CSP

NSDL Payment Bank CSP Registration (NSDL Payment Bank CSP कैसे खोले): NSDL Payment Bank CSP मे एजेंट किसी भी तरह का पैसा Salary के रूप में नहीं मिलता है। आपको जो भी कमाई होगा वह कमीशन के रूप में मिले पैसे से ही होगा। यहाँ हर सर्विस के लिए कुछ न कुछ कमीशन दिया जाता है। अकाउंट खोले, जमा व निकाशी करने, पैसा ट्रांस्फेट पर कमीशन आदि।

इन्हे भी पढ़ें:- बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2022

NSDL Payment Bank CSP Investment

NSDL Payment Bank CSP Registration: एनएसडीएल पेमेंट बैंक सीएसपी इन्वेस्टमेंट: दोस्तों आप सभी के पास यह सवाल जरूर होगा कि NSDL Payment Bank CSP लेने में कितना पैसा लगता है।

  • Investment: Rs. 6960
  • Advance Payment: Rs. 10000
  • Refundable: Advance Payment Rs. 10000 Refundable Only

इसके अलावा आपके दुकान को सेटअप करने और कार्य करने के लिए पूँजी में पैसा लगता है जो लगभग 1.5 to 2.5 लाख के बीच होगा।

NSDL Payment Bank CSP Commission (एनएसडीएल पेमेंट बैंक सीएसपी कमीशन)

एनएसडीएल पेमेंट बैंक अपने सीएसपी एजेंट को हर काम पर कमीशन देती है। नीचे उन सेवाओं पर मिलने वाली NSDL Commission Structure दिया हुआ है। जिसे आप देख सकते है। 

NSDL Payment Bank CSP Commission Chart (एनएसडीएल पेमेंट बैंक सीएसपी कमीशन चार्ट)

  1. Saving Bank Account Opening
Account TypeCustomer Fee (Received From Agents)Commission
Zero Balance SB Account300 Rupees + GST (on the time of Account Opening  Fee)100 Rupees
  • Cash Deposit and Cash Withdrawal
ServiceeLogicCustomer FeeCommission
Cash DepositFirst Transaction in a month02.4% or 2.8% of deposit value whichever is higher
 Post First Transaction in a month5 rupees or 0.5% of deposit value whichever is higher2.4% or 2.8% of deposit value whichever is higher
Cash WithdrawalAll Withdrawal transactions5 rupees or 0.5% of Withdrawal value whichever is higher2.4% or 2.8% of Withdrawal value whichever is higher
  • Recharge/BBPS

Income Received From NPCL/Oxygen: X

Commission for distribution: 0.6*X

  • Limits for Cash Deposit Cash Withdrawal
Amount per transaction49,999 Rupees10,000 Rupees
No of transactions per month5 transaction per month3 transaction per month
   

Minimum transactions amount should be 100 Rupees (Exclusive of Customers fee) for both cash deposit and withdrawal.

एनएसडीएल पेमेंट बैंक सीएसपी खोलने के फायदे 

NSDL Payment Bank CSP Registration (NSDL Payment Bank BC Registration) : NSDL Payment Bank CSP के माध्यम से NSDL Payment Bank BC Agent अपने ग्राहक को सेवाएं देते है और उन सर्विसेज के माध्यम से जो NSDL Payment Bank CSP Commission (एनएसडीएल पेमेंट बैंक सीएसपी कमीशन) प्राप्त होता है उससे NSDL Payment Bank BC की कमाई होती है। इन कमीशन के द्वारा NSDL Payment Bank BC nsdl Agent महीने भर में 30,000 हजार रुपये तक कि कमाई कर सकते हैं। अगर ज्यादा काम होता है तो इनकम ज्यादा भी हो सकता है।

Benefits of NSDL Payment Bank CSP Benefits:

  • NSDL Payment Bank CSP से लोगो के समय का बचत होता है।
  • NSDL Payment Bank BC से आप आधार कार्ड के द्वारा पैसे निकाल सकते है।
  • यहाँ पर आपको Withdrawal फार्म नहीं भरना होता है। आधार कार्ड से ही पैसा निकला जा सकता है।  
  • एनएसडीएल पेमेंट बैंक सीएसपी से लोगो को रोजगार प्राप्त होता है।

NSDL Payment Bank CSP कैसे खोले (NSDL Payment Bank CSP Registration) Important Links

NSDL Payment Bank CSP कैसे खोले | NSDL Payment Bank CSP Registration
NSDL Payment Bank Official WebsiteNSDL Payments Bank
NSDL Payment Bank ServicesNSDL Payment Bank Products
NSDL Jiffy Payment BankJiffy
NSDL Payment Bank CSP Near MeLocate NSDL Payment Bank CSP

NSDL Payment Bank CSP Provider

NSDL Payment Bank CSP Provider List

  • Sanjivani Vikas Foundation
  • CSC E Governance
  • Myoxigen
  • NICT-CSC

Conclusion of Article

NSDL Payment Bank CSP Apply (NSDL Payment Bank BC Registration) के बारे में काफी कुछ जाना NSDL Payment Bank CSP Registration कैसे करें, NSDL Payment Bank CSP Commission (NSDL Payment Bank CSP Commission Chart) स्ट्रक्चर को समझा और जाना। एनएसडीएल पेमेंट बैंक सीएसपी खोलने में इन्वेस्टमेंट (NSDL Payment Bank CSP Investment ) कितना लगता है। एनएसडीएल पेमेंट बैंक के फायदे (Benefits of NSDL Payment Bank CSP) क्या क्या है।

यदि आपके पास इसके अलावा कोई भी प्रश्न या किसी भी तरह का सजेशन NSDL Payment Bank CSP Apply (NSDL Payment Bank BC Registration) के बारे में हो तो हमें कमेंट में जरूर बताये।

इसके अलावा आप लोगो से आग्रह है कि मेरे इस ब्लॉग NSDL Payment Bank CSP Apply को सोशल मीडिया पेज पर शेयर अवश्य करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस सेवा का लाभ उठा सके।

Please Visit Our Social Media Pages To Share & Like

FacebookNise Computer
PinterestNise Computers

Frequency Asked Questions (FAQ)

Is NSDL payment Bank government or private?

एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड एक भारतीय गैर-सरकारी कंपनी है।

Is NSDL a govt company?

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड एक रेपुटेड गैर-सरकारी कंपनी है।

एनएसडीएल पेमेंट बैंक सरकारी है या निजी?

एनएसडीएल

Is NSDL payment bank approved by RBI?

एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 22 (1) के तहत एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को लाइसेंस जारी किया है।

What is NSDL?

इस कंपनी को कौन नहीं जनता है। NSDL भारत में एक बड़ी और प्रतिष्ठित एवं विस्वस्नीय ब्रांड है। इसे हम सब PAN Card  बनाने वाली कंपनी के रूप में जानते है। एनएसडीएल से पैन कार्ड हम लोगो ने कभी न कभी बनाया है। वर्ष 1996 में एनएसडीएल की शुरुआत हो गई थी। शुरुआत के बाद एनएसडीएल भारत में निरंतर अलग अलग क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान करती आरही है।

Is NSDL a good company?

एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड एक प्रतिष्ठित गैर-सरकारी कंपनी है। NSDL को हम सब जानते है यह एक बहुत ही बड़ी और रेपुटेड कंपनी है।  जैसा कि हम सब जानते हैं कि NSDL एक PAN Card  बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी है। कभी न कभी आपने भी पैन कार्ड एनएसडीएल से बनाया होगा।

NSDL Payment Bank CSP Commission

एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक सीएसपी अपने सीएसपी एजेंट को हर काम के लिए कमीशन प्रदान करता है। एनएसडीएल पेमेंट बैंक सीएसपी कमीशन जानने के लिए हमारे ब्लॉग को पढ़े। हम ने अपने ब्लॉग में NSDL Payment Bank CSP Commission Chart (एनएसडीएल पेमेंट बैंक सीएसपी कमीशन चार्ट) दिया हुआ है।  

एनएसडीएल पेमेंट बैंक सीएसपी कैसे खोले?

NSDL Payment Bank BC खोलना चाहते हैं तो आप इस ब्लॉग को पढ़े। इसमें हम ने NSDL Payment Bank CSP Apply करने की पूरी जानकारी शेयर की है।

एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक सीएसपी कौन खोल सकता है?

कोई भी व्यक्ति जो भारत का स्थाई नागरिक है वह NSDL Payment Bank CSP खोल सकता है। इसके लिए जो पात्रता है उसको पूरा करना होगा। आवश्यक दस्तावेज और आवश्यक सामान जैसे कंप्यूटर, प्रिंटर आदि होना चाहिये। पूरी जानकारी हमारे इस आर्टिकल को पढ़े।

NSDL Payment Bank Helpline Number क्या है?

एनएसडीएल पेमेंट बैंक हेल्पलाइन नम्बर +91 22-42022100 है। आप इस एनएसडीएल कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर पर सोमवार से शनिवार तक सुवह 9:30 am से 6:30 pm कॉल कर सकते है।

NSDL Payment Bank Near Me

अपने आस पास के एनएसडीएल पेमेंट बैंक देखने के लिए आपको NSDL के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। वह आपको Locat Us पर क्लिक करना है। इसके बाद Search for your nearest NSDL Payments Bank CSP के सर्च बॉक्स में आपको अपने एरिया का पिन कोड/स्टेट /सिटी तीनो में से कोई भी डालना होगा। फिर सर्च पर क्लिक कर दे आपको नीचे रिजल्ट दिखे गए जिस में  NSDL Payment Bank CSP Center का लिस्ट होगा।

इन्हे भी पढ़ें:- SBI CSP Registration 2022

इन्हे भी पढ़ें:- UCO Bank CSP Apply 2022

इन्हे भी पढ़ें:- PNB CSP Apply Online

इन्हे भी पढ़ें:- CSC ICICI Bank BC Registration

इन्हे भी पढ़ें:- CSC HDFC Bank CSP Registration

इन्हे भी पढ़ें:- Central Bank of India CSP कैसे खोले

इन्हे भी पढ़ें:- Bank of India Kiosk Registration

इन्हे भी पढ़ें:- Bank of Baroda CSP Apply

इन्हे भी पढ़ें:- CSC Axis Bank BC Registration

इन्हे भी पढ़ें:- UCO Bank CSP Apply 2022

इन्हे भी पढ़ें:- Grahak Seva Kendra CSP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इन्हे भी पढ़ें:- Dakshin bihar graameen baink CSP (Apply Online)

इन्हे भी पढ़ें:- Union Bank CSP Apply

Leave a Comment