SBI CSP Registration 2022: SBI CSP Commission, SBI CSP कैसे ले

SBI CSP Registration 2022 | SBI CSP Commission | SBI CSP कैसे ले? | SBI CSP Registration | SBI CSP Apply 2022 | SBI CSP Agent | SBI Bank Mitra | SBI BC Agent | SBI CSP Point | SBI CSP Commission Chart | SBI CSP Salary | SBI CSP Provider Company | SBI CSP Provider Company list | SBI CSP kaise le | State Bank of India CSP kaise le | State Bank of India CSP Apply | State Bank of India CSP Apply Online | sbi csp commission list

SBI CSP Registration (SBI Kiosk Banking) | SBI CSP कैसे ले?

SBI CSP Registration 2022 (SBI CSP Commission, SBI CSP कैसे ले): दोस्तों आरबीआई के आदेश के अनुसार एसबीआई ने भी अपना ग्राहक सेवा केंद्र प्रदान करना शुरू कर दिया है। ग्रामणी और शहरी क्षेत्रों में बैंक ने SBI CSP दे रही है। इससे ग्रामणी और शहरी क्षेत्रों में लगने वाले अधिक भीड़ और कार्य दवाब को नियंत्रित किया जा सकेगा। SBI Bank CSP लोगो को रोजगार का माध्यम मिल पयेगा। 

एसबीआई कियोस्क बैंकिंग का उदेश्य लोगो को SBI Kiosk Banking Point से जोड़ना और अच्छी बैंकिंग सेवा देना है। ग्रामीण क्षेत्र के पिछड़े लोग, गरीब आदि को इस SBI CSP Point के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं का लाभ देना। SBI CSP Point से लोगो का खाता खोला जा सकेगा। इसके अलावा पैसा निकलना, जमा करना, बैलेंस चेक, मनी ट्रांसफर, चेक बुक देना के अलावा अनेको कार्य किया जा सकेगा।

आप अपने ग्राहक सेवा केंद्र के ग्राहकों का प्रधानमंत्री जनधन खाता भी खोल सकेंगे।

SBI Grahak Seva Kendra: यदि आप SBI CSP Registration 2022 करना चाहते है। एसबीआई सीएसपी खोल कर अपना स्वयं का रोजगार शुरू करना चाहते है। आज आपको हम इसकी पूरी जानकारी देंगे। SBI CSP Point ले कर आप SBI CSP Commission प्राप्त कर महीने की अच्छी कमाई कर सकते है। 

इस लेख के माध्यम से आपको SBI CSP Registration 2022 (SBI CSP Apply 2022) के बारे विस्तृत ज्ञान देंगे। तो एसबीआई सीएसपी रजिस्ट्रशन, SBI CSP Salary and Commission के बारे में जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

इन्हे भी पढ़ें:- PNB CSP Apply Online

State Bank Of India CSP Registration 2022 Highlight

Article NameSBI CSP Registration 2022: SBI CSP Commission, SBI CSP कैसे ले
Bank NameState Bank of India (SBI)
Service Name State Bank CSP
लाभार्थीभारत के सभी जिम्मेदार नागरिक
आवेदन करने प्रक्रियाऑफलाइन / ऑनलाइन
Service Provider Name State Bank Of India
सेवा का उद्देश्य छोटे छोटे गांव कस्बों में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना एवं लोगो को जोड़ना
SBI WebsiteSBI co in
Official WebsiteKiosk Online SBI

SBI kiosk banking kya hai

एसबीआई कियॉस्क एक प्रकार का छोटा बैंक है जहां लेनदेन बायो-मैट्रिक रूप से किया जाता है। यहां खाता खोलना, लोन देना जैसे अनेको बैंकिंग का काम होता है। इसमें खाता खोलने, लेनदेन और लोन सभी काम ऑनलाइन किया जाता है।

What is SBI CSP?:

SBI CSP Registration (SBI CSP Commission, SBI CSP कैसे ले): SBI Customer Service Point को मिनी बैंक भी कहा जाता है। यहाँ से लोग उन तमाम सेवाओं का लाभ उठा सकते है जो एक बैंक के माध्यम से प्राप्त करते है। देश के अंदर दुर्गम ग्रामीण और दूरदराज इलाको में बैंकिंग सेवा को बहाल कर लोगो को जोड़ने में परेशानी हो रही थी। एसबीआई कस्टमर सर्विस पॉइंट के माध्यम ये सब काफी आसान हो गया है। SBI CSP Agent या SBI Bank Mitra यहाँ से एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के ग्राहकों को सेवाएं देते है।

SBI ग्राहक सेवा केंद्र (SBI Customer Service Point) बाकि मिनी बैंको की ही तरह है। इस केंद्र से जुड़े हुए Customer को SBI बैंकिंग की सभी सुविधाएं उपलब्ध किया जाता है।

ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने और गाँव के ग्राहकों को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने के लिए शुरू किया गया है। आज भी भारत में बहुत ऐसे क्षेत्र हैं। जहां किसी भी बैंक का बैंकिंग सुविधाएं प्रदान नहीं किया जा सका है।

इस तरह के ग्रामीण इलाको में लोगो को बैंकिंग सेवाओं से जुड़ने के लिए काफी अधिक दूर जाना पड़ता है। ऐसे जगहों पर बैंकों के माध्यम से SBI Kiosk Banking या SBI CSP (SBI Customer Service Point) देकर बैंकिंग सुविधा प्रदान करवाता हैं।

SBI Bank Mitra एक छोटे से बैंकर के रूप में SBI Mini Bank से इन सुविधाओं को देते हैं।

इन्हे भी पढ़ें:- एयरटेल पेमेंट बैंक का सीएसपी कैसे ले?

Devices Required for Apply SBI CSP (एसबीआई सीएसपी के लिए आवश्यक उपकरण)

  • 250 से 300 वर्ग फुट का काउंटर/आउटलेट
  • एक ऑफिस या काउंटर
  • एक लैपटॉप या डेस्कटॉप (विंडोज OS)
  • इंटरनेट कनेक्टिविटी (ब्रॉडबैंड/डोंगल)
  • बिजली पावर बैकअप (मिनिमम 5 घंटे की बैटरी बैक-अप या पोर्टेबल जनरेटर हो)
  • कलर प्रिंटिंग डिवाइस
  • फिंगर प्रिंट डिवाइस

Eligibility for SBI CSP Apply (एसबीआई सीएसपी के लिए पात्रता)

  • आवेदक का उम्र मिनिमम 21 वर्ष होना चाहिये। (Applicant Age Should be 21 Years)
  • कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान की जानकारी रखता हो  इसका प्रमाण के लिए सर्टिफिकेट हो जरूर है।  
  • व्यापार में आवश्यक पूंजी लगा सके।  (Able to Invest in Business)
  • जिम्मेवारी लेने वाला व्यक्ति हो। (RESPONSIBLE PERSON)
  • कर्मठ और ईमानदार। (LABORIOUS and HONEST)
  • बेरोजगार व्यक्ति। (Unemployed)
  • एप्लिकेंट कम से कम 12th या इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये
  • आवेदक के पास IIBF Business Correspondent Exam पास होने का सर्टीफिकेटे होना आवश्यक है।
  • आवेदक के पास पुलिस वेरीफिकेशन सर्टीफिकेटे (Police Verification Certificate) भी होगा जरूरी है।

इन्हे भी पढ़ें:- एयरटेल रिटेलर कैसे बने?

SBI CSP services List (SBI CSP सर्विसे लिस्ट)

  • ग्राहक के बैंक अकाउंट को खोल सकते है
  • कस्टमर के खाता से Pan Card, Aadhaar Card, Mobile number को  लिंक कर सकते है
  • ग्राहकों के बैंक खाता में पैसे जमा करना है
  • कस्टमर के अकाउंट से पैसा  निकालना है
  • कस्टमर्स को ATM Card जारी करना
  • ग्राहकों के पैसे किसी दूसरे के खाते में ट्रांसफर करना है (जहाँ ग्राहक पैसा को भेजना चाहतें हैं)
  • कस्टमर को इंश्योरेंस सेवाएं देना
  • कस्टमर्स का RD, FD अकाउंट खोल सकते है
  • AEPS सर्विस देना
  • KYC करना
  • प्रधानमंत्री पेंशन और बीमा योजना  
  • KCC करना

SBI कियोस्क बैंकिंग खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज

Apply CSP SBI के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • पैन कार्ड
  • दो कलर पासपोर्ट साइज फोटो (पासपोर्ट साइज फोटो कलर)
  • एप्लिकेंट का आधार कार्ड आवश्यक है
  • एफिडेविट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बिजली का बिल
  • राशन कार्ड
  • रेसिडेंट प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • जिस जगह पर आप (ऑफिस/दुकान) SBI Kiosk Banking खोलना चाह रहे है उस जगह के पता का प्रमाण पत्र
  • पुलिस वेरीफिकेशन सर्टीफिकेटे (चरित्र प्रमाण पत्र)
  • आईआईबीएफ परीक्षा पास प्रमाणपत्र

इन्हे भी पढ़ें:- UCO Bank CSP Apply Online

SBI CSP कैसे ले?

SBI Kiosk Banking kaise le (SBI BC kaise le): भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन धन योजना लाने के बाद से लोग बैंक का रुख काफी ज्यादा करने लगे हैं। बैंक में रुख करने के कारण बैंको में भीड़ बढ़ने के वजह से समस्या उत्त्पन होने लगी थी। इन उत्त्पन समस्याओ से छुटकारा पाने के लिए State Bank of India CSP शुरू किया गया

SBI Mini Bank की शुरुआत होने के कारण बैंको में भीड़ से छुटकारा मिला और लोगो को भी सुविधा  प्राप्त हुआ। State Bank of India CSP केवल उन इलाको में ही दिया जाता है जहाँ बैंक नहीं है या बैंको में ज्यादा भीड़ होता है।

SBI Kiosk Banking kaise le: आप State Bank of India CSP लेना चाहते है तो आप पहले अपने नजदीकी State Bank of India के ब्रांच से ये जरूर पता कर ले कि आपके नजदीक में कोई (State Bank of India CSP Near Me) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र है या नहीं।

SBI कियोस्क बैंकिंग से कमाई कैसे होती है

Grahak Seva Kendra SBI: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने ग्राहकों को अपने द्वारा दिए गए सभी सर्विसेज पर कमीशन देता है। जैसे अकाउंट ओपन, मनी ट्रांसफर, मनी डिपॉजिट, इंसोरेंस करना आदि। ये कमीशन अलग अलग प्रकार से दिया जाता है। इन पैसे से ही SBI Bank Mitra की कमाई होती है।    

बैंक के तरफ से SBI Bank Mitra को अकाउंट ओपन करने पर 10 रुपये, मनी ट्रांसफर करने पर 0.5% दिया जाता है। इसके अलावा और भी अलग अलग सेवाओं पर कमाई करते है।

State Bank of India द्वारा दिए गए इन अलग अलग कमिशनो से SBI Bank Mitra पुरे महीने में लगभग 50,000 (पचास हजार) रुपये की इनकम कर सकते है।

इन्हे भी पढ़ें:- CSC HDFC Bank CSP Registration

SBI कियोस्क बैंकिंग के लाभ

SBI CSP Registration 202 (SBI CSP Commission, SBI CSP कैसे ले): SBI Kiosk Banking Pont पर अनेको सेवाएं दी जाती हैं। उन सेवाओं को देकर आप अच्छा खासा रुपये कमा सकते हैं।

SBI Kiosk Banking ke labh: नीचे दिए गए निम्नलिखित सेवाओं को देकर SBI Grahak Seva Kendra के द्वारा आप मुनाफा कमा सकते है।

  • एसबीआई  कियोस्क बैंकिंग  के लाभ प्रमुखतः उन लोगो को प्राप्त होता है जिनके आस पास बैंक नहीं है। इसका फायदा वे लोग भी उठाते है जहाँ बैंक में अधिक भीड़ रहता है।
  • एसबीआई  कियोस्क बैंकिंग (SBI Kiosk Banking) का एक बड़ा फायदा यह है कि इस से जुड़े लोगो को बैंक नही जाना पड़ता है।
  • बैंकिंग आवर (बैंक के काम करने का समय) के अलावा अन्य समय में भी लोग अपना कार्य कर सकते हैं।
  • बैंकिंग से संबंधित लगभग सारे सुविधा का लाभ एसबीआई सीएसपी सेंटर से ग्राहक ले सकते है जैसे नगद जमा, निकाशी, ट्रांसफर आदि।
  • प्रधानमंत्री जनधन खाता ग्राहकों का SBI CSP Point में खोला जा सकता है।
  • बैंको में भीड़ कम होने लगा है और बैंक पर दवाब भी कम हुआ है।
  • एसबीआई कियोस्क बैंकिंग के माध्यम से लोगो को रोजग़ार का अवसर भी मिला है।
  • कोई भी नागरिक SBI Kiosk Banking खोलकर SBI Bank Mitra बनकर बड़े आराम से कमाई कर सकता है।

इन्हे भी पढ़ें:- Central Bank of India CSP कैसे खोले

SBI CSP Apply Online 2022

SBI CSP Registration (SBI Kiosk Banking): मित्रो यदि आप SBI Kiosk Banking खोल कर कमाई करना चाहते  है तो यह ब्लॉग आपके लिए है। इस आर्टिकल में हम आपको SBI CSP Apply करने का तरीका बताने जा रहे है।

बस आप ब्लॉग को पूरा और ध्यानपूर्वक पढ़े और बताये गए जानकारी को इम्प्लीमेंट करे।

State bank of india csp registration (State bank of india kiosk registration)

State Bank of India CSP Apply: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सीएसपी अप्लाई आप दो तरीको से कर सकते है। एक तो आप डायरेक्ट बैंक CSP से ले सकते है। या फिर आप State Bank of India CSP Apply Online कर सकते हैं।

State bank of india csp apply

SBI CSP Registration (SBI Kiosk Banking): अगर आप ऑफलाइन SBI CSP लेना चाहते हैं तो अपने नियर में SBI Bank ब्रांच में Branch Manager से कांटेक्ट करे। ब्रांच मैनेजर को अपना पूरा प्लान बताये और वो जो कहते है वही करे। आगे के जो भी प्रोसेस है उन से अच्छे से समझ ले।

इन्हे भी पढ़ें:- Bank of India Kiosk Registration

State bank of india csp apply online

SBI CSP Registration 2023 (SBI CSP Commission, SBI CSP कैसे ले): अगर आप State Bank of India CSP Apply Online करना चाहते है। मार्केट में बहुत सारी ऐसे भी SBI CSP Provider Company है जो फर्जी है। ये फ्रॉड कम्पनियाँ लोगो से SBI CSP देने के नाम पे ठगी करते हैं। आप से पैसा डिमांड करेंगे फिर आपको इग्नोर करने लगेंगे। State Bank of India CSP लेने का कोई चार्ज नहीं है।

निचे SBI CSP Provider Company list दिया हुआ है। आप उन कम्पनिओं से संपर्क कर के SBI CSP Apply Online कर सकते है।

CSC SBI CSP Registration 

आप SBI CSP Apply CSC के माध्यम से भी कर सकते है। परन्तु इसके लिए आपके पास  CSC id का होना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को करने के लिए आपको अपने CSC id से लॉगिन होना होगा।

  • CSC SBI CSP Registration 2022 करने के लिए आप CSC Bank Mitra Portal पर रजिस्ट्रेशन कीजिये।
  • आपके पास हमारे द्वारा बताये गए दस्तावेज होना चाहिये।
  • कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर, फिंगर स्कैनर, पावर बैकअप और एक 100 से 150 sqft का कार्यालय होना चाहिये।
  • इसके बाद आप CSC Portal पर जा कर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा कर सकते है।
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को 8 चरणों में डिवाइड किया गया आपको सभी चरण कम्पलीट करना होगा।
  • इसके बाद आपका CSP सर्विस एक्टिवटे हो जायेगा।  

SBI CSP लेने में कितना पैसा लगता है 

SBI CSP Registration (SBI CSP Commission, SBI CSP कैसे ले): SBI CSP लेने में किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लगता। आपको पैसे आपके इन्वेस्टमेंट में ही लगता है। आवश्यक सामान खरीदने में और कार्य पूजी। SBI CSP Registration Fee नहीं लगता।

कंप्यूटर या लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर, बिओमेट्रिक स्कैनर खरीदने में पैसा लगता है। एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में बिजली की सुविधा के लिए इन्वर्टर, जरनेटर या बिजली कनेक्शन में पैसा खर्च होता है। फर्नीचर जैसे टेबल, कुर्सी और ग्राहक के बैठने के लिए वस्तु में इन्वेस्टमेंट होता है।

केंद्र को चलाने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है। इंटरनेट कनेक्शन लेने में भी आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे। इन सबो को एक साथ अगर जोड़ा जाये तो 1 लाख लगभग SBI CSP Investment होगा।

SBI CSP Commission

SBI CSP Commission Chart

सेवा का कामप्राप्त होने वाला कमीशन
आधार कार्ड लिंक करने परकमीशन 5 रूपये
बैंक खाता खोलने परकमीशन 25 रूपये 
ग्राहक के खाते से पैसे जमा या निकलने करने पर0.40 प्रतिशत
पासबुक प्रिंटिंग 5 रूपये प्रत्येक पृष्ठ के प्रिंट के लिए
मोबाइल सीडिंग 5 रूपये 
रूरल कमीशन2000 रूपये प्रोत्साहन अगर 50 A/C  खोलने या 100 TXN पर
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनाएक रूपये कमीशन
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आकउंट खुलवाने परकमीशन 30 रूपये तक 
अटल पेंशन योजना30 रूपये तक 

SBI Grahak seva kendra commission list

नीचे सभी SBI BC Commission Chart दिया गया है आप पीडीऍफ़ फाइल पर क्लिक कर के पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

SBI CSP Commission Chart 2023 pdf download

SBI CSP Salary

SBI CSP Registration (SBI CSP Commission, SBI CSP कैसे ले): SBI Bank Mitra को Salary के तौर पर कुछ भी नहीं दिया जाता है। SBI CSP Agent को हर सेवा के लिए कमीशन दिया जाता है। सेवाओं पर मिलने वाले इस इनकम से ही SBI BC Agent की कमाई होती है। 

अकाउंट खोलने पर, पैसा निकलने एवं जमा करने, बीमा करने, आधार से बैंक खाता जोड़ने विभिन्न कार्यो के लिए अलग अलग कमीशन दिया जाता है।

स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र पर दी जाने वाली सेवाओं पर SBI CSP Agent को कमिशन प्राप्त होता है। इन SBI Kiosk Banking Commission के माध्यम से ही SBI BC Agent की कमाई  होती है। प्राप्त होने वाले कमीशन से ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक महीने के लगभग  30 हजार से 35 हजार रुपये तक कमा लेते है।

SBI CSP provider company list

  • ALANKIT LIMITED
  • CSC E-GOVERNANCE SERVICES INDIA Ltd
  • SAVE SOLUTION PVT. LTD
  • OXIGEN SERVICES INDIA PVT. LTD
  • Sanjivani Vikas Foundation, Bihar
  • ZERO MICRO FINANCE SAVINGS SUPPORT FOUNDA
  • V K VENTURE PVT. LTD
  • PAY POINT INDIA NETWORK PVT. LTD
  • LUPIN HUMAN WELFARE AND RESEARCH
  • NETWORK FOR INFORMATION COMPUTER

SBI CSP registration form (sbi kiosk registration form)

SBI CSP Registration 202 (SBI CSP कैसे ले?):आप यदि state bank of india csp खोलना चाह रहे है तो आपको इसके लिए SBI CSP application form की जरूरत होगी। SBI CSP application form pdf फॉर्म आपको ब्रांच से ही मिल जायेगा। आप फॉर्म ब्रांच से ले सकते है आपको SBI CSP application form pdf download करने की जरुरत नहीं है।

Conclusion of Article

इस ब्लॉग (SBI CSP Registration (एसबीआई कीओस्क बैंकिंग) | SBI CSP) कैसे ले? के माध्यम से हम ने जाना SBI CSP Registration (SBI Kiosk Banking) | SBI CSP कैसे ले?। इसके अलावा State Bank of India CSP Apply offline, State Bank of India CSP Apply Online ।

अगर आपका कोई सुझाव या सलाह हो तो जरूर कमेंट में बताये। आपके किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं मिला हो तो आवश्य पूछे। हम ने अपनी तरफ से सारे प्रश्नो को कवर करने की कोशिश किया है।

हमारे इस ब्लॉग SBI CSP Registration, SBI CSP कैसे ले? को अपने सोशल मीडिया पेज पर जरूर शेयर करे।

Please Visit Our Social Media Pages To Share & Like

FacebookNise Computer
PinterestNise Computers

Frequency Asked Questions (FAQ)

sbi kiosk banking kya hai

स्टेट बैंक सीएसपी दूसरे मिनी बैंक की ही तरह है जो गांव में छोटे स्तर पर लोगों के लिए बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराती है।

एसबीआई बैंक सीएसपी कैसे खोले?

एसबीआई बैंक सीएसपी खोलने की पुरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताया गया है। इस आर्टिकल को पढने के बाद आप एसबीआई कियोस्क बैंक सरलतापूर्वक खोल सकते हैं।

SBI CSP Near Me

अपने नजदीक के एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र जानने के लिए गूगल पर SBI CSP near me सर्च कीजिये। आपको सर्च रिजल्ट में के नजदीकी एसबीआई कीओस्क बैंकिंग पॉइंट दिख जायेगा ।

SBI CSP salary

SBIकिसी भी sbi bank mitra को salary नहीं देता comission पर काम करवाता है।

एसबीआई सीएसपी लेने में कितना पैसा लगता है?

स्टेट बैंक सीएसपी लेने में कोई पैसा नहीं लगता। परन्तु सेण्टर के संचालन के लिए सेटअप करने में खर्च होता है जो SBI CSP Agent को ही भरना होता है।

SBI CSP से कमाई कैसे होती है?

SBI CSP बैंक से दिए गए कमीशन के माध्यम से कमाई करते है।

SBI Kiosk Banking kaise le?

यदि आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कीओस्क बैंकिंग लेना चाहते हैं तो आप अधिकारिक वेबसाइट, बैंक ब्रांच से संपर्क कर या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Which Bank CSP Is Best?

सभी बैंको का सीएसपी अच्छा है पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का सीएसपी काफी लोकप्रिया है।

SBI Customer Care Number क्या है?

SBI Customer Care Number. 1800 1234 औ 080-26599990 है।

SBI Toll Free Number क्या है?

SBI Toll Free Number:
1800 1234, 1800 11 2211, 1800 425 3800 & 1800 2100 है।

How to Open SBI Customer Service Point

SBI Customer Service Point Open की पुरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताया गया है। इस आर्टिकल को पढने के बाद आप एसबीआई कस्टमर सर्विस पॉइंट खोल सकते हैं।

How can I get CSP of SBI?

To Get CSP of SBI Read This Article.

इन्हे भी पढ़ें:- Bank of Baroda CSP Apply

इन्हे भी पढ़ें:- CSC Axis Bank BC Registration

इन्हे भी पढ़ें:- UCO Bank CSP Apply 2022

इन्हे भी पढ़ें:- Grahak Seva Kendra CSP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इन्हे भी पढ़ें:- Dakshin bihar graameen baink CSP (Apply Online)

इन्हे भी पढ़ें:- Union Bank CSP Apply

Leave a Comment