CSC HDFC Bank CSP Registration | HDFC CSP Apply [2022]

CSC HDFC Bank CSP Registration | HDFC CSP Apply 2022 | HDFC BC Point | HDFC Bank CSP | HDFC Bank BC | HDFC Bank CSP Apply | HDFC CSP Kaise le | HDFC Bank CSP Kaise le | HDFC Bank Helpline Number | HDFC Kiosk Bank CSP Apply | HDFC Kiosk Bank CSP Apply Online | HDFC Kiosk Bank Apply | HDFC Kiosk Bank Apply Online

CSC HDFC Bank CSP Registration | HDFC CSP Apply [2022]

CSC HDFC Bank CSP Registration: दोस्तों क्या आप भी HDFC Bank के वित्तीय सेवाओं से जुड़ कर अपना खुद का Mini Bank शुरू करना चाहते है। अगर आपका जवाब हाँ है तो आपके पास सुनहरा मौका है HDFC BC Point लेने का।

जैसा की आप को पता ही होगा HDFC Bank अपना HDFC Bank CSP को बढ़ाना चाहती है। HDFC Mini Bank की संख्या को 25000 तक बढ़ाने की योजना है। बैंक के आधिकारिक सूचना के अनुसार वर्तमान में HDFC Bank Mitra की संख्या 11000 है। 

HDFC Bank CSP in Hindi: देश के अंदर कई सारे बैंक और प्राइवेट कम्पनी अपना अपना ग्राहक सेवा केंद्र प्रदान कर रही है। ये सारे बैंक अपना बैंकिंग नेटवर्क को बढ़ा कर अधिक से अधिक लोगो को अपने बैंक से जोड़ना चाहती है। इसके माध्यम से ग्राहक को अच्छी और सरल बैंकिंग सेवा प्रदान करना चाहती है।

ठीक इसी प्रकार HDFC Bank भी अपने ग्राहक को अच्छी और सरल बैंकिंग सेवा देने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र की शुरुआत की है। आप सभी HDFC Bank को जानते ही होंगे कि यह कितना बड़ा और प्रतिष्ठित बैंक है। बैंक के पास बड़े संख्या में ग्राहक है और यह देश की तीसरी बड़ी बैंक है। एचडीएफसी बैंक अपना नेटवर्क ग्रामीण इलाको में फैलाना और लोगो को इससे साथ जोड़ना चाहती है। 

ऐसे में आप HDFC Bank CSP Point ले कर एक बड़ी और प्रतिष्ठित बैंक के साथ काम करने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकते है। HDFC Bank BC Point ले की पूरी प्रक्रिया को इस लेख में जानेंगे। इसके लिए यह आर्टिकल पूरा पढ़ें।

CSC HDFC Bank CSP Registration: HDFC Bank देश के प्रमुख बैंको में से एक है। अस्मिता भगत के अनुसार वे देश के विभिन्न क्षेत्रो में बैंकिंग की सर्वोत्तम सुविधा देने का प्रयास करते हैं। सर्वोत्तम बैंकिंग सेवा को देने के लिए HDFC Mini Bank प्रदान किया जा रहा है। ऐसे में 14000 HDFC Bank Mitra की संख्या बढ़ाना आपके लिए सुनहरा अवसर है।  

CSC Vle के माध्यम से भी अब CSC HDFC CSP का संचालन किया जा सकता है। CSC ने Vle के लिए इस सर्विस की शुरुआत किया है। सीएससी का यह एक अच्छा कदम है Common Service Centers संचालको के लिए। CSC और HDFC Bank के साझा प्रयास से समझौता हुआ है।

इस CSC HDFC CSP केंद्र पर बाकि बैंको के सीएसपी की ही तरह सभी सर्विस दिए जायेंगे। HDFC BC Point के माध्यम से ग्राहकों का खाता खोलना, लोन की सुविधा, टर्म डिपॉजिट, फण्ड ट्रांसफर बाकि और कई  बैंकिंग सुविधा जो और BC Point पर दिया जाता है।

इन्हे भी पढ़ें:- UCO Bank CSP Apply 2022

CSC HDFC Bank CSP Registration (HDFC CSP Apply) Highlights

आर्टिकल का नामCSC HDFC Bank CSP Registration (HDFC CSP Apply)
सेवा का नामCSC HDFC Bank CSP
उद्देश्यछोटे छोटे गाँव में बैंकिंग सेवा प्रदान करना और लोगों को बैंकिंग सिस्टम में जोड़ना
अप्लाई  ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटCSC Digital Seva
HDFC Bank BC Apply              HDFC Bank BC Point

एचडीएफसी बीसी पॉइंट क्या है? (HDFC BC Point kya hai)

CSC HDFC Bank CSP Registration: HDFC BC Point CSC के द्वारा, डायरेक्ट बैंक या थर्ड पार्टी के माध्यम से शुरू किया गया मिनी बैंक है। इसके लिए कम से कम 100 वर्ग फिट ऑफिस, दुकान की जरूरत होता है।

जहाँ से HDFC Bank Mitra इंटरनेट के माध्यम से बैंक में मिलने वाली उन तमाम Services को देते है। ताकि ग्राहकों को बैंक में जाने की जरूरत नहीं पड़े। इससे बैंक और ग्राहक दोनों का काम आसान हो जाता है।

इस तरह के मिनी बैंक में ग्राहक 500 से 10,000 रुपये तक अपने खाता से निकाल सकते है। यहाँ खाता बैलेंस की जानकारी भी प्राप्त किया जा सकता है। इस मिनी बैंक में खाता खुलवाने वाले ग्राहक को एक अलग तरह का पासबुक दिया जाता है। यह पासबुक मात्र एक पृष्ठ का ही होता है। जिसके ऊपर ग्राहक नाम, खाता और अन्य जानकारी लिखा हुआ होता है। इस पासबुक के माध्यम से खाताधारक आसानी से पैसा जमा, निकाशी और बैंक से सम्बंधित कार्य कर सकते है।

Kiosk Banking को Reserve Bank of India के द्वारा शुरू किया गया है। Kiosk Banking एक मिनी बैंक होता जहा इंटरनेट के इस्तेमाल से सेवाएं दिया जाता है। छोटा बैंक के सेवा को शुरू करने से बैंक में लगने वाली लम्बी लम्बी लाइन अब छोटी होने लगी है। लोगो को सुविधाएं मिलने लगा है। यहाँ ग्राहक अपना सारा बैंकिंग कार्य कर सकते है। 

इस प्रकार के मिनी बैंक को शुरू करने का उद्देश्य छोटे छोटे गॉव, दुर्गम जगहों पर बैंकिंग सेवा को बहाल करना है। देश के ग्रामीण और शहरी नागरिको को बैंकिंग सिस्टम में जोड़ना। यह इस लिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि सरकारी  योजनाओ से मिलने वाले लाभ डायरेक्ट बैंक खाता में दिया जाता है।

इन्हे भी पढ़ें:- SBI CSP Registration 2022

HDFC BC Point खोलने के लिए पात्रता (Eligibility for HDFC BC Point)

CSC HDFC Bank CSP Registration: HDFC BC Point खोलने हेतु बैंक के द्वारा कुछ पात्रता तय किया गया है। उन सभी eligibility criteria आप पूरा करते है तभी आपने CSC HDFC Bank CSP की Id क्रिएट किया जाएगा।

  • आवेदक जहाँ HDFC BC Point  खोलना चाहते है वहाँ का स्थानिया वाशी होना चाहिए।
  • HDFC Bank CSP के लिए applicant की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो।
  • आवेदक कम से कम 12th या इंटरमीडिएट की परीक्षा पास होना चाहिये
  • आवेदन करने वाले के पास कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होनी चाहिये ।
  • आवेदक के पास IIBF Business Correspondent Exam पास होने का प्रमाण होना जरूरी है।
  • Applicant को Police Verification Certificate (पुलिस वेरीफिकेशन सर्टीफिकेटे) भी देना होगा।

HDFC BC Point के लिए आवश्यक डिवाइस 

Required Device for HDFC Bank BC Point:

  • Laptop laptop / Desktop computer (Microsoft Windows Operating System Installed )
  • Printer (कलर प्रिंटर/ब्लैक एंड वाइट)
  • Scanning Device (स्कैनिंग डिवाइस)
  • Finger Print Reader and Scanner
  • Internet connection (High Speed Via Wi-Fi or Broadband)
  • Furniture (Table, Chair)

HDFC BC Point में दी जाने वाली सुविधाएं (HDFC BC Point me di jane wali suvidhaye)

  • ग्राहक के Account Open किया जाता है।
  • खाता धारक का आधार कार्ड, पैन कार्ड, फ़ोन नंबर Link हो सकता है।
  • HDFC Bank के ग्राहकों का ATM कार्ड जारी किया जाता है।
  • HDFC Bank Customers का पैसा जमा करना, निकालना। 
  • ग्राहक का पैसा उनके द्वारा बताए हुए किसी अन्य खाता में भेजना।
  • एचडीएफसी बैंक के ग्राहक का RD-FD खाता खोला जा सकता है। 
  • ग्राहक को Insurance करना।
  • Customers को Loan की सुविधा देना।

इन्हे भी पढ़ें:- PNB CSP Apply Online

HDFC Bank Loan Service (एचडीएफसी बैंक लोन सर्विस)

CSC HDFC Bank CSP Registration: CSC HDFC Bank के माध्यम से लोन की भी सुविधा दिया जाता है Grahak Sewa Kendra संचालक लोगों अनेको तरह के लोन की सर्विस को उपलब्ध करवा सकते हैं जिन में से कुछ इस प्रकार के लोन हैं।

  • CSC HDFC Bank Personal Loan
  • HDFC Bank Business Loan
  • CSC HDFC Bank Tractor Loan
  • HDFC Loan For A Car
  • CSC HDFC Bank Loan For Two-Wheeler

HDFC Kiosk Bank Apply Document Requirement? (एचडीएफसी मिनी बैंक आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज)

  • आधार कार्ड (50 से 100 kb के बीच)
  • चेक Canceled (साइज 50 से 100 kb)
  • पासपोर्ट साइज फोटो  कलर (फोटो साइज 25 से 50 kb)
  • सीएससी सेंटर के अंदर  बाहर दोनो का फोटो (50 से 100 kb)
  • अपने क्षेत्र में जहॉ आप HDFC CSP खोलना चाहते है उस ऑफिस, दुकान या काउंटर के पते का प्रमाण
  • बैंक मित्र प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पुलिस वेरीफिकेशन सर्टीफिकेटे (साइज 50 से 100 kb के बीच)
  • जियोटैग फोटो (Geotag Photo)
  • उच्च योग्यता दस्तावेज (50 से 100 kb)
  • IIBF Certification (50 से 100 kb)

CSC HDFC Bank CSP खोलने का फायदा (CSC HDFC Bank CSP ke fayde)

कियोस्क बैंकिग सर्विस को पुरा होने से कई लाभ हुआ है। लोग बैंकिंग सिस्टम में आने लगे है। इस मिनी बैंक से बैंक में लगने वाली लम्बी लाइन छोटी होने लगी है। 

HDFC मिनी बैंक से होने वाला फायदा कुछ इस प्रकार है।

  • दूर के ग्राहक जिनका घर बैंक ब्रांच से दुरी पर है। ऐसे लोग बैंक की सर्विसेज को नहीं ले पा रहे है। उनको HDFC BC Point के द्वारा काफी लाभ मिलता है।
  • HDFC Kiosk Banking  से ग्राहक के समय का भी बचता होता है।
  • जिस तरह से बैंक में काफी लंबी लाइन में लगना होता है उस से बच जाते है। ग्राहक को इस के द्वारा ज्यादा फायदा होता है।  
  • HDFC BC Point के माध्यम से रोजगार के तलाश कर रहे लोग को रोजगार मिल जाता है।
  • HDFC मिनी बैंक में ग्राहक आधार कार्ड के द्वारा भी पैसे की निकाशी कर सकते है
  • कोई भी CSC VLE CSC HDFC Bank CSP के द्वारा इनकम कर सकते है।

इन्हे भी पढ़ें:- CSC ICICI Bank BC Registration

HDFC BC Point से होने वाली कमाई (HDFC BC Point Income)

CSC HDFC Bank CSP Registration: HDFC BC Point के द्वारा होने वाले इनकम से फिक्स कमाई नहीं होता है। हर तरह के काम करने पर अलग-अलग तरह का कमीशन दिया जाता है। account opening, money transfer, loa, insurance इन सभी service पे डिफरेंट अमाउंट का Commission प्रदान किया जाता है।

HDFC BC Point से HDFC Bank mitra हर महीने के लगभग 25 से 35 हजार रुपए का इनकम कर सकते है। अधिक काम करने पर ज्यादा की कमाई कर सकते हैं। अगर साल भर के Income की बात करे तो करे तो 3 lac से 4 lac।

HDFC CSP Salary 

HDFC CSP Apply: HDFC CSP के एजेंट को Salary के तौर पर कुछ भी नहीं दिया जाता है। मानक मित्र को हर सेवा के लिए कमीशन दिया जाता है। सेवाओं पर मिलने वाले इस इनकम से ही उनकी कमाई होती है। ग्राहक के सेविंग अकाउंट खोले पर 10 रुपये कमीशन प्रदान किया जाता है। ग्राहक के पैसे को दूसरे खाते में भेजने पर ट्रांजेक्शन अमाउंट का 0.05% कमीशन प्राप्त होता है। लोन करने पर लगभग 8 से 10 प्रतिशत तक मिलता है।

इन्हे भी पढ़ें:- CSC HDFC Bank CSP Registration

HDFC Bank CSP Commission Chart

SNServicesConditionalityTypeType
1Opening of E-KYC Savings Bank AccountOffering Full KYC accountsN/ARs 16/-
2Opening of Savings Bank AccountM0, M3, M6 based payout with minimum charge structure not non maintenance of balance.N/AAccount will be opened NIL IP. Rs. 40  payout at the time of account opening. Rs 80 to be paid on M3 provided there are 2 credit transactions in account and the balance  totalling to value of Rs. 2000 and above. Additional Rs. 80 to be paid at end of M6 if the account maintains AMB of Rs. 3000 and above.
3Opening of Current AccountM0, M3, M6 based payout with minimum charge structure not non maintenance of balance.N/AAccount will be opened NIL IP. Rs. 80 payout at the time of account opening. Rs 120 to be paid on M3 provided there are 2 credit transactions in account and the balance  totalling to value of Rs. 5000 and above. Additional Rs. 120 to be paid at end of M6 if the account maintains AMB of Rs. 10000 and
above.
4Opening of Current Account with Bharat QR CodeM0, M3, M6 based payout with minimum charge structure not non maintenance of balance.N/AAccount will be opened with NIL IP. Rs. 80 payout at the time of account opening towards account opening and Rs. 160 to be paid additionally towards BQR bundelling. Rs 120 to be paid on M3 provided there are 2 credit transactions in account and the balance  totalling to value of Rs. 5000 and above. Additional  Rs. 120 to be paid at end of M6 if the account maintains AMB of Rs. 10000 and above.
5Opening of Govt Salary AccountsM0, M3, M6 based payout with minimum charge structure. Account will be opened NIL IP. Rs. 40 payout at the time of account opening. Rs 80 to be paid on M3 provided there is atleast 1 direct salary credit from Govt Dept in account Additional Rs. 80 to be paid at end of M6 if the account maintains AMB of Rs. 5000 and above.
6Fixed Deposit< 6 Months 0.08%
6 Months – < 1 Year 0.12%
> 1 Year 0.16%
7Recurring Deposit< 6 Months Rs. 4
> 6 Months Rs. 8
8Auto Loan (New + Old)Commericals are based on Lead Conversion . The buckets
are per based  State Conversion permonth
  
  1-5 Cases Lead conversion per States 0.48%
  6-10 Cased Lead Conversion per state 0.64%
  > 11 Cases lead conversion 0.64% + Rs 800 per case lead converted
9Two WheelerCommericals are based on Lead Conversion . The buckets
are per based  State Conversion permonth
  
  1-10 Cases Lead conversion per States 0.64%
  11-20 Cased Lead Conversion per state 0.80%
  > 20 Cases lead conversion .8% + Rs 200 per case lead converted
10Personal Loan & Business LoanCommericals are based on Lead Conversion . The buckets
are per based  State Conversion permonth
  
  1-5 Cases Lead conversion per States 0.48%
  6-10 Cased Lead Conversion per state 0.64%
  > 11 Cases lead conversion 0.64% + Rs 800 per case lead converted
11Tractor LoanLead Conversion 0.20% of the loan value
12Gold LoanLead Conversion 0.20% of the loan value
13Consumer Durable LoanLead Conversion 0.24% of the loan value
14Credit CardsLead Conversion(STP-Lead generation and conversion) Rs 400/-
Lead Generation and Conversion by Bank Staff Rs 60/-
15Self Help Group / Joint Liability Group LoanUpto 60 Members disbursed in a month 56 per member
Additional upto 20 Members disbursed in a month 72 per member
Each member exceeding 80 members disbursed in a
month
 88 per member
16Commercial VehiclePer case 400
17Commercial EquipmentPer case 400
18Pledge LoanLead Conversion 0.20% of disb amount
19KGCUpto 3 lacs 400
> 3 to  7 lacs 720
>7 to 10 lacs 960
>10 to 20 lacs 1200
>20 -50 lacs 1360
20Cattle LoanPer case 320
21Dairy PlusUp to 20 lacs 400
>20 to 50 lacs 600
> 50 lacs 800
22KBS TxnsInterchange payable for transaction amount Rs 100 and
above (excluding applicable tax)
  
aCash Handling Charges N/ANil as per txn charge being paid
bRemittance / Fund TransferApplicable on successful transactions onlyOn-usRs. 6.0/- per txn (Only for Fund Transfer. Remittance is
currrently not offered)
Applicable on successful transactions onlyOff-us.4% of Trans Amount with subject to maximum Rs. 10/-INR
bFixed Charges: N/ANIL
cCash Withdrawal using AEPS- On-us/Off-usApplicable on successful transactions onlyOn-usRs. 4/-
Applicable on successful transactions onlyOff-us.4% of Trans Amount with subject to maximum Rs. 10/-INR
dCash Deposit using AEPS- On- us/Off-usApplicable on successful transactions onlyOn-usRs. 4/-
Applicable on successful transactions onlyOff-us.4% of Trans Amount with subject to maximum Rs. 10/-INR
eBalance Enquiry On-usNil
 Off-usNil
fMini StatementOFFUSN/ARs 1.2/-
gCard Transaction- Rupay, Visa, Master On-us & Off-usApplicable on successful transactions onlyN/A.4% of Trans Amount with subject to maximum Rs. 8/-INR
     

How to Apply for HDFC Mini Bank (एचडीएफसी मिनी बैंक के लिए आवेदन कैसे करें)

HDFC Bank CSP Registration 2022 (CSC HDFC Bank CSP Registration)

  • CSC HDFC Bank CSP लेने के लिए पहले सीएससी बैंक मित्र पोर्टल पर जाएं और VLE पंजीकरण करें।
  • लॉग इन करने हेतु आप अपना सीएससी आईडी एंटर करे और पासवर्ड भी दर्ज करें।
  • New User का Option होगा क्लिक कर के सबमिट करें।
  • आवश्यक डाक्यूमेंट्स के बारे में पढ़ेंगे और continue पर क्लिक कीजिये।
  • अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुल कर आएगा, फॉर्म में दिए गए सभी फील्ड को सही से भरें।
  • personal details जैसे नाम, लिंग, वैवाहिक स्थिति आदि फील करें।
  • आगे बीसी केंद्र के विवरण को  भरें- राज्य, जिला, Sub District(Tehsil/Block ), गांव, पिनकोड, Latitude, Longitude।
  • नजदीक के बैंक की जानकारी दें – नजदीकी बैंक का नाम, शाखा, IFSC कोड, आदि।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें – पहचान का प्रमाण (Proof of Identity), पते का प्रमाण (Proof of Address), उच्चतम शैक्षिक योग्यता की फोटो कॉपी, पैन कार्ड, पुलिस वेरीफिकेशन का प्रमाण आदि।
  • हार्डवेयर विवरण: कंप्यूटर प्रकार, नेटवर्क कनेक्टिविटी प्रकार, Network Service Provider, Network Service Provider फ़ोन नंबर, फ़िंगरप्रिंट डिवाइस विवरण आदि।
  • अन्य विवरण बीसी कैंपस, जनशक्ति उपलब्धता, रोजगार की स्थिति आदि भरें।
  • भरें गए सभी जानकारी को जांच ले उसके बाद ही Submit करें।
  • अब सीएससी बैंक मित्र रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर दें।

CSC HDFC Bank CSP कितने दिनों में मिल जाएगा

  • CSC HDFC Bank CSP लेने हेतु जब अप्लाई करेंगे उसके बाद आपके द्वारा  दिए गए आवेदन और डाक्यूमेंट्स का वेरीफिकेशन किया जाता है। 
  • अप्लाई करने के समय आपसे मांगे गए आवश्यक दस्तावेज CSC Bank mitra के साइट पर अपलोड करना होगा। 
  • इसके बाद Documents वेरिफिकेशन किया जायेगा और आपके सीएससी केंद्र पर आकर फिजिकल verification भी कर सकते है। आपके सभी उपकरण जो required है जैसे कंप्यूटर, प्रिंटर, बायोमेट्रिक डिवाइस आदि।
  • यदि सभी चीजे सही पाए गए तब आपका HDFC Bank CSP Id create कर के दे दिया जायेगा।
  • सभी प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग 20 से 25 दिन का समय लग सकता है।
  • पूरी प्रक्रिया के पूरा होने के बाद जब HDFC Bank CSP Id मिल जायेगा तब आप HDFC BC Point स्टाटर कर पाएंगे। ग्राहकों को HDFC Bank CSP की सभी सुविधा दे सकेंगे।

इन्हे भी पढ़ें:- Central Bank of India CSP कैसे खोले

CSC HDFC Bank CSP Provider Company List

Kiosk Provider (HDFC CSP Provider Company List)Link
MY OXIGEN MYOXIGEN
KIOSK BANK KioskBank
ALANKIT ALANKIT
DIGITAL INDIA CSP D I CSP
BANK MITRA B Mitra
SAMAR INFO TECH SAMARINFOTECH
AISECT AISECT
PAY POINT INDIA PAYPoint
VAKRANGEE LIMITED VAKRANGEE
Sanjivani Vikas FoundationSanjivanivf org
CSC E GovernanceE Governance

इन्हे भी पढ़ें:- Bank of India Kiosk Registration

HDFC Bank Helpline Number 

दोस्तों यदि आपको HDFC Bank CSP से सम्बंधित कोई परेशानी है तो आप एचडीएफसी बैंक हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है। 

एचडीएफसी बैंक हेल्पलाइन नंबर: 1800 202 6161 है।

Conclusion of Article

प्रिय मित्रों उम्मीद है कि आप सभी को मेरा CSC HDFC Bank CSP Registration | HDFC CSP Apply [2022] ब्लॉग अच्छा लगा होगा। आपके सारे प्रश्नो के उत्तर इसी ब्लॉग (CSC HDFC Bank CSP Registration) में मिल गया होगा। अगर किसी तरह का सुझाव है तो जरूर comment करें। किसी भी तरह का सवाल है तो कमेंट के माध्यम से जान सकते हैं।

इन्हे भी पढ़ें:- Bank of Baroda CSP Apply

Frequently Asked Questions (FAQ)

Bank Mitra certificate required for HDFC Bank CSP?

अगर आप Bank mitra के लिए अप्लाई करते है तो IIBF Business Correspondent Exam certificate होना जरूरी है।

How to CSC HDFC Bank Mitra Login?

CSC के dwara से HDFC Bank CSP Login करने हेतु Link दिया गया है । उस लिंक के माध्यम से आप लॉगिन हैं।

How to Apply for HDFC Mini Bank

HDFC Mini Bank Apply करने के लिए मेरे ब्लॉग को पढ़े पूरा प्रोसेस दिया गया है।

HDFC BC Point income

HDFC BC Point से HDFC Bank mitra हर महीने के लगभग 25 से 35 हजार रुपए का इनकम कर सकते है। अधिक काम करने पर ज्यादा की कमाई कर सकते हैं। अगर साल भर के Income की बात करे तो 3 lac से 4 lac।

HDFC Bank Mitra required Documents?

HDFCBank Mitra के लिए रिक्वायर्ड डाक्यूमेंट्स
आधार कार्ड, कैंसल्ड चेक, सीएससी सेंटर के अंदर बाहर दोनो का फोटो, ईमेल आईडी, पुलिस वेरीफिकेशन सर्टीफिकेटे, उच्च योग्यता दस्तावेज, IIBF Certification (सभी डाक्यूमेंट्स  50 से 100 kb के बीच होना चाहिये)।
पासपोर्ट साइज फोटो कलर (फोटो साइज 25 से 50 kb के बीच होना चाहिये)।

एचडीएफसी बैंक हेल्पलाइन नंबर क्या है?

HDFC Bank CSP से सम्बंधित कोई परेशानी है तो आप एचडीएफसी बैंक हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है। HDFC Bank Helpline Number 1800 202 6161 है।

इन्हे भी पढ़ें:- CSC Axis Bank BC Registration

इन्हे भी पढ़ें:- UCO Bank CSP Apply 2022

इन्हे भी पढ़ें:- Grahak Seva Kendra CSP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इन्हे भी पढ़ें:- Dakshin bihar graameen baink CSP (Apply Online)

इन्हे भी पढ़ें:- Union Bank CSP Apply

Leave a Comment