Union Bank CSP कैसे ले | Union Bank CSP Apply [2023]

Union Bank CSP कैसे ले | Union Bank CSP Apply 2023 | Union Bank CSP kaise le | Union Bank CSP Registration | Union Bank of India ka CSP kaise le | Union Bank ka CSP kaise le | UBI CSP Registration | Union Bank BC Apply | Union Bank BC Point | UBI CSP Salary | Union Bank CSP Commission | Union Bank CSP Commission Chart | Union Bank CSP Helpline Number | Union Bank Toll Free Number | Union Bank of India CSP Commission list | union bank ka kiosk kaise le | union bank bc point kaise le

Union Bank CSP कैसे ले | Union Bank CSP Apply [2022]

Union Bank CSP कैसे ले (Union Bank CSP Apply 2023): यूनियन बैंक को कई पुरस्कार एवं सम्मान मिले है। ये सभी तकनीक, डिजिटल बैंकिंग, एमएसएमई, मानव संसाधन आदि के लिए दिया गया है। 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया देश का पहला बैंक है जिसने 100% कोर बैंकिंग सोल्यूशन को कार्यान्वित किया है। आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक दोनों को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 1 अप्रैल, 2020 को मर्जर किया गया है। इसी दिन बैंक का कारोबार 15,34,749 करोड़ रूपए रहा। 868632 करोड़ रूपए जमा और 666117 करोड़ रूपए एडवांस।

देश के प्रमुख पब्लिक सेक्टर के बड़े और ट्रस्टेड बैंको में से एक है। 120 मिलियन से भी अधिक ग्राहक इस बैंक से जुड़े हुए है। भारत के पुराने बैंको में से एक UBI (Union Bank CSP Kaise le) भी नाम है। देश और विदेश में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में लगभग 9500 शाखाएँ हैं। विदेशों में हांगकांग, दुबई, एंटवर्प और सिडनी में चार शाखाएँ हैं। बैंक अपने ग्राहक को काफी अच्छी सर्विस प्रोवाइड करती है अपनी सर्विस को और अच्छा करने के लिए यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र (Union Bank CSP) दे रही है। इस से कस्टमर को कम समय में अच्छी सेवा दिया जा सकेगा।

Union Bank CSP kaise le: Union Bank of India ka CSP खोलने से बैंक और ग्राहक दोनों का फायदा है। बैंक अपनी पहुंच रूरल एरिया में भी अपना पहुंच और पकर बना सकती है और दूर के ग्रामीण लोग भी Union Bank of India CSP के माध्यम से बैंक और बैंकिंग सर्विसेज से अपने आप को कनेक्ट कर लाभ ले पाएंगे।

Union Bank BC या Union Bank BC Point से यूनियन बैंक के ब्रांच में लगने वाले भीड़ भी कम हो जायेंगे जिससे बैंक और ग्राहक दोनों का समय बचेगा।

Union Bank of India BC Point के माध्यम से लोग बैंक में खाता खुलवा सकेंगे, पैसा जमा, निकाशी और भी बहुत सारी सेवाएं ले सकेंगे। बैंक में इसके लिए काफी ज्यादा समय लग जाता है इसके हेतु ही बैंक के द्वारा bank bc point या Customer Services Point खोला जा रहा है। इस प्रकार के CSP Center या Union Bank Kiosk Banking (Union Bank Kiosk Banking) आप प्राइवेट कंपनी के माध्यम से ले पाएंगे।

इन्हे भी पढ़ें:- SBI CSP Registration

Union Bank CSP Apply Highlights

आर्टिकल का नामUnion Bank CSP कैसे ले (Union Bank CSP Apply 2023)
सेवा का नामUnion Bank CSP
उद्देश्यछोटे छोटे गाँव में बैंकिंग सेवा प्रदान करना और लोगों को बैंकिंग सिस्टम में जोड़ना
अप्लाई  Online & Offline
Union Bank Website              Union Bank

इन्हे भी पढ़ें:- PNB CSP Apply Online

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र क्या होती है? (What Is Union Bank CSP Hindi)

Union Bank BC Apply Online यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र: Union Bank csp Hindi या Union Bank Kiosk Franchise Hindi एक ऐसा काउंटर, ऑफिस, बूथ से होता है जहाँ Union Bank Mitra इंटरनेट के माध्यम से Union Bank के सर्विस को ग्राहक को देती है। जिससे ग्राहक को काफी सुविधा मिलता है। ग्राहक आसानी से पैसे निकालने, जमा करने, भेजने जैसे सुविधा UBI CSP (Union Bank of India Kiosk Banking Franchise) के द्वारा ले सकते है।

इन सभी के अलावा Union Bank से सम्बन्धी अन्य सर्विसेज जो Union Bank BC Point से दिया जा सकता है ले सकेंगे। इन सभी सुविधा को प्रदान करने के लिए बैंक का कोई स्टाफ नहो होगा ये सारे काम यूनियन बैंक मित्र ही करेंगे। 

UBI Mini Bank में ग्राहक 500 से 10,000 रुपये तक अपने खाता से निकाल सकते है। यहाँ खाता बैलेंस की जानकारी भी प्राप्त किया जा सकता है। इस Union Bank BC Point में खाता खुलवाने वाले ग्राहक को एक अलग तरह का पासबुक दिया जाता है। यह पासबुक मात्र एक पृष्ठ का ही होता है। जिसके ऊपर ग्राहक नाम, खाता और अन्य जानकारी लिखा हुआ होता है। इस पासबुक के माध्यम से खाताधारक आसानी से पैसा जमा, निकाशी और बैंक से सम्बंधित कार्य कर सकते है।

इन्हे भी पढ़ें:- UCO Bank CSP Apply

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र में क्या सुविधा दी जाती है (Union Bank of India CSP Services)

What facilities are provided in Union Bank of India Customer Service Point?

Union Bank CSP Apply: जैसा कि आप सभी जानते है यूनियन बैंक Union Bank of India से सम्बंधित सभी तरह की सुविधाये UBI Kiosk Banking या UBI Kiosk Banking Franchise के द्वारा दिया जाता है। Union Bank of India CSP Center में बहुत सारी सर्विसेज दिया जाता है। ग्राहक को इसके लिए लाइन में नहीं लगना पड़ता या कोई अन्य दिक्कत नहीं होता है।

  • ग्राहक का अकाउंट खोलना (खाता खोलना)
  • Customers के बैंक खाता से पैन कार्ड जोड़ना
  • आधार कार्ड को जोड़ना
  • मोबाइल नंबर लिंक करना
  • ग्राहकों के पैसे ग्राहक के अकाउंट में पैसे जमा करना, निकालना, भेजना
  • Customers के अकाउंट से रूपए निकालना
  • ग्राहकों के पैसे ट्रांसफर जहाँ वह भेजना चाहते हों (किसी दूसरे खाते में)
  • ग्राहक को ATM कार्ड जारी करना (ATM कार्ड देना)
  • कस्टमर को इंश्योरेंस सेवाएं देना
  • RD – FD खाता खोलना

इन्हे भी पढ़ें:- CSC ICICI Bank BC Registration

यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

Union Bank of India CSP Apply: यदि आप Union Bank of India Kiosk Banking खोलने का मन बना रहे है तो UBI Kiosk Banking Apply करने के लिए कुछ Documents की जरूरत होती है। जब आप UBI CSP registration (Union Bank CSP registration) करेंगे तब आपको इन दस्तावेज़ की जरुरत होगी। union bank bc apply (Union Bank BC point registration) हेतु इनका होना जरूरी है।

  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • टू पासपोर्ट फोटो (Passport Size Photo Two)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license)
  • बिजली बिल या राशन कार्ड (Electricity bill or ration card)
  • निवासी होने का प्रमाण पत्र (Resident Address proof)
  • जहाँ आप UBI Kiosk Banking खोल रहे है उस जगह या दुकान के पते का प्रमाण

Union Bank CSP के लिए आवश्यक डिवाइस

Union Bank of India CSP Apply Online: यदि आप यूनियन बैंक बीसी पॉइंट खोलते है तो आपको कई सारे सामने की जरुरत होती है। यूनियन बैंक सीएसपी पॉइंट लेने के लिए जरूरी सामान के बारे में नीचे बताया जा रहा है। 

Union Bank of India Kiosk खोलने के लिए आवश्यक सामान

  • विंडोज लैपटॉप या डेस्कटॉप (जिसमे विंडोज 7 OS इनस्टॉल किया गया हो)
  • कलर प्रिंटर
  • स्कैनर
  • फिंगर प्रिंट डिवाइस
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • महत्वपूर्ण दस्तावेजों और कैश के लिए सुरक्षित लॉकर
  • ग्राहकों के लिए फर्नीचर (टेबल, कुर्शी)

इन्हे भी पढ़ें:- CSC HDFC Bank CSP Registration

Union Bank of India CSP ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए पात्रता मापदंड

Eligibility for opening Union Bank of India CSP Customer Service Center

Union Bank CSP Apply 2023-24: Union Bank of India Kiosk Banking खोलने के लिए बैंक द्वारा कुछ पात्रता निर्धारित किया गया है आप उन मापदंड को पूरा करते है तभी Union Bank of India BC Point ले पाएंगे। यदि नहीं करते है तो Union Bank BC Point नहीं ले सकेंगे।

  • जिस क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र लेना चाहते है वहाँ का निवासी होना आवश्यक है।
  • आवेदक  की  उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होना जरूरी है।
  • आवेदन करने वाला कम से कम 12th पास होने चाहिए।
  • Applicant के पास बेसिक कंप्यूटर का जानकारी होनी चाहिए। इसके प्रमाण के लिए सर्टिफिकेट होना चाहिये।
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति IIBF Institute से Business Correspondent Exam. का पास होना जरूरी है।
  • आवेदक के पास नजदीकी पुलिस स्टेशन का पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • Applicant के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है।

Union Bank CSP से क्या लाभ होता है 

Union Bank Grahak Sewa kendra Benefits उन लोगो को मिलता है जिन्हे बैंकिंग सर्विस लेने के लिए दूर जाना होता है। जिनके आस पास बैंक ब्रांच नहीं है उन जगह पर UBI CSP एक ब्रांच के तौर पर काम करती है। Union Bank of India CSP के माध्यम से ही लोग बैंकिंग का लाभ ले पाते है।

इन्हे भी पढ़ें:- Central Bank of India CSP कैसे खोले

Union Bank CSP Point के कई लाभ है जिनमे से कुछ इस प्रकार है।

यूनियन बैंक कियोस्क बैंकिंग (Union Bank kiosk banking) सबसे बड़ा फायदा/लाभ यह कि बैंक नही जाना पड़ता है।

  • इससे बैंको में लगने वाली लम्बी लाइन से भी बच जाते है और ब्रांच में लाइन भी कम हो रही है।
  • Union Bank Kiosk से आप आधार कार्ड के द्वारा पैसे अपने खाते से निकाल सकते है।
  • यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के द्वारा लोगो को रोजग़ार के अवसर भी मिले हैं।
  • कोई भी व्यक्ति Union Bank BC Point को ले कर काफी आसानी से पैसे कमा सकता है।
  • ग्राहक का Union Bank Kiosk Banking से जुड़ा हुआ काम आसानी से हो जाता है।
  • Withdrawal फार्म भरने की आवशकता नहीं होता है।

Union Bank of India कियोस्क बैंकिंग से कमाई कैसे होती है

Union Bank kiosk Banking Income: Union Bank CSP Agent को हर काम के लिए एक निश्चित राशि कमीशन के तौर पर मिलता है। ये राशि हरेक सर्विस पर अलग अलग होता है। Union Bank BC Agent को मिलने वाले इन कमीशन से ही उनकी कमाई होती है।

Union Bank CSP Salary 

Union Bank Mitra को Salary के तौर पर कुछ भी नहीं दिया जाता है। Union Bank BC Agent को हर सेवा के लिए कमीशन दिया जाता है। सेवाओं पर मिलने वाले इस इनकम से ही Union Bank CSP Agent की कमाई होती है। 

अकाउंट खोलने पर, पैसा निकलने एवं जमा करने, बीमा करने, आधार से बैंक खाता जोड़ने सभी कार्यो को करने के लिए अलग अलग पैसा दिया जाता है। अगर आप ग्राहक का सेविंग अकाउंट खोलते हैं तो आपको 10 रुपये दिए जायेंगे। ट्रांजेक्शन करने पर प्रत्येक ट्रांजेक्शन 0.5% प्रतिशत कमीशन प्रदान किया जाता है। ग्राहक को लोन देने पर बैंक आपको लगभग 10% प्रतिशत तक कमीशन देता है । यह भी लोन के प्रकार पर निर्भर करता है ।

How much we can earn from Union Bank CSP: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बैंक ग्राहक केंद्र (Union Bank CSP) खोल कर Union Bank mitra बारे ही आसानी से पुरे महीने में 45000 से 55000 हजार रुपये तक की कमाई को कर सकते है। परन्तु कमाई इस बात पर भी निर्भर करता है कि कितना काम हुआ है अगर ज्यादा काम करेंगे तो 55000 हजार रुपये भी अधिक की इनकम कर सकते है। ये सारे पैसे यूनियन बैंक मित्र को अलग अलग Union Bank CSP Services पर दिए जाने वाले कमीशन से प्राप्त होता है।

इन्हे भी पढ़ें:- Bank of India Kiosk Registration

Union Bank CSP Commission Chart (यूनियन बैंक सीएसपी कमीशन चार्ट)

Union Bank CSP Commission:

  • आधार कार्ड द्वारा सेविंग अकाउंट (Open Saving Account) खोलने पर – 7.5
  • बैंक अकाउंट को आधार कार्ड (Aadhar Card) से लिंक करने के लिए – 5
  • ग्राहक के अकाउंट में पैसे जमा और निकासी करने पर – 0.40% प्रति ट्रांजैक्शन कमीशन अधिकतम 28 रुपये
  • Pradhanmantri jeevan jyoti Bima Yojana Account पर – 30 प्रति खाता प्रति वर्ष
  • Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana पर – 1 प्रति वर्ष
  • ग्राहक को एटीएम कार्ड जारी करना – 3.5 रूपये प्रति कार्ड

Union Bank BC Commission Chart

यूनियन बैंक अपने बिकी एजेंट को प्रत्येक काम पर एक निश्चित कमीशन देता है, तो आइये देखते हैं UBI BC Commission Chart.

Union Bank of India BC Point Commission:

Service Name Customer ChargesCommission of Non-SSA LocationCommission of SSA Location
Account Opening thru eKYC ₹ 14₹ 16
Cash Deposit Commission in SB A/c (Nill – Customer Levy on PMJDY A/c)0.4% +GST (Min ₹10/- +Gst & Max ₹100/- +GST)
————————-
On 5th txn & Onwards in a calendar month in Non-PMJDY SB A/c*
0.28% (Max ₹21)0.32% (Max ₹24)
Recurring Deposit  (RD) Account Opening (Payable against minimum successful 5 a/cs opened/month)– ₹ 3.5/account ₹ 4/account 
Fixed Deposit (TD) Account Opening₹ 3.5/account ₹ 4/account 
Cash Deposit Commission in RD & TD A/c0.28% (Max ₹ 21/-)0.32% (Max ₹24)
Canvassing of Retail Loans / KCC/ GCC0.35% of LoanAmount, subject to a maximum of ₹ 350/-/case0.4% of LoanAmount, subject to a maximum of ₹ 400/-/case
Cash Deposit Commission in CC/CD/OD Loan A/c0.4% +GST (Min ₹10/- + GST & Max ₹100/- +GST)*0.28% (Max ₹ 21/-)0.32% (Max ₹24)
3rd Party Financial Products like insurance (life & Non-Life), Pension etc.As/Directives of Bank 
Recovery of Small/ Retail Loans / Govemment Sponsored Schemes/ Agriculture Loans upto ₹10/- Lacs2.1% of less than 2 years old NPA Amount
____________

3.5% of less than 2 years old NPA Amount
 –
Fixed Commission for SSA Location Bank MItra  (Payable against minimum 100 successful transactions/month)Not Applicable₹ 1800/-
Information Source: Official Website Union Bank of India

Union Bank CSP Commission Chart pdf

Union Bank of India BC Commission list डाउनलोड करें.

यूनियन बैंक ऑफ ग्राहक सेवा केंद्र लेने के लिए के लिए आवेदन कैसे करे

Union Bank CSP Registration

How to apply for taking Union Bank of Customer Service Center

Union Bank CSP Apply (UBI CSP Registration)

Union Bank CSP Kaise le: अगर आप Union Bank CSP सेण्टर या Union Bank of India CSP लेना चाहते है तो आप बैंक के माध्यम से नहीं ले सकते। बैंक डायरेक्ट Union Bank of India BC Point नहीं देती है। इसके लिए आपको Union Bank CSP Provider Company से Online संपर्क करना होगा।

Union Bank CSP Apply Online (Union Bank CSP Registration)

Union Bank CSP Registration: अगर आप Union Bank CSP सेण्टर या Union Bank of India CSP लेना चाहते है तो आप इसके लिए उन कंपनियों (Union Bank of India CSP Provider) से सम्पर्क कर सकते है जो Union Bank BC Point देती है। मार्केट में काफी ऐसी कंपनी (Union Bank CSP Provider Company) है जो Union Bank BC Point Registration लेती है। पर कुछ ऐसी भी फर्जी कंपनियां है जो लोगो से ठगी करते है। आप संभल कर इन कंपनी से कांटेक्ट करे ताकि ऐसी ठगी से बच सके।

इन्हे भी पढ़ें:- Bank of Baroda CSP Apply

Union Bank CSP Registration (Union Bank CSP Registration Online): Click To Register

Union Bank CSP एजेंट के क्या क्या काम होते है?

What are the duties of Union Bank CSP Agent?: Union Bank of India CSP (Union Bank Grahak Seva Kendra) के संचालक UBI Bank Mitra कस्टमर को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करते है। उनकी नियुक्ति Grahak Seva Kendra की सभी सेवाएं ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए ही किया जाता है। बैंक मित्र ग्राहक के आवेदन को बैंक में जा कर जमा करते है, उनके पैसे को उनके खाता में जमा करते है, उनके खाते से निकालते है, ग्राहक का Insurance आदि प्रकार के काम करते है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र के फायदे

Benefits of Union Bank of India Customer Service Center

Union Bank of India CSP Provider List (Union Bank CSP Provider Company)
Kiosk Provider (CSP Provider Company List)Link
MY OXIGEN MYOXIGEN
KIOSK BANK KioskBank
ALANKIT ALANKIT
DIGITAL INDIA CSP D I CSP
BANK MITRA B Mitra
SAMAR INFO TECH SAMARINFOTECH
AISECT AISECT
PAY POINT INDIA PAYPoint
VAKRANGEE LIMITED VAKRANGEE
Sanjivani Vikas FoundationSanjivanivf org
CSC E GovernanceE Governance
Union Bank CSP Helpline Number 

Union Bank Toll Free Number: 1800 22 22 44 / 1800 22 22 43 / 1800 208 2244 / 1800 425 1515

इन्हे भी पढ़ें:- CSC Axis Bank BC Registration

Union Bank CSP list

Union Bank CSP Contact Number and List – Download pdf

Conclusion of Article – Union Bank of India Grahak Seva Kendra

यदि आपको मेरा यह ब्लॉग Union Bank CSP kaise le Hindi in India में दी गई जानकारी पसंद आई या आपको कुछ नया जानकारी प्राप्त हुआ तो कृप्या कर के इसे Social Media Networking sites जैसे कि Facebook, Twitter, Linkedin आदि पर शेयर जरूर करे साथ ही कमेंट के माध्यम से भी बताए। हमारे इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर जरूर करे। हमारे सोशल मीडिया पेज को लाइक आवश्य करें।

Frequently Asked Questions (FAQ) – Union Bank Kiosk Apply

How do I apply for Union Bank CSP?

अगर आप Union Bank CSP सेण्टर लेना चाहते है तो आप इसके लिए Union Bank of India CSP Provider से सम्पर्क करें  जो Union Bank BC Point देती है। उन कंपनी को जानने के लिए आर्टिकल पढ़ें।

Union Bank CSP Helpline Number क्या है?

यूनियन बैंक का हेल्पलाइन नंबर / टोल फ्री नंबर 1800 22 22 44 / 1800 22 22 43 / 1800 208 2244 / 1800 425 1515 है। यह भारत के सभी राज्यों के लिए जारी किया गया है। इसके अलावा Charged Numbers: 080-61817110 है। अगर कोई NRI सम्पर्क करना चाहता है तो उसके लिए +918061817110 जारी किया गया है।

What is the salary of UBI bank Mitra?

UBI bank Mitra को बैंक से salary नहीं दिया जाता है उनकी इनकम सभी सर्विस पर मिलने वाले कमीशन से होता है। UBI CSP Commission Chart की पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़िये। Union Bank CSP commission जानने हेतु आर्टिकल पढ़िए।

Union Bank of India CSP Salary?

Union Bank of India CSP को सैलरी नहीं देती है जो भी कमाई से होता है। अधिक जानकारी के लिए पूरा ब्लॉग पढ़े। Union Bank of India CSP commission chart देखने के लिए ब्लॉग पढ़िए।

इन्हे भी पढ़ें:- UCO Bank CSP Apply 2022

इन्हे भी पढ़ें:- Grahak Seva Kendra CSP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इन्हे भी पढ़ें:- Dakshin bihar graameen baink CSP (Apply Online)

इन्हे भी पढ़ें:- Airtel payment Bank CSP Registration

इन्हे भी पढ़ें:- Paytm BC Agent Registration

इन्हे भी पढ़ें:- India Post Payment Bank CSP Registration

इन्हे भी पढ़ें:- Fino Payment Bank CSP Apply

इन्हे भी पढ़ें:- NSDL Payment Bank CSP कैसे खोले

इन्हे भी पढ़ें:- Jio Payment Bank CSP Registration

Leave a Comment