Uttar Bihar Gramin Bank CSP Registration (2022-23)

Uttar Bihar Gramin Bank CSP registration | Uttar Bihar Gramin Bank CSP Apply | Uttar Bihar Gramin Bank CSP Apply Online | Uttar Bihar Gramin Bank Mitra | Uttar Bihar Gramin Bank mini bank | Uttar Bihar Gramin Bank grahak sewa Kendra kaise le | Uttar Bihar Gramin Bank CSP Provider

Uttar Bihar Gramin Bank CSP Registration

Uttar Bihar Gramin Bank CSP registration: जिस तरीके से बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बैंक से जुड़ रहे हैं। बैंको में अपना खाता खुलवा रहे है एवं अन्य सुविधाएं ले रहे है। बैंक के ऊपर अत्यधिक काम का दवाब बढ़ रहा है। इन कारणों को देखते हुए उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ग्राहक सेवा केंद्र प्रदान कर रही है। अगर आप भी उतर बिहार के निवासी है तो आप भी इस अवसर को भुना सकते हैं। ग्रामीण बैंक का Customer Service Point लेकर अपने ही ग्राम में रोजगार शुरु कर के पैसे कमा सकते हैं ।

इस आर्टिकल (Uttar Bihar Gramin Bank CSP registration) के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देंगे ताकि आप इस रोजगार को समझ सके एवं कर सके।

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के बारे में (Uttar Bihar Gramin Bank)

Uttar Bihar Gramin Bank CSP registration: 1 मई 2008 को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की स्थापना हुई थी। यह बिहार के दो प्रमुख ग्रामीण बैंको में से एक है। वर्ष 2006 से पहले बिहार में कई ग्रामीण बैंक थी। 1 मार्च 2006 को बिहार राज्य के 7 ग्रामीण बैंको को जोड़कर उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को स्थापित किया गया।

इसके बाद 1 मई 2008 को उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और कोसी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को मिलाकर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक को स्थापित किया गया।

कुल शाखाएं 1032 है। जिसमे 639 ग्रामीण क्षेत्र में, 349 अर्ध शहरी क्षेत्र में और 44 शहरी क्षेत्र में है। वर्तमान समय में राज्य के 18 जिलों में अपनी सेवाएं प्रदान करती है।

कुल कर्मचारी की संख्या 3063 जिसमे 1676 अधिकारी हैं एवं 1387 अन्य कर्मचारी हैं।

भारत सरकार की हिस्सेदारी पचास प्रतिशत (50%) है । राज्य सरकार की हिस्सेदारी पंद्रह प्रतिशत (15%) है। स्पॉन्सर की हिस्सेदारी पैतीस प्रतिशत (35%) है।

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ग्राहक सेवा केंद्र क्या है? ( Uttar Bihar Gramin Bank CSP kya hai)

Uttar Bihar Gramin Bank CSP Apply: अन्य बैंको की तरह उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक भी अपना सेवा केंद्र प्रदान करती है। इस तरह के केंद्र को लेने के लिए आपके पास 100 से 150 square Feet स्पेस के साथ एक स्थाई जगह होना चाहिए जहाँ से ग्राहक सेवा ले सके। इसे ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राहक सेवा केंद्र को मिनी बैंक भी कहा जाता है।

इन्हे भी पढ़ें:- SBI CSP Registration 2022

Uttar Bihar Gramin Bank CSP Registration Highlights

आर्टिकल का नामUttar Bihar Gramin Bank CSP Registration | Uttar Bihar Gramin Bank CSP Provider
सेवा का नामUttar Bihar Gramin Bank CSP
उद्देश्यछोटे छोटे गाँव में बैंकिंग सेवा प्रदान करना और लोगों को बैंकिंग सिस्टम में जोड़ना
अप्लाई  Online & Offline
Uttar Bihar Gramin Bank Website              UBGB

इन्हे भी पढ़ें:- UCO Bank CSP Apply 2022

Uttar Bihar Gramin Bank मिनी बैंक कैसे काम करता है?

Kiosk Banking संचालन में बैंक का अहम योगदान होता है। बहुत से कार्य बैंक के अप्रूवल के बिना नहीं हो सकता (खाता खोलना) है। ग्राहक के पैसे को ट्रांसफर करना, डिपोजिट करना, बैलेंस की जानकारी देना इत्यादी।

Uttar Bihar Gramin Bank कियोस्क पॉइंट खोलने के लिए नियम एवं शर्ते

UBGB कियोस्क Point खोलने के लिए कुछ नियम एवं शर्ते है। आवेदक को इन नियम एवं शर्तो को मानना अनिवार्य है।

  • Uttar Bihar Gramin Bank Kiosk Point के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति उसी जगह का स्थानीय निवासी होना चाहिए जहाँ वह कियोस्क  बैंक खोलना चाहता है।
  • बैंक ब्रांच से सेण्टर की दुरी अधिकतम 15 किमी होने चाहिये ।
  • आवेदन करने वाला 12th या 10th पास होना आवश्यक है।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र सीमा मिनिमम 18 वर्ष तय की गई है।
  • आवेदक के पास कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान होना आवश्यक है ताकि कार्य कर सके।
  • राज्य  का कोई भी नागरिक UBGB Customer Services Point के लिए आवेदन कर सकता है।
  • UBGB  Kiosk Point खोलने के लिए कम से कम 100 से 150 square Feet स्पेस होना जरूरी है।

इन्हे भी पढ़ें:- PNB CSP Apply Online

UBGB कियोस्क बैंक द्वारा दी जाने वाली सुबिधायें

Uttar Bihar Gramin Bank CSP registration: ग्रामीण बैंक के BC पॉइंट पर अनेको सुविधाएं दी जाती है। जिन में से कुछ का जिक्र हम कर रहे हैं ।

  • ग्राहकों का बैंक खाता खोलना
  • मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और पैन कार्ड को खाता से लिंक करना
  • ग्राहक के खाते से पैसे को निकाल कर उनको देना
  • खाताधारक के खाते में पैसे जमा करना एवं बैलेंस की जानकारी देना
  • ग्राहकों को ATM (एटीएम) कार्ड प्रदान करना
  • ग्राहक को पासबुक प्रदान करना
  • ग्राहक के पैसे को ट्रांसफर करना जहा ग्राहक ट्रांसफर करवाना चाहता है

Uttar Bihar Gramin Bank CSP Center के लिए आवश्यक दस्तावेज

Required Documents for UBGB Customer Service Point:

  • पैन कार्ड  
  • आवेदक का दो कलर पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड होना अनिवार्य है
  • बिजली का बिल आवश्यक है
  • राशन कार्ड आवश्यक है
  • आवेदक का आवासीय प्रमाणपत्र
  • आवेदक का कैरेक्टर प्रमाणपत्र

इन्हे भी पढ़ें:- CSC ICICI Bank BC Registration

Uttar Bihar Gramin Bank CSP ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए पात्रता मापदंड

Eligibility for opening Uttar Bihar Gramin Bank CSP Customer Service Center

Uttar Bihar Gramin Bank Kiosk Banking खोलने के लिए बैंक द्वारा कुछ पात्रता निर्धारित किया गया है आप उन मापदंड को पूरा करते है तभी Uttar Bihar Gramin Bank BC Point ले पाएंगे। यदि नहीं करते है तो Uttar Bihar Gramin Bank CSP Center नहीं ले सकेंगे।

  • जिस क्षेत्र में उत्तर बिहार बैंक ग्राहक सेवा केंद्र लेना चाहते है वहाँ का निवासी होना आवश्यक है।
  • आवेदक  की  उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होना जरूरी है।
  • आवेदन करने वाला कम से कम 12th पास होने चाहिए।
  • Applicant के पास बेसिक कंप्यूटर का जानकारी होनी चाहिए। इसके प्रमाण के लिए सर्टिफिकेट होना चाहिये।
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति IIBF Institute से Business Correspondent Exam. का पास होना जरूरी है।
  • आवेदक के पास नजदीकी पुलिस स्टेशन का पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • Applicant के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है।

इन्हे भी पढ़ें:- CSC HDFC Bank CSP Registration

UBGB Grahak Sewa Kendra के लिए आवश्यक डिवाइस

Uttar Bihar Gramin Bank CSP registration Required Device:

  • लैपटॉप या डेस्कटॉप
  • कलर प्रिंटर
  • स्कैनर
  • फिंगर प्रिंट डिवाइस
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • महत्वपूर्ण दस्तावेजों और कैश के लिए सुरक्षित लॉकर
  • ग्राहकों के लिए फर्नीचर (टेबल, कुर्शी)

UBGB Kiosk Banking के लाभ

UBGB Customer Service Point के अनेकों लाभ है जिनमे से कुछ इस प्रकार है।

  • बैंक अगर दूर हो तो दूर जाने की परेशानी से बच जाते हैं ।
  • बैंक में लगने वाले भीड़ से बच जाते हैं ।
  • Uttar Bihar Gramin Bank Kiosk से आप आधार कार्ड के द्वारा पैसे अपने खाते से निकाल सकते है। 
  • ग्राहक का Uttar Bihar Gramin Bank Kiosk Banking से जुड़ा हुआ काम आसानी से हो जाता है। 
  • इसके कारण लोगों का UBGB CSP से सम्बंधित कार्य जल्दी हो जाता है।
  • Withdrawal फार्म भरने की आवशक्ता नहीं होता है।
  • इस तरह के केंद्र के माध्यम से रोजगार का अवसर भी प्राप्त होता है।
  • CSP के माध्यम से लोगो को पैसे कमाने का जरिया भी मिलता हैं।

इन्हे भी पढ़ें:- Central Bank of India CSP कैसे खोले

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से कमाई कैसे होती है?

बैंक अपने BC Agent को कोई फिक्स्ड पैसे और वेतन नहीं देती है। एजेंट को हर तरह के काम के लिए अलग अलग तरह के कमीशन देता है। जिस से उनका इनकम होता है। BC एजेंट्स महीने के 25 से 30 हजार तक की इनकम करते हैं। कमाई काम के ऊपर निर्भर करता है। अधिक काम होता है तो इनकम भी अधिक होगा।

Uttar Bihar Gramin Bank CSP Salary 

Uttar Bihar Gramin Bank Mitra को Salary के तौर पर कुछ भी नहीं दिया जाता है। Uttar Bihar Gramin Bank BC Agent को हर सेवा के लिए कमीशन दिया जाता है। सेवाओं पर मिलने वाले इस इनकम से ही Uttar Bihar Gramin Bank CSP Agent की कमाई होती है। 

अकाउंट खोलने पर, पैसा निकलने एवं जमा करने, बीमा करने, आधार से बैंक खाता जोड़ने सभी कार्यो को करने के लिए अलग अलग पैसा दिया जाता है। अगर आप ग्राहक का सेविंग अकाउंट खोलते हैं तो आपको 10 रुपये दिए जायेंगे। ट्रांजेक्शन करने पर प्रत्येक ट्रांजेक्शन 0.5% प्रतिशत कमीशन प्रदान किया जाता है। ग्राहक को लोन देने पर बैंक आपको लगभग 10% प्रतिशत तक कमीशन देता है । यह भी लोन के प्रकार पर निर्भर करता है ।

इन्हे भी पढ़ें:- Bank of India Kiosk Registration

Uttar Bihar Gramin Bank CSP Apply

Uttar Bihar Gramin Bank कियोस्क बैंकिंग खोलने के लिए आवेदन कैसे करे?:

Uttar Bihar Gramin Bank CSP registration: अगर आप UBGB Kiosk Banking लेने के लिए इच्छुक है तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से  रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने नजदीकी ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर से मिलना होगा।

उनके समक्ष अपनी पूरी बात रखनी होगी। अपने डाक्यूमेंट्स दिखाने होंगे। फिर आगे की प्रक्रिया के लिए मार्गदर्शन करेंगे। BM अपने ऊपर के अधिकारी से बात करेंगे फिर आप ग्राहक सेवा केंद्र खोल पाएंगे। 

Online Registration कर के भी आप UBGB ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं।

बहुत सी प्राइवेट एजेंसीज है जो UBGB Grahak Sewa Kendra के लिए अवसर प्रदान करती है। आप उन कंपनियों के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। लेकिन आपको उन फर्जी कंपनियों से  बचना होगा जो धोखा धरी करते है। आप सावधानी से अप्लाई करे।

Uttar Bihar Gramin Bank CSP Provider List
Uttar Bihar Gramin Bank CSP Provider CompanyLink
MY OXIGEN MYOXIGEN
KIOSK BANK KioskBank
ALANKIT ALANKIT
DIGITAL INDIA CSP D I CSP
BANK MITRA B Mitra
SAMAR INFO TECH SAMARINFOTECH
AISECT AISECT
PAY POINT INDIA PAYPoint
VAKRANGEE LIMITED VAKRANGEE
Sanjivani Vikas FoundationSanjivanivf org
CSC E GovernanceE Governance

इन्हे भी पढ़ें:- Bank of Baroda CSP Apply

Union Bank CSP Helpline Number
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक Toll Free Number
Department NameNumber
ATM Department:8102926056
ATM Department:8102926056
Credit Department:8102913009
Financial Inclusion Department:8102913605
General Administration Department:7061082356
Human Resource and Development (HRD):0621-3200353
Information Technology Department (IT):8102913039
NEFT Department:8102913028
Operation Department (OPR):8102914221
Planning and Development Department (PD):8102913027
Recovery Department:8102913041

इन्हे भी पढ़ें:- CSC Axis Bank BC Registration

Conclusion of Article

यदि आपको मेरा यह ब्लॉग Uttar Bihar Gramin Bank CSP Registration 2022 में दी गई जानकारी पसंद आई या आपको कुछ नया जानकारी प्राप्त हुआ तो कृप्या कर के इसे Social Media Networking sites जैसे कि Facebook, Twitter, Linkedin आदि पर शेयर जरूर करे साथ ही कमेंट के माध्यम से भी बताए। हमारे इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर जरूर करे। हमारे सोशल मीडिया पेज को लाइक आवश्य करें।

Frequently Asked Questions (FAQ)

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक को किस बैंक से मर्ज किया गया है?

1 मई 2008 को उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और कोसी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को मिलाकर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक को स्थापित किया गया।

क्या उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक सरकारी बैंक है?

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में भारत सरकार की हिस्सेदारी पचास प्रतिशत (50%) है । राज्य सरकार की हिस्सेदारी पंद्रह प्रतिशत (15%) है। स्पॉन्सर की हिस्सेदारी पैतीस प्रतिशत (35%) है। यह भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के स्वामित्व में चलाया जाता है।

क्या उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में नेट बैंकिंग उपलब्ध है?

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक अपने ग्राहकों के काम को आसान बनाने के लिए नेटबैंकिंग सुविधा प्रदान करती है।

उत्तर बिहार ग्रामिंग बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 06243265013 पर मिस्ड कॉल दें, ताकि आप अपने खाते की शेष राशि का एसएमएस प्राप्त कर सकें।

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करे ?

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के नजदीकी शाखा में जाकर मोबाइल अपडेट करने वाला फॉर्म भरे और जमा करे ।

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का IFSC (आई एफ एस सी) कोड क्या हैं।

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक IFSC Code: CBIN0R10001 हैं।

इन्हे भी पढ़ें:- UCO Bank CSP Apply 2022

इन्हे भी पढ़ें:- Grahak Seva Kendra CSP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इन्हे भी पढ़ें:- Dakshin bihar graameen baink CSP (Apply Online)

इन्हे भी पढ़ें:- Union Bank CSP Apply

इन्हे भी पढ़ें:- Airtel payment Bank CSP Registration

इन्हे भी पढ़ें:- Paytm BC Agent Registration

इन्हे भी पढ़ें:- India Post Payment Bank CSP Registration

इन्हे भी पढ़ें:- Fino Payment Bank CSP Apply

इन्हे भी पढ़ें:- NSDL Payment Bank CSP कैसे खोले

इन्हे भी पढ़ें:- Jio Payment Bank CSP Registration

Leave a Comment