Grahak Seva Kendra: CSP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें?

Grahak Seva Kendra: CSP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें? | grahak seva kendra kaise khole | Grahak Seva Kendra Online Registration | कॉमन सर्विस सेंटर | Grahak Seva Kendra क्या है | Jan Sewa Kendra कैसे लें | CSC सेंटर खोलने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया | CSC सेंटर कैसे लें | CSC kaise le | ग्राहक सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन | ग्राहक सेवा केंद्र क्या है?, Grahak Suvidha Kendra

Grahak Seva Kendra: CSP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Grahak Seva Kendra CSP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (grahak seva kendra kaise khole): दोस्तों यदि ग्राहक सेवा केंद्र से जुड़े व्यवसाय से जुडना चाहते हैं। और आप के पास इसकी जानकारी नहीं है। या आप और अधिक जानना चाहते है। तो आज हम सारे सवालों का जवाब आज इस आर्टिकल के माध्यम से दे रहे है। साथ ही Grahak Seva Kendra खोलने के प्रोसेस के बारे में भी बताएँगे।

इस Grahak Seva Kendra Registration आर्टिकल में हम आपको ग्राहक सेवा केंद्र से सम्बंधित उन सभी बातो को बताएँगे जिसकी जानकारी होना जरूरी होता है। ग्राहक सेवा केंद्र क्या है। Grahak Seva Kendra के उदेश्य, ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें, Grahak Seva Kendra ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया आदि बातो को जानेंगे। CSP Center के बारे हम लोग जानते है कि इसके माध्यम से हम अपने रोजगार को उत्पन कर सकते है। ऐसे केंद्र से हम कमाई भी कर सकते है। Jan Sewa Kendra लेने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। सीएसपी सेण्टर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ये आपको इस आर्टिकल में बताया जाएगा।

इन्हे भी पढ़ें:- SBI CSP Registration 2022

Table of Contents

Grahak Seva Kendra: CSP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

आर्टिकल (Article)Grahak Seva Kendra: CSP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें?
YojanaGrahak Seva Kendra Registration
साल (Year)2023
विभाग का नाम (Department Name)CSC (Common Service Center)
उद्देश्यदेश के नागरिको को डिजिटल बैंकिंग सेवाएं देना
लाभार्थीभारतीय नागरिक (Indian Citizen)
आवेदन मोड़Online

कॉमन सर्विस सेंटर क्या है? (Grahak Seva Kendra kya hai)

Grahak Seva Kendra CSP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (ग्राहक सेवा केंद्र क्या है): दोस्तों आपको पता ही होगा कि Customer Service Point शार्ट में CSP कहा जाता है। इसे हिंदी भाषा में हम ग्राहक सेवा केंद्र या जन सेवा केंद्र कहते है। Customer Service Point को छोटे बैंक के रूप में भी हम देख सकते है। यह बैंक से सम्बंधित कार्य को किया जाता है। ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक इस केंद्र पर इंटरनेट, कंप्यूटर/लैपटॉप के माध्यम से सेवाएं देते है। लोगो को बैंकिंग सेवा प्रदान किया जाता है। ग्राहक के खाता खोलना, पैसा जमा करना, निकालना, बैलेंस बताना, आधार, पैन और मोबाइल को खता से जोड़ना(लिंक) आदि।

केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा बहुत सारी योजनाएं लाई जाती है। उन योजनाओं का उद्देश्य देश के नागरिकों का भलाई करना होता है । परंतु अधिकतर  लोग इन योजनाओं से वंचित रह जाते हैं । सार्वजनिक सरकारी सेवाओं को सरल तरीके से देश के नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से ग्राहक सेवा केंद्र / CSC Center की स्थापना की गई है। जहाँ अनेक तरह की सुविधाएं प्रदान की जाती है। जिस में कई तरह की सुविधाएं शामिल है। कॉमन सर्विस सेंटर देश के सभी राज्यों में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (Public-Private Partnership) मॉडल पर काम करते हैं।

इसके अलावा सरकारी योजना (केंद्र और राज्य) से सम्बंधित सेवाएं भी प्रदान किया जाता है।

ऐसे लोग जो पढ़े लिखे है और उनको कम्प्पूटर का भी ज्ञान है पर रोजगार नहीं मिल पा रहा है। उनके लिए या एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। ऐसे लोग देश की सरकार द्वारा डिजिटलीकरण को बढ़ाने के लिए सीएसपी केंद्र दिया जा रहा है ले सकते है। 

इसे किय काफी ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूर नहीं है। सरकार इसके लिए आर्थिक मदद प्रदान करती है। आप लोग अपने गाँव, गली मोहल्ला या क़स्बा में ही इसे शुरू कर सकते हैं।

इन्हे भी पढ़ें:- UCO Bank CSP Apply 2022

ग्राहक सेवा केंद्र के उद्देश्य

Grahak Seva Kendra Online Registration 2023: देश के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत Grahak Seva Kendra की शुरुआत किया गया है। देश के वर्तमान प्रधान मंत्री के महत्वकांछी प्रोग्राम डिजिटल इंडिया को माध्यम से देश के सभी नागरिक को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने उद्देश्य से इसकी  शुरुआत की गई है। इसके माध्यम से सरकार देश में ग्रामीन लोगो को भी बैंकंग सर्विस से जोड़ना चाहती है। इसके माध्यम से लोगो को बैंक का काम काफी आसान हो जायेगा। डिजिटल माध्यम से ही ग्राहक इससे सम्बंधित अपना सारा कार्य कर सकेंगे।

Common Service Center में दी जाने वाली सुविधाएं

  • ग्राहकों का बैंक खाता खोलना
  • ग्राहकों का Recurring Deposit (RD) करना
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर को ग्राहकों के खाता से जोड़ना
  • ग्राहक के खाते से पैसे निकालना
  • खाताधारक के खाते में पैसे जमा करना
  • ग्राहकों को ATM (एटीएम) कार्ड प्रोवाइड करना
  • ग्राहक के पैसे को ग्राहक द्वारा दी गई बैंक खाते में ट्रांसफर करना
  • इस मिनी बैंक के ग्राहक का RD-FD खाता खोलना
  • ग्राहकों को इंश्योरेंस सेवाएं प्रदान करना।

कॉमन सर्विस सेंटर में दिये जाने वाली कुछ अन्य सुविधाएं:

  • बीमा सेवाएं एवं एलआईसी
  • एसबीआई एवं अन्य बैंकिंग सेवाएं
  • पेंशन सेवाएं
  • एलईडी एमएसयू
  • कौशल विकास
  • चुनाव
  • शिक्षा
  • स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं

इन्हे भी पढ़ें:- PNB CSP Apply Online

कॉमन सर्विस सेंटर खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस केंद्र को खोलने के लिए निम्न दस्तावेजों का होना आवश्यक है

  • पैन कार्ड होना चाहिये   
  • आवेदक का दो कलर पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का का आधार कार्ड होना अनिवार्य है
  • ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यक है
  • बिजली का बिल आवश्यक है
  • राशन कार्ड आवश्यक है
  • आवेदक का आवासीय प्रमाणपत्र
  • दुकान के पते का प्रमाण पत्र जहाँ आप Kiosk Banking खोलना चाहते हैं

ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए पात्रता

ग्राहक सेवा केंद्र 2023 खोलने के लिए पात्रता निम्नलिखित है।

  • CSC खोलने के लिए उम्र 18 साल से अधिक होना जरूरी है।
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति का 12th या 10th पास होना आवश्यक है। टीईसी प्राप्त करना जरूरी है।
  • आवेदक के पास कंप्यूटर शिक्षा का ज्ञान होना आवश्यक है। इसके प्रमाण के लिए सर्टिफिकेट होना चाहिये। 
  • इसके साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर खोलने के लिए आपके पास एक अच्छा प्रिंटर/कलर प्रिंटर होनी चाहिये।
  • TEC सर्टिफिकेट की Telecommunication Engineering Center (TEC) ID की जरूरत होगी

कैसे मिलेगा TEC प्रमाणपत्र? (सर्टिफिकेट)

Grahak Seva Kendra CSP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें): सीएससी सेंटर शुरू करना चाहते है, तो पहले Telecommunication Engineering Center (टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग सेंटर) प्रमाणपत्र प्राप्त करना होगा। जिसके लिए 1479 रुपये फीस देनी होगी। इसके लिए http://www.cscentrepreneur.in/register वेबसाइट पर विजिट कर ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी । उम्मीदवार को TEC प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिये की परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। उत्तीर्ण होने के बाद आपको TEC प्रमाणपत्र मिल जाएगा।

इन्हे भी पढ़ें:- CSC ICICI Bank BC Registration

कॉमन सर्विस सेंटर लेने के लिए आवश्यक डिवाइस

  • आवेदक के पास कम से कम दो कंप्यूटर या लैपटॉप होने चाहिए। जिसमे विंडोज 7 OS इनस्टॉल किया गया हो।
  • CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) खोलने के लिए आपके पास 100-120 वर्ग मीटर की जगह होनी चाहिए।
  • पावर बैकअप के लिये इन्वर्टर या अन्य पावर बैकअप की सुविधा होनी चाहिये। 
  • हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन होनी चाहिये।
  • प्रिंट करने के लिए प्रिंटर होना चाहिए। 
  • डाक्यूमेंट्स स्कैन करने के लिए स्कैनर चाहिए ।
  • वेबकैम होना जरूरी है।

ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के फायदे

ग्राहक सेवा केंद्र के लाभ: CSP Center के कई लाभ है जिनमे से कुछ इस प्रकार है।

  • बैंक में जाना नहीं पड़ता है तथा लम्बी लम्बी लाइनों से छुटकारा मिल जाता है।
  • CSP  से आप आधार कार्ड के द्वारा पैसे अपने खाते से  निकाल सकते है। 
  • Withdrawal फार्म भरने की आवश्यकता नहीं होता है।
  • Common Service Center से जुड़े हुए ग्राहकों के समय का भी बचत होता है।  
  • बैंक से जुड़ा हुआ काम बड़ी आसानी से और जल्दी हो जाता है।
  • ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से रोजगार का सृजन भी होता है।
  • Jan Sewa Kendra के माध्यम से व्यक्ति इनकम भी  कर पाते हैं।

कॉमन सर्विस सेंटर से कमाई कैसे होती है?

ग्राहक सेवा केंद्र के द्वारा होने वाले इनकम से फिक्स कमाई नहीं होता है। हर तरह के काम करने पर अलग-अलग तरह का कमीशन दिया जाता है। Account Opening, Money Transfer, Loan, Insurance इन सभी Service पे डिफरेंट अमाउंट का Commission प्रदान किया जाता है।

विभिन्न काम के लिए पैसे भी अलग अलग दिया जाता है। इन सभी काम से मिलने वाले कमीशन से ही CSP Agent की कमाई होती है।

इन्हे भी पढ़ें:- CSC HDFC Bank CSP Registration

CSP Agent Salary 

CSP Agent को Salary के तौर पर कुछ भी नहीं दिया जाता है। ग्राहक सेवा केंद्र एजेंट  को हर सेवा के लिए कमीशन दिया जाता है। सेवाओं पर मिलने वाले इस इनकम से ही Common Service Center Agent की कमाई होती है।  

 Grahak Seva Kendra kaise khole?

ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें?: दोस्तों यदि आप अपना खुद का ग्राहक सेवा केंद्र शुरू कर रोजगार पाना चाहते है तो इसके लिए आप 2 तरीको से खोल सकते है। दोनों तरीका हम आपको इस आर्टिकल हम आपको बताएँगे। इन दोनों में से किसी भी तरीके से आप प्रक्रिया को शुरू कर अप्लाई कर सकते है।

बैंक के माध्यम से ग्राहक सेवा केंद्र 

अगर आप बैंक के द्वारा अपना ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते है तो इसके लिए आपको बैंक से कांटेक्ट करना होगा। आप जिस बैंक का कॉमन सर्विस सेण्टर लेना चाहते है उसके नजदीकी ब्रांच में जाना होगा। वहाँ आपको ब्रांच मैनेजर से मिलना होगा। उनको अपनी पूरी बाते और प्लान बताये। बैंक मैनेजर आपसे आपका डाक्यूमेंट्स मांगेगे और उसक वारीफिकेशन होगा। आपका डाक्यूमेंट्स सही होगा तो आगे आप से इन्वेस्टमेंट के बारे में पूछा जायेगा। सभी चीज सही होने पर आपको जनसेवा केंद्र दे दिया जायेगा। आपको बैंक के द्वारा यूजरनेम और पासवर्ड दिया जायेगा जिसके माध्यम से आप लॉगिन हो कर काम कर पाएंगे।

इन्हे भी पढ़ें:- Central Bank of India CSP कैसे खोले

कंपनी के माध्यम से ग्राहक सेवा केंद्र 

दोस्तों आप Grahak Seva Kendra कंपनी के माध्यम से भी खोल सकते है। मार्किट में ऐसी बाहर सी कंपनी है जो अपना ग्राहक सेवा केंद्र प्रदान कर रही है। परन्तु आप ये काम सावधानी से करे क्यों कि कई ऐसी भी कंपनी है जो धोखा धरी धरी है। आपसे आपका पैसे ले कर फ्रॉड कर सकते है।

आर्टिकल के अंत में कुछ ऐसे कंपनी का लिंक दिया गया है जो ग्राहक सेवक केंद्र देते है।

कॉमन सर्विस सेंटर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

कॉमन सर्विस सेंटर (Jan Sewa Kendra) रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://register.csc.gov.in/ पर जाएं।

  • यहां पर आपको मेनू में Apply(अप्लाई) का आप्शन दिया रहेंगा आपको यहाँ पर क्लिक करें।
  • New Registration (न्यू रजिस्ट्रेशन) ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आपको कुछ ऑप्शन मिलेगा CSC VLE ऑप्शन सिलेक्ट करें, TEC सर्टीफिकेटे, मोबाइल नंबर डालकर कैप्चा फिल करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपके मोबाइल पर OTP जाएगा OTP डालकर ईमेल और कैप्चा फिल करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपके ईमेल पर OTP जाएगा OTP डालकर कैप्चा फिल करें.
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा आपको अपना डिटेल्स भरना होगा नाम, आधार कार्ड की संख्या नंबर, देश, जेंडर, डेट ऑफ़ बर्थ, स्टेट, डिस्ट्रिक, लोकेशन, प्रमाणीकरण प्रकार और साथ ही कैप्चा कोड दिया होता है जिसे वहां पर भरना होगा। यहां आपको किओस्क, व्यक्तिगत, आवासीय, बैंकिंग, दस्तावेज और वहां पर मौजूद इन्फ्रास्ट्रक्चर जानकारी भरनी होगी।
  • आपको अपने पैन कार्ड की  स्कैन की हुई कॉपी, फोटो अपलोड करनी होगी।
  • उसके बाद आप अपनी एप्लिकेशन की जांच करने के बाद उसे सबमिट कर सकते हैं।
  • पूरी प्रक्रिया होने के बाद आपके Registered Email ID पर एक वेरिफिकेशन मेल आएगा जिससे आपके पंजीकरण की पुष्टि होगी।
  • पंजीकरण की पुष्टि होने के बाद आप अपना जन सेवा केंद्र (Jan Sewa Kendra) खोल सकते हैं।

इन्हे भी पढ़ें:- Bank of India Kiosk Registration

कैसे होगी इनकम?

grahak seva kendra kaise khole: कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) संचालकों का कमिशन केंद्र सरकार ने 4 रुपये से बढ़ाकर 11 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन कर दिया है। इसके अलावा CSC संचालक ग्राहक से भी 20 से 25 रुपये तक चार्ज करते है। अगर आप भी अच्छी कमाई करना चाहते है कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) एक अच्छा ऑप्शन होगा ।

CSP Provider Company List

Kiosk Provider (Grahak Sewa Kendra Provider Company List)Link
MY OXIGEN MYOXIGEN
KIOSK BANK KioskBank
ALANKIT ALANKIT
DIGITAL INDIA CSP D I CSP
BANK MITRA B Mitra
SAMAR INFO TECH SAMARINFOTECH
AISECT AISECT
PAY POINT INDIA PAYPoint
VAKRANGEE LIMITED VAKRANGEE
Sanjivani Vikas FoundationSanjivanivf org
CSC E GovernanceE Governance

इन्हे भी पढ़ें:- Bank of Baroda CSP Apply

कन्क्लूजन ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें

दोस्तों उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा बताई गई जानकारी पसंद आया होगा। इस में हम ने जाना कॉमन सर्विस सेंटर क्या है, इसके उद्देश्य,कॉमन सर्विस सेंटर में दी जाने वाली सुविधाएं के बारे में जाना। आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, ग्राहक सेवा केंद्र के लाभ, कमाई कैसे होती है और आवेदन प्रक्रिया। आपके सारे प्रश्नो के हल मिल गए होंगे।

इस ब्लॉग से सम्बंधित कोई प्रश्न या सलाह है तो जरूरी कमेंट करे। अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर करे और हमारे सोशल मीडिया पेज को लाइक कीजिये। 

इन्हे भी पढ़ें:- CSC Axis Bank BC Registration

Frequently Asked Questions (FAQ) – Grahak Seva Kendra, CSP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

CSC कितने तरह के होते हैं?

वर्तमान समय में CSC को तीन तरह से पंजीकृत किया जाता है। इनमे से पहला CSC VLE,  दूसरा SHG Self Help Group और तीसरा RDD (Rural Development Department) है।

CSP का फुल फॉर्म क्या होता है?

सीएसपी का फुल फॉर्म Common Service Center होता है। कॉमन सर्विस सेण्टर को हिंदी में ग्राहक सेवा केंद्र या जन सेवा केंद्र कहा जाता है। 

बैंक मित्र बनने के लिए सर्टिफिकेट होना चाहिए?

Bank Mitra बनने के लिए आपके पास IIBF सर्टिफिकेट का होना आवश्यक है। 

ग्राहक सेवा केंद्र में क्या काम किया जाता है?

Customer Service Center में लोगो को बैंकिंग से सम्बंधित सेवाएं दी जाती है। इसके अंदर लोगो का खाता खोला जाता है। ग्राहक के पैसे को निकालना, जमा करना, उनके पैसे को उनके द्वारा बताये गए खाते में ट्रांसफर किया जाता है। आधार कार्ड, पैन कार्ड मोबाइल को खता धारक के कहते से जोड़ना। इसके अलावा और भी कई सारे काम किया जाता है जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पढ़े।

ग्राहक सेवा केंद्र खोलने में कितना पैसा लगता है?

ग्राहक सेवा केंद्र खोलने में अलग अलग जगह पर अलग अलग इन्वेस्टमेंट करना होता है। यह इस बात पर निर्भर होता है कि आप कॉमन सर्विस सेण्टर कहा खोल रहे है। बड़े शहरो में ज्यादा और छोटे शहरो में कम इन्वेस्टमेंट होता है। यदि हम एक औसतन बात करे तो यह अमाउंट 1 लाख से 1.5 लाख के बिच हो सकता है।

ग्राहक सेवा केंद्र क्या होता है?

ग्राहक सेवा केंद्र एक ऐसे स्थान को कहते है जहाँ से सीएसपी एजेंट लोगो को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करते है। कॉमन सर्विस सेण्टर पर सभी सर्विसेज डिजिटल तरीके से दिया जाता है। इसके कारण लोगो को काफी आसानी से कार्य हो जाता है। ग्रामीण नागरिक इससे तेजी से जुड़ने लगे है।

ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के फायदे

Jan Sewa Kendra के जरिए विभिन्न सरकारी योजनाएं, बैंकिंग सेवाएं, बीमा सेवाएं, एडमिट कार्ड,  ड्राइविंग, पैन कार्ड, लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र, पेंशन अप्लाई, ITR फाइलिंग, बिजली बिल का भुगतान, रेलवे /एयरलाइंस टिकेट, वोटर कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आवास/जाति प्रमाण पत्र आदि अनेकों काम कर सकतें हैं।

CSC E-Governance Helpline Number

Helpline: 1800 121 3468 
EMail: support@csc.gov.in

Common Service Center Scheme Helpline 

Helpline Number:
Helpline: 011 4975 4923 & 011 4975 4924
Email:  helpdesk@csc.gov.in  

इन्हे भी पढ़ें:- UCO Bank CSP Apply 2022

इन्हे भी पढ़ें:- Grahak Seva Kendra CSP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इन्हे भी पढ़ें:- Dakshin bihar graameen baink CSP (Apply Online)

इन्हे भी पढ़ें:- Union Bank CSP Apply

इन्हे भी पढ़ें:- Airtel payment Bank CSP Registration

इन्हे भी पढ़ें:- Paytm BC Agent Registration

इन्हे भी पढ़ें:- India Post Payment Bank CSP Registration

इन्हे भी पढ़ें:- Fino Payment Bank CSP Apply

इन्हे भी पढ़ें:- NSDL Payment Bank CSP कैसे खोले

इन्हे भी पढ़ें:- Jio Payment Bank CSP Registration

Leave a Comment