India Post Payment Bank CSP Registration | IPPB Registration, Commission

India Post Payment Bank CSP Registration | IPPB CSP Registration | India Post Payment Bank CSP kaise le | IPPB CSP kaise le | India Post Payment Bank CSP apply online | IPPB CSP Apply | IPPB CSP commission | India Post Payment Bank CSP commission | IPPB CSP Form Download | India Post Payment Bank CSP Form Download | इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी

Fino Payment Bank CSP Apply |  फिनो बीसी एजेंट कैसे बने

India Post Payment Bank CSP Registration (IPPB Registration, Commission): दोस्तों आप इंडिया पोस्ट को जानते ही होंगे कि यह दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी संस्था है। भारत सरकार के पहल से इंडिया पोस्ट ने अपनी बैंकिंग सर्विस बी लॉन्च कर दी है। इन सेवाओं को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के नाम से दिया जायगा।

ऐसे में इंडिया पोस्ट पेमेंट के साथ काम कर के आप एक बड़ी सरकारी संस्था के साथ काम कर सकते है। अपने लिए रोगजार का भी अवसर प्राप्त कर कमाई कर सकते है। यह भारत सरकार के भारतीय डाक विभाग और संचार मंत्रालय के आधीन काम करती है। भारतीय डाक भुगतान बैंक में पूरी हिस्सेदारी देश के सरकार की है। 

जिस तरीके से आजकल हमारे देश में बैंकों में लम्बी लम्बी लाइन लगती है। आधुनिक समय में लोगों के पास समय का काफी अभाव है। बहुत से ऐसे कारण है जिस से लोगो को बैंक में काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है। इन कारणों से लोग Kiosk Banking, पेमेंट बैंक, Grahak Seva Kendra का रुख कर रहे हैं।

ऐसे में India Post Payment Bank CSP लेना आपके लिए फ़ायदेमं रहेगा। यदि आप IPPB CSP लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।  

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी (India Post Payment Bank CSP)

India Post Payment Bank CSP Registration: 1 सितम्बर, 2018 को भारत के नरेंद्र मोदी की सरकार ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शुरुआत किया था। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भारतीय डाक विभाग और संचार मंत्रालय भारत सरकार के आधीन काम करती है। आईपीपीबी की शुरुआत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की तरह काम करने के लिए किया गया था। भारतीय डाक भुगतान बैंक में (100 प्रतिशत हिस्सेदारी सरकार की है) पूरी हिस्सेदारी भारत सरकार की है।

देश के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों तक बैंकिंग प्रणाली को पहुंचाने एवं लोगों को इससे जोड़ने हेतु इंडियन पोस्ट ऑफिस की मदद ली गई। भारतीय डाक सेवा के माध्यम से जो बैंकिंग सुविधा का शुभारम्भ किया गया उसे ही हम आज इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक या पोस्ट ऑफिस बैंक बोलते हैं। देश में जो लोग बैंक से नहीं जुड़े हैं किसी भी कारण से वो वंचित रह गए हैं उनको जोड़ने में इससे काफी मदद मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी देश के अर्थ-व्यवस्था से अपने आप को जोड़ पाएंगे।

इन्हे भी पढ़ें:- Airtel payment Bank CSP Registration

इन्हे भी पढ़ें:- UCO Bank CSP Apply 2022

India Post Payment Bank CSP Registration, IPPB Registration (basic information)

Article NameIndia Post Payment Bank CSP Registration | IPPB Registration, Commission
CSP ProviderIndia Post Payment Bank
Service LocationAnywhere In India
India Post Payment Bank CSP application formIPPB CSP form Download
Official websiteIPPB Official website
अधिसूचना IPPBClick Here
India Post Payment Bank branch near meIPPB branch list

इन्हे भी पढ़ें:- Paytm BC Agent Registration

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी क्या है? (IPPB CSP kya hai)

India Post Payment Bank CSP एक ऐसे स्थान, दुकान या ऑफिस को कहते है जहाँ से ग्राहक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सभी सुविधाएं लेते हैं। ग्राहक खाता खुलवाने से लेकर Money Transfer, DBT, बिल भुगतान, इंश्योरेंस इत्यादि सेवा प्राप्त करते हैं।

इन्हे भी पढ़ें:- SBI CSP Registration 2022

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लेने के लाभ (Benefits of India Post Payment Bank CSP)

  • आईपीपीबी में लोग चालू खाता खुलवा सकते हैं।
  • ग्राहक का बचत खाता खुल सकता है।
  • Money Transfer मनी ट्रांसफर की सुविधा मिलता है।
  • डीबीटी की फैसिलिटी मिलता है।
  • बिल यूटिलिटी की सुविधा।
  • उद्यम एवं व्यापार से रिलेटेड पेमेंट कर पाएंगे।
  • खाताधारक को निःशुल्क ATM (एटीएम) या Debit Card (डेबिट कार्ड) प्राप्त कर सकते हैं।
  • IPPB के माध्यम से खाताधारक के लिए निःशुल्क नेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।
  • खाताधारक निःशुल्क मोबाइल अलर्ट सुविधा ले पाएंगे।
  • व्यापारी टैक्स जमा कर सकेंगे।
  • विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस फैसिलिटी ले सकते हैं।
  • म्युचअल फंड में IPPB के माध्यम से इन्वेस्ट करने की सुविधा मिलती है।
  • ई-कॉमर्स साइटों (अमेजॉन, फ्लिप्कार्ट) के माध्यम से शॉपिंग एवं उनका पेमेंट कर पाएंगे।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स (Required Documents For IPPB CSP) 

India Post Payment Bank CSP Registration करने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजो का होना महत्वपूर्ण होता है। इनके बिना आप India Post Payment Bank CSP Apply नहीं कर सकते।

जरुरत के दस्तावेजों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है।

  • आईपीपीबी लेने के लिए आवेदक का आधार कार्ड।
  • देश के किसी भी बैंक में आवेदक का खाता होना चाहिये। 
  • पैन कार्ड होना चाहिये । (अगर पैन कार्ड नहीं है तो form 16 भरना होगा)
  • कलर पासपोर्ट साइज फोटो ।
  • जहाँ सीएसपी सेण्टर लेना चाहते है वहाँ के दुकान, ऑफिस लोकेशन का लाटीट्यूड और लोंगिट्यूड।
  • आईपीपीबी सीएसपी लेने के लिए आवेदक का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी।

इन्हे भी पढ़ें:- Fino Payment Bank CSP Apply

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी के लिए आवेदन कौन-कौन कर सकता है? 

  • ऐसे व्यक्ति जिसके पास कॉमन सर्विस सेंटर का आईडी है।
  • रिटायर्ड बैंक के कर्मचारी।
  • सेना से रिटायर्ड पूर्व सैनिक।
  • रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी, रिटायर्ड सैनिक, सेवानिवृत्त शिक्षक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी ले सकते हैं।
  • किराना दुकानदार अगर पढ़ा लिखा है।
  • दवा दुकानदार (मेडिकल स्टोर ) चलाने वाला व्यक्ति ।
  • पेट्रोल पंप संचालक।
  • इंटरनेट साइबर कैफ़े संचालन वाला।
  • सरकारी एवं बीमा कंपनियों के एजेंट (लघु बचत योजना)।
  • इंडिविजुअल सार्वजनिक कॉल ऑफिस ऑपरेटर।
  • एसएचजी/स्वयं सहायता समूह।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के लिए सीएसपी पात्रता (India Post Payment Bank CSP eligibility)

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लेने के लिए कुछ Eligibility निर्धारित किया गया है। इन Eligibility को पूरा करना आवश्यक है। अन्यथा आप India Post Payment Bank CSP नहीं ले सकते हैं।

  • आवेदक के पास खुद का छोटा सा स्थान, दुकान या ऑफिस होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का ऑफिस/दुकान ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में होनें चाहीए।
  • आवेदक कम से कम 8th क्लास (का प्रमाण) पास होना चाहीए।
  • डाक विभाग कर्मचारियों की मदद करने वाले परिवार के सदस्य पात्र नहीं होंगे ।
  • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी के लिए आवेदक की उम्र 18 साल या उससे से ज्यादा होना आवश्यक है।
  • आवेदक का बैंक में अकाउंट होना महत्वपूर्ण है।

इन्हे भी पढ़ें:- NSDL Payment Bank CSP कैसे खोले

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के लिए सीएसपी आवश्यक दत्तावेज (India Post Payment Bank CSP documents)

IPPB के द्वारा कुछ दस्तावेज सुझाए गए है। जिनका इस्तेमाल पते के प्रमाण एवं पहचान के प्रमाण के रूप में किया जा सकता है।

पहचान का प्रमाण (Identity Proof)  

  • पासपोर्ट (Passport) ।
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license) ।
  • वोटर आईडी कार्ड (Voter Id Card) ।
  • पैन कार्ड (Pan card) ।
  • आधार कार्ड (Aadhar card) ।
  • जॉब कार्ड नरेगा द्वारा जारी किया गया राज्य सरकार के अधिकारी का हस्ताक्षर हाना चाहिये ।

पता का प्रमाण (Address Proof)

  • नगर निगम के अधिकारियों द्वारा जारी प्रमाण पत्र / लाइसेंस जो दुकान और स्थापना अधिनियम के तहत जारी किया गया हो।
  • बिक्री और आयकर रिटर्न ।
  • जीएसटी/वैट प्रमाणपत्र ।

इन्हे भी पढ़ें:- Jio Payment Bank CSP Registration

India Post Payment Bank bc agent commission

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बीसी एजेंट कमीशन: इसमें एजेंट की कमाई कमीशन के माध्यम से है। दूसरे कस्टमर सर्विस सेंटर या ग्राहक सेवा केंद्र की तरह ही इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भी India Post Payment Bank bc को कमीशन देती है। IPPB CSP के द्वारा दिए जाने वाले हर सर्विसेज पर एजेंट्स को कमीशन प्रदान किया जाता है। दिए जाने वाले services पर कितना commission मिलता है। अभी इसके बारे में किसी भी तरह का कोई आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं मिला है। जैसे ही कोई ऑफिसियल जानकारी मिलता है तो मै आपके साथ निश्चित साझा करूँगा।

India Post Payment Bank CSP की कमाई कैसे होती है?

IPPB CSP के द्वारा होने वाले इनकम से फिक्स कमाई नहीं होता है। हर तरह के काम करने पर अलग-अलग तरह का कमीशन दिया जाता है। Account Opening, Money Transfer, Loan, Insurance इन सभी Service पे डिफरेंट अमाउंट का Commission प्रदान किया जाता है।

विभिन्न काम के लिए पैसे भी अलग अलग दिया जाता है। इन सभी काम से मिलने वाले कमीशन से ही IPPB BC Agent/IPPB CSP Agent की कमाई होती है।

India Post Payment Bank CSP Salary 

IPPB Bank Mitra को Salary के तौर पर कुछ भी नहीं दिया जाता है। India Post Payment Bank Mitra को हर सेवा के लिए कमीशन दिया जाता है। सेवाओं पर मिलने वाले इस इनकम से ही India Post Payment Bank CSP Agent की कमाई होती है।

मित्रो आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपना latitude (अक्षांश) और Longitude (देशांतर) बताना होगा। 

Latitude (अक्षांश)

अक्षांश, पृथ्वी के भूमध्यरेखा से, सतह पर उत्तरी या दक्षिणी ध्रुव की कोणीय दूरी को कहा जाता है। इसे डिग्री में माप किया जाता है। भूमध्यरेखा को 0° की अक्षांश रेखा माना जाता है।

Longitude (देशांतर)

देशांतर, यह दो अक्षांशों की कोणीय दूरी है। यह उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखा है। इस ररेखाओं की संख्या 360 है।

Latitude और Longitude कैसे पता करे?

आप अपना लटीटुड और लोंगीटुड जानना चाहते है तो आप  https://www.latlong.net/ जा कर अपना अक्षांश और देशांतर जान सकते है।

India Post Payment Bank CSP apply online

India Post Payment Bank CSP Registration (IPPB Registration)

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी ऑनलाइन आवेदन (India Post Payment Bank CSP kaise le)

  • India Post Payment Bank CSP kaise le के लिए आपको India Post Payment Bank CSP registration form download करना होगा।
  • India Post Payment Bank CSP apply फॉर्म डाउनलोड करने के लिए India Post Payment Bank CSP application form pdf के बगल में IPPB CSP form पर क्लिक करें। ( फॉर्म इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बेसिक इन्फॉर्मेशन में है।)
  • इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकालें।
India Post Payment Bank CSP Registration Form | India Post Payment Bank CSP Registration pdf
  • अंकित सभी फ़ील्ड्स को सही तरीके से भरें।
  • इस फॉर्म में Business Corresponding Details को भरना है। आवेदक का Name, Contact Number, Address माँगा जाता है। आगे पैन नंबर (अगर पैन कार्ड नहीं है तो  form16 को फिल करना होगा)। Email id, latitude & longitude की भी जानकारी माँगी जाएगी। पर्सनल डिटेल्स भी भरने होंगे। Father Name, Mother Name, Date of Birth, Nationality की जानकारी देनी होगी।
  • Proof of Address, Proof of Identity एवं सभी का लीगल दस्तावेज भी साथ में अटैच कर के देना होगा।
  • पूरा Form Fill हो जाने के बाद आवश्यक दस्तावेज़ एवं India Post Payment Bank CSP Application फॉर्म को अपने राज्य के निकटतम इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक Branch Office में जमा कर दें।

IPPB branch near me (IPPB branch list)

  • India Post Payment Bank near me जानने के लिए IPPB branch लिस्ट पर क्लिक करना है। (ब्रांच लिस्ट का लिंक बेसिक IPPB इन्फॉर्मेशन टेबल में है)
  • आप के सामने Branch Office लिस्ट दिखेगा।
  • अब आप अपना स्टेट सेलेक्ट करें।
  • अब आपको अपना नियरेस्ट ब्रांच लिस्ट में खोजना है।
IPPB branch | India Post Payment Bank Branch

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी लेने में कितना समय लगता है?

रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने के बाद इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आपके सभी दस्तावेजों की जांच करेंगे। आपके द्वारा दिये गया सभी जानकारी और दस्तावेज सही पाए गए। India Post Payment Bank CSP lene ke मानकों पर खरा उतरता है तो आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र प्रदान कर दिया जायेगा। जिससे आप अपने बिज़नेस की शुरुआत अपने ही गाँव या शहर में कर सकेंगे।

Conclusion of This Article

इस आर्टिकल के माध्यम से हम लोगो ने काफी बातों के बारे में जाना। India Post Payment Bank bc apply कैसे करें। IPPB bc apply online करने के लिए जो आवश्यक डाक्यूमेंट्स है उनके बारे में समझा। हम ने आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की। इस प्रकार के जानकारी साझा करने का उदेश्य पाठको को लाभ पहुँचाना है।

दोस्तों मेरे द्वारा दी गई जानकारी अगर आपको पसंद आया और इंफॉर्मेटिव लगा तो अपने दोस्तों, सोशल मीडिया साइट्स एवं अन्य लोगो के साथ साझा करे। हमारे सोशल मीडिया पेज को लाइक जरूर करे।

Frequently Asked Questions (FAQ)

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी लेना के लिए अप्लाई कैसे करें?

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी के लिए फॉर्म डाउनलोड करना होगा। फॉर्म को भरना होगा फिर Application फॉर्म को अपने राज्य के निकटतम इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक Branch Office में जमा कर दें।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी क्या है?

India Post Payment Bank CSP एक ऐसे स्थान, दुकान या ऑफिस को कहते है जहाँ से ग्राहक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सभी सुविधाएं लेते हैं।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी लेने के लिए जरूरी कागजात

आईपीपीबी सीएसपी लेने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड होना जरूरी है।
कि कीओस्क के लिए आवेदन करने वाले आवेदक देश के किसी भी बैंक में खाते का होना जरूरी है ।
पैन कार्ड होना चाहिये । (अगर पैन कार्ड नहीं है तो form 16 भरना होगा)
कलर पासपोर्ट साइज फोटो ।
उस जगह का latitude and longitude जहाँ आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खोलना चाहते है। 
आईपीपीबी सीएसपी के आवेदक का ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर ।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बीसी एजेंट कमीशन (India Post Payment Bank bc agent commission)

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बीसी एजेंट को कमीशन कितना मिलता है। अभी इसके बारे में किसी भी तरह का कोई आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं मिला है। जैसे ही कोई ऑफिसियल जानकारी मिलता है तो मै आपके साथ निश्चित साझा करूँगा।

IPPB branch near me (IPPB branch list)

India Post Payment Bank near me जानने के लिए IPPB branch लिस्ट पर क्लिक करना है। (ब्रांच लिस्ट का लिंक बेसिक IPPB इन्फॉर्मेशन टेबल में है),
आप के सामने Branch Office लिस्ट दिखेगा।
अब आप अपना स्टेट सेलेक्ट करें।
अब आपको अपना नियरेस्ट ब्रांच लिस्ट में खोजना है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी लेने के लिए कितना समय लगता है?

रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने के बाद इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आपके सभी दस्तावेजों की जांच करेंगे। आपके द्वार्रा दिया गया सभी जानकारी और दस्तावेज सही पाए गए। India Post Payment Bank CSP lene ke मानकों पर खरा उतरता है तो आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र प्रदान कर दिया जायेगा।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता कैसे चेक करें?

IPPB खाताधारकों को SMS के माध्यम से बैलेंस जानने की सेवा प्रदान करती है। खाताधारक अपने रजिस्टर नंबर से 7738062873 पर “BAL” लिखकर SMS करें। इसके बाद आपको आपके कहते की बैलेंस की जानकारी का मैसेज आएगा।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से क्या फायदे है?

आईपीपीबी के द्वारा बैलेंस की जानकारी, खाता का विवरण, पैसे ट्रांसफर करना , पानी बिल, बिजली बिल भरने की फैसिलिटी मिलती है। इसके अलावा मोबाइल रिचार्ज , लोन पेमेंट, DTH रिचार्ज भी किया जा सकताहै।

आईपीपीबी कस्टमर आईडी क्या है?

IPPB ग्राहक आईडी एक यूनिक id होता है।  इसके माध्यम से पोस्ट पेमेंट बैंक अपने ग्राहक की पहचान आसानी से कर लेते हैं। यह चेकबुक के फ्रंट पेज पर अंकित रहता है। आप अपने चेकबुक से अपना  ग्राहक आईडी ले सकते हैं।

IPPB IFSC Code?

India Post Payment Bank IFSC Code IPOS0000001

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक हेल्प लाइन नंबर क्या है?

India Post Payment Bank Help Line Number: 155299

इन्हे भी पढ़ें:- PNB CSP Apply Online

इन्हे भी पढ़ें:- CSC ICICI Bank BC Registration

इन्हे भी पढ़ें:- CSC HDFC Bank CSP Registration

इन्हे भी पढ़ें:- Central Bank of India CSP कैसे खोले

इन्हे भी पढ़ें:- Bank of India Kiosk Registration

इन्हे भी पढ़ें:- Bank of Baroda CSP Apply

इन्हे भी पढ़ें:- CSC Axis Bank BC Registration

इन्हे भी पढ़ें:- UCO Bank CSP Apply 2022

इन्हे भी पढ़ें:- Grahak Seva Kendra CSP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इन्हे भी पढ़ें:- Dakshin bihar graameen baink CSP (Apply Online)

इन्हे भी पढ़ें:- Union Bank CSP Apply

Leave a Comment