Fino Payment Bank CSP Apply |  फिनो बीसी एजेंट कैसे बने

Fino Payment Bank CSP Apply | फिनो बीसी एजेंट कैसे बने | Fino Payment Bank CSP Registration | Fino Bank BC | Fino Payment Bank CSP Commission | Fino Payment Bank BC | Fino CSP Registration | Fino Payment Bank CSP kaise le | Fino Bank Mitra | Fino Payment Bank CSP Commission | Fino Payment Bank IFSC Code | Fino Bank IFSC Code | Fino Payment Bank Near Me

Fino Payment Bank CSP Apply (फिनो बीसी एजेंट कैसे बने): दोस्तों भारत में अनेको बैंकिंग सेवा देने वाली अनेक कंपनियां है। इस लिस्ट में Fino Payment Bank भी शामिल हो गई है जिसे Fino Bank भी कहा जाता है। Fino Payment Bank CSP प्रोवाइड कर रही है। इसका उद्देश्य आम नागरिको को सरल बैंकिंग सेवा प्रदान करना है। यह Fino Payment Bank एक अच्छा कदम है इससे देश में बैंकिंग सेवा मजबूत होगी। भारतीय नागरिकों को ग्राहक सेवा केंद्र (Grahak Sewa Kendra) खोल कर रोज़गार का अवसर प्राप्त होगा।

अगर आप भी फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी लेना चाहते हैं। अपनी फिनो बैंक सेवा प्रदान कर के अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो यह आपके लिया बहुत ही सही जगह है। फिनो पेमेंट बैंक बीसी एजेंट बनकर आप काफी सारी सुविधाएं प्रदान कर सकते हैं। Fino Payment Bank CSP Apply 2022 की पूरी प्रक्रिया को हम इस आर्टिकल में जानेंगे।

फिनो पेमेंट बैंक? (Fino Payment Bank)

फिनो बीसी एजेंट कैसे बने (Fino Payment Bank CSP Apply): Fino Payment Bank भारत में बैंकिंग फैसिलिटीज प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है। फिनो पेमेंट बैंक आरबीआई (RBI) से लाईसेंस प्राप्त कर भारत में 410 शाखाओं, 14 राज्यों में बैंकिंग सेवाओं की शुरुआत किया है। फिनो बैंक 25,000 से भी अधिक बैंकिंग बिंदुओं को ध्यान में रख कर अपने बैंकिंग सेवाओं को काफी सरल बनाया है। 4 अप्रैल, 2017 को Fino Payments Bank Limited. (फिनो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड) के नाम से Reserve Bank of India के द्वारा मान्यता दिया गया था।

फिनो बैंक पेमेंट का उद्देश्य

Fino Payment Bank CSP Apply: फिनो बैंक पेमेंट का सीएससी का मुख्य उद्देश्य देश के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम को प्रमोट करना। देश तथा नागरको को डिजिटल बनाना और डिजिटल बैंकिंग की और अग्रसर करना है। इसके माध्यम से फिनो देश में ग्रामीन लोगो को भी बैंकंग सर्विस से जोड़ना चाहती है। उन लोगो की फिनो सीएसपी के माध्यम से बैंकिंग से जड़ना। लोगो के नजदीक में ही बैंकिंग पॉइंट को उपलब्ध करना।

इन्हे भी पढ़ें:- UCO Bank CSP Apply 2022

Fino Payment Bank CSP Registration 2022 Highlights Points

आर्टिकल (Article)Fino Payment Bank CSP Apply |  फिनो बीसी एजेंट कैसे बने
साल (Year)2022
बैंक का नाम (Bank’s Name)Fino Payment Bank
शुरुआत (फिनो पेमेंट बैंक)April 04, 2017
बैंक शाखाएं410
बैंकिंग पॉइंट25000 से अधिक
उद्देश्यऑनलाइन पंजीकरण सेवाएं प्रदान करना
लाभार्थीभारतीय नागरिक (Indian Citizen)
आवेदन मोड़Online
उद्देश्य (Objective)भारत के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को ग्राहक सेवा केंद्र (Grahak Sewa Kendra) खुलवाने और बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करवाना

इन्हे भी पढ़ें:- SBI CSP Registration 2022

Fino Bank CSP (फिनो बैंक CSP)

Fino Payment Bank CSP एक प्रकार का बैंक है जिसे मिनी बैंक भी कहा जाता है। यह एक ऐसा अस्थान होता है जहाँ Fino Payment Bank BC Agent बैंकिंग सेवाओं को प्रदान करने के लिए काम करते हैं। Fino Payment Bank CSP Agent पैसे को निकालना, पैसा जमा करना, पैसे ट्रांसफर करना, खाता खोलना, बिल भुगतान, मोबाइल एवं डीटीएच रिचार्ज इत्यादि सेवाएँ देते हैं।

इन्हे भी पढ़ें:- Airtel payment Bank CSP Registration

Fino Payment Bank Services list 2022 (फिनो पेमेंट बैंक में दी जाने वाली सुविधाएं 2022)

Fino Payment Bank CSP Apply: फिनो पेमेंट बैंक ले कर आप इसके सभी सर्विसेज को प्रदान कर सकते है। इससे आपके ग्राहक और आपको दोनों को बेनिफिट होगा। ग्राहक सर्विस का फायदा ले पाएंगे और आपको कमीशन प्राप्त होगा।

फिनो पेमेंट्स बैंक के लाभ (Benefits of Fino Payments Bank)

  • बैंक खाता खोलना
  • मनी ट्रांसफर की सुविधा          
  • पैसे को खाते में जमा करना
  • पैसे को खाते से निकालना       
  • बैलेंस चेक करना
  • AEPS (Aadhaar Enabled Payment System/आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम)      
  • पॉइंट ऑफ़ सेल की सुविधा      
  • अंतर्राष्ट्रीय मनी ट्रांसफर
  • मिनी स्टेटमेंट
  • रेल टिकट बुकिंग या हवाई टिकट बुकिंग 
  • DTH एवं मोबाइल रिचार्ज की सुविधा
  • एकाधिक ग्राहक के लिए नकद प्रबंधन सेवाएँ 
  • बिल का भुगतान करने की सुविधा

इन्हे भी पढ़ें:- Paytm BC Agent Registration

Fino Bank CSP Registration Eligibility

Fino Bank CSP Apply Eligibility: फिनो बैंक ने मित्र BC Agent के लिए कुछ पात्रता निर्धारित किये हैं। अगर आप फिनो बैंक मित्र बनना चाहते है तो आपको इन पात्रताओं का पालन करना होगा। तभी आपके आवेदन को स्वीकृत किया जाएगा।

  • Fino Bank Mitra बनने के लिए आपके पास अपने क्षेत्र का निवासी होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • BC Agent के लिए आवेदन करने वाले आदमी कम से कम बारहवीं पास (12th पास) होना आवश्यक है।
  • आवेदक के पास स्थानीय थाना का पुलिस वेरिफिकेशन प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • Fino Payment Bank CSP आवेदन करने वाला व्यक्ति 18 वर्ष व इससे अधिक उम्र का होना चाहिए।
  • ग्राहक सेवा केंद्र आवेदक के पास एक दुकान या ऑफिस होनी चाहिए।
  • Grahak Sewa Kendra के लिए आवेदक के पास लैपटॉप या कंप्यूटर होना जरूरी है।
  • इंटरनेट कनेक्शन अच्छी स्पीड वाला होना आवश्यक है।
  • Fino Bank CSP के लिए 1 फिंगर प्रिंट डिवाइस होना जरूरी है।

इन्हे भी पढ़ें:- India Post Payment Bank CSP Registration

फिनो बैंक सीएसपी खोलने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट (Documents required to open Fino Bank CSP)

Fino Payment Bank CSP Apply: फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी लेने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज निर्धारित किया गया है ये दस्तावेज होना जरूरी है। इन दस्तावेजों के बिना आप Fino Bank CSP Agent नहीं बन पाएंगे।

  • आवेदक के पास पैन कार्ड (Pan Card) होना जरूरी है।
  • आवेदन करने वाले आदमी का दो कलर पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड (Aadhar Card) होना आवश्यक है।
  • आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license) होना जरूरी है।
  • दुकान का दस्तावेज होना चाहिए।
  • BC Agent के लिए आवेदन करता का निवासी पता प्रमाण पत्र आवश्यक है।
  • आवेदक का बिजली बिल होना जरूरी है।

इन्हे भी पढ़ें:- Fino Payment Bank CSP Apply

Fino Payment Bank CSP Apply Online 

Fino Bank Payment CSP Registration 2022 के लिए आप मेरे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे।

फिनो पेमेंट बैंक कैसे खोलें (Fino Payment Bank CSP Apply):

  • फिनो पेमेंट बैंक रजिस्ट्रेशन के लिए पेमेंट बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट को खोलें। वेबसाइट खोलने के लिए  http://www.FinoBank.com/ लिंक पर क्लिक करें।
  • वेबसाइट खोलने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेगा। इन ऑप्शन्स में से Merchant पर क्लिक  करना है।
Fino Payment Bank CSP Apply |  फिनो बीसी एजेंट कैसे बने
  • इसके बाद आपको Services और Register का ऑप्शन दिखाई देगा आपको रजिस्टर को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Registration Form) खुल कर आएगा।
Fino Payment Bank CSP Registration Form
  • इस में First Name, Last Name, Email id, Mobile Number, Shop Name, Shop Address, City Name, Pin Code का ऑप्शन देखेगा सभी को भरना है।
  • फॉर्म भरने के बाद Apply Now पर क्लिक करें।
  • इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद पेमेंट बैंक के अधिकारी आप से संपर्क करेंगे। फिर आपको  Fino Bank CSP प्रोवाइड कर देंगे।

इन्हे भी पढ़ें:- NSDL Payment Bank CSP कैसे खोले

यदि आपके पास फिनो पेमेंट बैंक की तरफ से कोई सम्पर्क नहीं करता है तो आप फिनो के कांटेक्ट पेज पर जाकर सम्पर्क कर सकते है। इसके अलावा आप  फिनो पेमेंट बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर के बात कर सकते है।

Note: फिनो पेमेंट बैंक ऑनलाइन अप्लाई कर के सीएसपी लेने का माध्यम काम प्रभावशाली है। इस तरीके से जवाब आने में काफी ज्यादा वक्त लग जाता है या जवाब आता ही नहीं है। 

इसके लिए आप ऑफलाइन तरीके से अप्लाई कर सकते है। मार्केट में बहुत सारे ऐसे कम्पनिया है जो आपको फिनो पेमेंट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र देते है। आप उन कोम्पनिओ से सम्पर्क कर के ले सकते है। कुछ ऐसे कम्पनिया है जो लोगो के साथ धोखा धरी करते है आपको उन से बचकर रहना है। वे आपसे पेशा ले कर फ्रॉड कर सकते है।

Fino Payment Bank CSP Offline Apply

Fino Payment Bank CSP Offline registration:  Fino bank CSP Offline लेने के लिए आपको अपने एरिया के फिनो पेमेंट बैंक ब्रांच में संपर्क करना होगा। या आप फिनो सीएसपी एजेंट से भी यह पूछ सकते है की उन्होंने कैसे लिया। आप अपने नजदीकी किसी भी Fino Payment Bank Distributor से संपर्क कर सकते है। पेमेंट बैंक सीएसपी लेने के लिए कुछ चार्ज भी देना होता है यह आपको डेस्टिब्युटर या कंपनी के एम्प्लॉय ही बताएँगे। लगने वाले इस चार्ज को दे कर आप पेमेंट बैंक सीएसपी ऑफलाइन ले सकते है।  

इन्हे भी पढ़ें:- Jio Payment Bank CSP Registration

फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी के लाभ (Fino Payment Bank CSP Benefits)

  • बैंक द्वारा एजेंट को हर काम के लिए कमीशन मिलता है।
  • मिलने वाले कमीशन से अच्छा खासा आय होता है।
  • ग्राहक को बैंक में नहीं जाना पड़ता जिससे समय की बचत होती है।
  • ग्राहक बैंक में लगने वाली लम्बी-लम्बी लाइनों एवं भीड़ से बच जाते हैं।
  • सीएसपी एजेंट एक बैंकर के रूप में समाज में काफी सम्मान प्राप्त करते हैं।
  • रोजगार के अवसर की बढ़ोतरी होती है।

High Interest Rate (उच्च ब्याज दर)

Fino Payment Bank अपने ग्राहक को बचत खाता पर उच्य ब्याज देती है। यह दर 7.25% तक होती है।

Paperless Banking Services (पेपरलेस बैंकिंग सेवा)

पेपरलेस बैंकिंग सेवा को यह बैंक प्रमोट करती है। बैंकिंग के सारे काम डिजिटल होता है जिससे पेपर की जरूरत नहीं पड़ती।

Fino Payment Bank services list (फिनो पेमेंट बैंक में दी जाने वाली सुविधाएं)

फिनो बैंक के माध्यम से आप BC Agent बनकर फिनो पेमेंट्स बैंक की सभी सुविधाओं को अपने ग्राहकों को दे सकते हैं। आप एक बैंकर के जैसे बैंकिंग से जुड़ी हुई उन तमाम सुविधाए प्रदान कर सकते हैं जो एक बैंक में दी जाती है। ग्राहक भी इस Fino Payment Bank CSP पर सुविधा ले सकते है साथ ही अपने कीमती समय की बचत कर सकते है।

फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी कमीशन लिस्ट 2022 (Fino Payment Bank CSP Commission List 2022)
Commission StructureDirect Merchants Commission
Input for VolumeParticular2K Model35k Model59k Model
Accounts openedSaving Account101010
Accounts opened with Debit CardSaving Account253030
Transaction valuecash deposit0.1% or 150.1% or 150.1% or 15
Transaction valuecash withdrawal0.1% or 150.1% or 150.1% or 15
Transaction valueFund transfer F2F555
Transaction valueMicro ATM0.20%0.30%0.35%
Transaction valueMicro ATM Max Payout/Txn101010
Transaction valueAEPS Withdrawal0.18%0.30%0.35%
Transaction valueAEPS Deposit0.00%0.00%0.00%
Transaction valueAEPS Max Payout/Txn6910
Transaction valueRemittance (Fino Charge)As per the sheet shared separately
Transaction valueDTHUpto 2%Upto 2%Upto 2%
Transaction valueMobile rechargeUpto 1.5%Upto 1.5%Upto 1.5%
Transaction valueBill Payment 1 to 20000up to Rs 15up to Rs 15up to Rs 15
Transaction valueAir ticket1.50%1.50%1.50%
Transaction valueHotel booking5%5%5%
Fino RevenueD Light10.0%12.0%12.0%
Transaction valueJewel loan0.45%0.45%0.50%
Sign Up Fee20003500059000
WPOS with Identifier25000250002500
Biometric with PINPAD600060006000
PINPAD450045004500

फिनो बैंक बीसी एजेंट इनकम (Fino Bank BC Agent Income)

फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी पॉइंट पर कई तरह के काम को किया जाता है। और अपने एजेंट को हर काम के लिए अच्छा खासा कमीशन प्रदान करती है। जिसके माध्यम से महीने में 25 हजार से 30 हजार की कमाई आराम से हो जाती है।

Fino Payment Bank CSP Apply Important Links

Fino Payment Bank WebsiteFino Payment Bank
Fino Payments Bank Branch ListFino Payments Bank Branches List
Fino Payments Bank CSP ListFino Payments Bank CSP Point List
Fino Bank IFSC CodeFino Payments Bank IFSC Codes
Fino Payment Bank IFSC Code 

Fino Payment Bank IFSC Code List: फिनो पेमेंट बैंक IFSC कोड नीचे दिया गया है पूरा IFSC कोड देखने के लिए ऊपर इम्पोर्टेन्ट लिंक वाले टेबल में देख सकते है।

IFSC_CODEIFSC_TYPEMICR_CODEBANK_NAMEBRANCH_NAMEDISTRICTSTATESTD_
CODE
PHONE_NO
FINO0000001RTGS-HONAFINO PAYMENTS BANKRTGS-HOTHANEMAHARASHTRA02271047054
FINO00000SCNEFT_SCNAFINO PAYMENTS BANKJUINAGARTHANEMAHARASHTRA02271047054
FINO0001001BRANCHNAFINO PAYMENTS BANKSATIVALITHANAMAHARASHTRA07045695400
FINO0001005BRANCH500771006FINO PAYMENTS BANKSURARAMRANGAREDTELANGANA09949050744
FINO0001012BRANCHNAFINO PAYMENTS BANKLABHGAONKHAGARIABIHAR09708681922
FINO0001023BRANCHNAFINO PAYMENTS BANKDIGHWARASARANBIHAR09835421803
FINO0001025BRANCH500771003FINO PAYMENTS BANKCHINTALHYDERABAANDHRA PRADESH09951591504

Fino Payments Bank Consumer Number 

Consumer Helpline Number: 022 6868 1414

बैंक खाता खोलने या अन्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए

‘FPB’ लिख कर 7022075566 SMS करे या 7877788977 मिस कॉल करे 

Merchant Helpdesk number: 022 6868 1234

हमे ईमेल करे

सामान्य प्रश्नों के लिए, customercare@finobank.com

मीडिया पूछताछ के लिए media@finobank.com 

धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने के लिए,  reportfraud@finobank.com 

व्यापारियों के लिए, care@finobank.com

Fino Payment Bank Head Office Contact Number: 91-022-7104 7000

Conclusion of Article 

उम्मीद है आप सभी रीडर्स को यह आर्टिकल पसंद आया। इस में हम ने फिनो पेमेंट बैंक से सम्बंधित वो सारी बातों को साझा किया जो आवश्यक होता है। फिनो पेमेंट बैंक क्या है, अप्लाई कैसे करे, कमाई कैसे होती है, कमीशन कितना आदि। जो भी सवाल रहे होंगे सभी Solve हो चूका होग़ा। अगर कोई दिक्कत हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं।

आपके पास इस आर्टिकल से संबंधित कोई प्रश्न या सलाह तो आवश्य बताये।

हमारे इस लेख को अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर जरूर करे। हमारे सोशल मीडिया पेज को लाइक आवश्य करे।

Frequently Asked Questions (FAQ)

फिनो पेमेंट बैंक की आईडी कैसे लें?

फिनो पेमेंट बैंक की आईडी लेने के लिए फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी अप्लाई करना होगा। फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे 
फिनो पेमेंट बैंक रजिस्ट्रेशन के लिए पेमेंट बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
वेबसाइट पर जाने का लिंक मेरे ब्लॉग में दिया गया है। 
वह आपको कई ऑप्शन दिखेगा इन ऑप्शन्स में से आपको Merchant पर क्लिक  करना है।
इसके बाद आपको Services और Register का ऑप्शन दिखाई देगा आपको रजिस्टर को सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Registration Form) खुल कर आएगा।
इस फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी फॉर्म में सारे ऑप्शन को भरना है।
फॉर्म भरने के बाद Apply Now पर क्लिक करें।
इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद पेमेंट बैंक के अधिकारी आप से संपर्क करेंगे। फिर आपको  Fino Bank CSP प्रोवाइड कर देंगे।

फिनो पेमेंट बैंक सरकारी है या प्राइवेट

फिनो पेमेंट बैंक प्राइवेट बैंक है इसमें आईसीआईसीआई बैंक, बीपीसीएल, ब्लैकस्टोन द्वारा पैसा निवेश कर के शुरू किया गया है।

ग्रामीण इलाकों में फिनो पेमेंट बैंक की शाखा खोलकर मैं कितना कमा सकता हूं?

कमाई काम के ऊपर निर्भर करता है। पर महीने में 25 हजार से 30 हजार की कमाई आराम से हो जाती है।

फिनो पेमेंट बैंक BC को कितना वेतन देता है?

फिनो पेमेंट बैंक बीसी पॉइंट पर कई तरह के काम को किया जाता है। और अपने एजेंट को हर काम के लिए अच्छा खासा कमीशन प्रदान करती है। जिसके माध्यम से महीने में 25 हजार से 30 हजार की कमाई आराम से हो जाती है।

फिनो पेमेंट बैंक सेफ या नहीं?

आईसीआईसीआई बैंक, बीपीसीएल, ब्लैकस्टोन द्वारा चलाया जाता है है इसलिए फिनो पेमेंट बैंक सेफ है।

फिनो पेमेंट बैंक PFMS के अंडर है

बैंक PFMS के लिस्ट देखे के लिंक पर क्लिक करें

Fino Bank Near Me

अपना आस पास के फिनो बन लिस्ट देखने के लिए हमारे आर्टिकल  को पढ़े। इस आर्टिकल में हम ने देश के सारे फिनो बैंक ब्रांच लिस्ट दिया हुआ है। आप उसमे अपने नजदीकी फिनो बैंक ब्रांच के बारे में जान सकते है।

इन्हे भी पढ़ें:- PNB CSP Apply Online

इन्हे भी पढ़ें:- CSC ICICI Bank BC Registration

इन्हे भी पढ़ें:- CSC HDFC Bank CSP Registration

इन्हे भी पढ़ें:- Central Bank of India CSP कैसे खोले

इन्हे भी पढ़ें:- Bank of India Kiosk Registration

इन्हे भी पढ़ें:- Bank of Baroda CSP Apply

इन्हे भी पढ़ें:- CSC Axis Bank BC Registration

इन्हे भी पढ़ें:- UCO Bank CSP Apply 2022

इन्हे भी पढ़ें:- Grahak Seva Kendra CSP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इन्हे भी पढ़ें:- Dakshin bihar graameen baink CSP (Apply Online)

इन्हे भी पढ़ें:- Union Bank CSP Apply

Leave a Comment