प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, PM Karam Yogi Mandhan Yojana

Pradhanmantri Karam Yogi Mandhan Yojana Apply | कर्म योगी मानधन योजना आवेदन प्रक्रिया | PM Karam Yogi Mandhan Yojana Form | प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना ऑनलाइन आवेदन

Pradhan Mantri Karam Yogi Mandhan Yojana 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण जी 5 जुलाई 2019 को केंद्रीय बजट पेश किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना 2023 की घोषणा बजट के दौरान किया। Pradhanmantri Karam Yogi Mandhan Yojana के तहत देश में छोटे-छोटे दुकानदार, व्यापारी एवं कारोबारी जो जीएसटी के अंतर्गत रजिस्टर्ड है और जिन कारोबारीयो का सालाना व्यापार (टर्नओवर/कारोबार) 1.5 करोड़ या इससे कम है इन सभी को PM Karam Yogi Mandhan Yojana के अंतर्गत स्वीकृत कर लाभ दिया जायेगा।

Pradhanmantri Karam Yogi Mandhan Yojana 2023 में पंजीकरण हेतु लगभग 3.2 लाख सीएससी सेंटर (जनसेवा  केंद्र) को जिम्मेवारी दिया गया है। Pradhanmantri Karam Yogi Mandhan स्कीम के तहत लाभार्थी के पेंशन राशि को सीधे उनके बैंक खाता में भेज दिया जाता है।

Pradhan Mantri Karam Yogi Mandhan Yojana 2023, प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना 2023

इन्हे भी पढ़ें:- PM Kisan e kyc Update

Pradhanmantri Karam Yogi Mandhan Yojana 2023

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को नोडल एजेंसी के तौर पर नियुक्त किया गया है। इस योजना में आवेदन के लिए छोटे व्यापारियों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होना आवश्यक है। इसके तहत छोटे कारोबारियों तथा व्यापारियों जिनका सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ या कम है उन्हें पेंशन राशि 3,000 रुपये हर महीने दिया जायेगा। योजना के लाभ के लिए आवेदन करने वाले कारोबारी को प्रीमियम 55 से 200 रूपये के बीच प्रति माह देना होगा।

PM Karam Yogi Mandhan Yojana

प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन योजना के तहत लगभग 30 लाख से अधिक लोगो को लाभ मिलेगा। लाभार्थी को लाभ लेने के लिए प्रीमियम भुगतान करना होगा। PM Karam Yogi Mandhan Yojana के तहत धन लाभूकों के खाते में सीधे भेजा जायेगा। इसके लिए लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना जरुरी होगा। PMKYM में छोटे दुकानदार, व्यापारी एवं कारोबारी को 60 साल के बाद 3000 रुपये प्रति माह दिया जायेगा। 

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना 2023

योजना का नामप्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना 2023
द्वारा लॉन्च किया गयाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लॉन्च की तारीख31 मई 2019
नामांकन की अंतिम तिथिअभी घोषित नहीं
लाभार्थीछोटे व्यापारी और दुकानदार
लाभ3000/- रुपये प्रति माह
लाभ कब प्राप्त होगा60 वर्ष की आयु पूरा होने के बाद
लाभार्थी की संख्या3 करोड़
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
उद्देश्यवृद्धावस्था में व्यापारियों के लिए आर्थिक मदद
ऑनलाइन आवेदन3.2 लाख सीएससी केंद्र के माध्यम से

इन्हे भी पढ़ें:- E Shram Card Registration 2022

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना 2023 उद्देश्य

छोटे-छोटे दुकानदार, कारोबारी तथा व्यापारी अपने बुढ़ापे में जीवन जीने के लिए परेशानी का सामन करते है। वे वृद्धावस्था में अपने व्यापार को करने में असमर्थ हो जाते है। व्यापार नहीं कर पाने के कारन आर्थिक रूप से कमजोर एवं मजबूर हो जाते हैं। अपने आर्थिक जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते हैं।

इस प्रकार के मजबूर व्यापारियों को प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना 2023 द्वारा 3000 रूपये की पेंशन प्रत्येक महीने डायरेक्ट उनके खाता में भेजेगी।  व्यापारियों को यह सहायता 60 साल की उम्र पूरा होने के बाद दिया जायेगा।

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना का उदेश्य छोटे व्यापारियों को मदद पंहुचा आत्मनिर्भर तथा सशक्त बनाना है। ताकि बुढ़ापे में उन्हें किसी का सहारा न लेना पड़े।

पीएम कर्म योगी मानधन योजना की विशेषताएँ

  • प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना के लिए आवेदन करने वाले छोटे व्यापारियों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना आवश्यक है।
  • लाभार्थी को इस योजना के तहत लाभ 60 साल की उम्र के बाद दिया जायेगा।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी को 3000 हज़ार रुपये प्रति माह लाभ के तौर पर पेंशन हर माह प्रदान किया जायेगा।
  • PMKYM Scheme के तहत पेंशन का पैसा लाभार्थी के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जायेगा।
  • PMKYM Yojana का लाभ भारत के छोटे और सीमांत किसानो को मिलेगा।
  • कर्म योगी मानधन योजना के लिए 50% वित्त पोषण केंद्र सरकार देगी।
  • इस योजना के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम स्वीकृत किया जायेगा।
  • इस स्कीम के तहत जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) नोडल ऐजन्सी की तरह कार्य भर संभालेगी।

इन्हे भी पढ़ें:- E Shram Card CSC Registration 2022

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना के लिए आवश्यक पात्रता

  • आवेदन करने वाला कारोबारी भारतीय नागरिक हो।
  • आवेदक व्यापारी की आयु 18 से 40 वर्ष हो।
  • इस योजना के तहत केवल व्यापार करने वाले व्यापारी ही आवेदन कर सकते हैं।
  • कारोबारी का कारोबार 1.5 करोड़ या इससे कम होना जरुरी है।

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड।
  • बैंक खाते को आधार कार्ड से link जाना चाहिए।
  • जीएसटी पंजीकरण संख्या (GST Number).
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना के अन्तर्गत देय प्रीमियम

प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन योजना के अंतर्गत देय प्रीमियम राशि भारतीय रुपये (INR) में

Member’s monthly contribution + Central Govt’s monthly contribution = Total monthly contribution होगा।

Entry AgeSuperannuation AgeMember’s  contribution (monthly in INR)Central Govt’s  contribution (monthly  in INR)Total contribution  (monthly in INR)
18605555110
19605858116
20606161122
21606464128
22606868136
23607272144
24607676152
25608080160
26608585170
27609090180
28609595190
2960100100200
3060105105210
3160110110220
3260120120240
3360130130260
3460140140280
3560150150300
3660160160320
3760170170340
3860180180360
3960190190380
4060200200400

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?

प्रधानमंत्री कर्म योगी मान धन के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से करना होगा। अप्लाई के लिए नजदीकी सीएससी सेण्टर जा कर इसके लिए बात करना होगा। आपको जन सेवा केंद्र बताये गए आवश्यक दस्तावेज साथ में ले जाना होगा।

  • प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाये।
  • जन सेवा केंद्र पर अपने साथ जरूरी दस्तावेज ले जाये। आपके पास आधार कार्ड और बैंक खाता विवरण, IFSC Code, GST Number, पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।
  • सीएससी सेण्टर के संचालक द्वारा प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए भरा जाएगा।
  • फॉर्म भरने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दिया जायेगा। आवेदन पत्र का रिसिप्ट प्राप्त कर रख ले।

पीएम कर्म योगी मानधन योजना निष्कर्ष

मित्रो यदि आपको प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना 2023 से सम्बंधित जानकारी अच्छा लगा और पसंद आया तो इस आर्टिकल को अधिक से share करें। इस आर्टिकल में हम ने पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है। यदि कुछ छूट गया हो तो आवश्य बताएं।

दोस्तों हमारे social media page like आवश्य करे।

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना से सम्बन्धी प्रश्न उत्तर

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना क्या है?

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना केंद्र सरकार की एक योजना है। जिसकी घोषणा देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी ने 31 मई 2019 को किया था।
इस योजना के तहत लघु व्यवसायी, छोटे कारोबारी एवं खुदरा विक्रेता जिनका सालाना व्यापार 1.5 करोड़ से कम है उन्हें पेंशन  दिया जाता है। लघु व्यवसायी या खुदरा विक्रेता को 60 वर्ष की आयु के बाद 3,000 प्रति माह पेंशन  सीधे खाते में पहुंचाया जाता है।

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना की शुरुआत कब हुई?

भारत के प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्ष 2019 में 31 मई को प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना को शुरू किया गया।

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना कब शुरू की गई?

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 31 मई 2019 शुरू किया गया है। पीएम कर्म योगी मानधन योजना के तहत छोटे दुकानदारों, कारोवारीयों और व्यापारीयों के लिए लंच किया गया है। इसके तहत कोई भी व्यापारी जिनकी सालाना कारोबार 1.5 करोड़ से कम है आवेदन कर लाभ ले सकेंगे। परन्तु दुकानदार, कारोवारी और व्यापारी जीएसटी के तहत पंजीकृत होना चाहिये।

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना का लाभ किसी मिलेगा?

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना का लाभ इन लोगो को मिलेगा।
आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिये।
व्यापारी GST पंजीकृत हो।
आवेदन करने वाले कारोबारी18 से 40 आयु वर्ग के बीच का हो।
केवल देश के व्यापारी ही आवेदन कर सकते हैं।
जिन व्यापारी का व्यापर सालाना1.5 करोड़ से अधिक नहीं है।

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना के तहत पेंशन कितना दिया जायेगा?

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना के तहत पेंशन 3000 रुपये 60 वर्ष जी आयु पूरा होने के बाद दिया जाता है।

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना की घोषणा किसके द्वारा किया गया?

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया।

इन्हे भी पढ़ें:-

Voter ID Apply Online 2022

PM PRANAM Yojana 2022

Leave a Comment