Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2023: राजस्थान शुभ शक्ति योजना, अप्लाई, list, status

Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2023 | राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2023 | rajasthan shubh shakti yojana | Rajasthan Shubh Shakti Yojana list | Rajasthan Shubh Shakti Yojana status

राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर एवं बेवस श्रमिको  के अविवाहित बच्चियों एवं लाभार्थी महिलाओ को राजस्थान की राज्य सरकार आर्थिक सहायता देने के लिए राजस्थान शुभ शक्ति योजना की शुरुआत किया है। राजस्थान सरकार इस बच्चियों एवं हिताधिकारी महिलाओं को शिक्षा ग्रहण करने, व्यवसाय के लिए तथा विवाह हेतु वित्त्तीय लाभ उपलब्ध कराएगी।

योजना के लाभ से राजस्थान की महिलाओं एवं बेटियों के विकास में योगदान मिलेगा। राज्य की सरकार शुभ शक्ति योजना के अंतर्गत हिताधिकारी महिलाओं एवं बालिकाओं के विकास हेतु 55000 रूपये की आर्थिक मदद राशि उपलब्ध करती है। इस से महिलाएँ एवं बालिकाओं को आर्थिक, सामाजिक एवं मानसिक विकाश होगा।

योजना के तहत मिलने वाले धन राशि महिलाओ के विकाश एवं विवाह में मदद प्रदान करेगी। इस योजना में राजस्थान की इच्छुक पत्तर महिलाएँ एवं  बालिकाएँ आवेदन कर लाभ पाना चाहती हैं, उन्हें यह लेख आवश्यक पढ़ना चाहिये ।

Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2023, राजस्थान शुभ शक्ति योजना

इस लेख में हम Rajasthan Shubh Shakti Yojana क्या है, लाभ इस योजना की विशेषताएं, शुभ शक्ति योजना एप्लीकेशन फॉर्म, आवेदन, स्टेटस, लिस्ट आदि की जानकारी देंगे।

इन्हे भी पढ़ें:- भामाशाह योजना

राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2023

राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू शुभ शक्ति योजना राजस्थान में राज्य की गरीब श्रमिक परिवार की अविवाहित महिलाओं तथा बालिकाओं को आर्थिक, सामाजिक विकाश के लिए आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है। सरकार राज्य की गरीब परिवार की अविवाहित बालिकाओं और महिलाओं के विकाश की राह पर अग्रसर होने के लिए, व्यवसाय शुरू करने हेतु, शिक्ष पाने के लिए, विवाह एवं बेहतर भविष्य के लिए सहायता धन राशि देती है।

इससे राज्य की महिलाये शिक्षित, सशक्त, आत्मनिर्भर होंगी और विकाश की राह  पर आसानी से अग्रसर होंगी। राज्य में Rajasthan Shubh Shakti Yojana के तहत 18 वर्ष से ऊपर की आयु वाली श्रमिक परिवार की दो बच्चियों को प्रदान किया जाता है। इसके अलावा इस तरह के परिवार की हिताधिकारी महिला को स्वं के लिए दिया जाता है।

राज्य में Rajasthan Shubh Shakti Yojana के तहत 18 वर्ष से ऊपर की आयु वाली श्रमिक परिवार की दो बच्चियों को प्रदान किया जाता है। इसके अलावा इस तरह के परिवार की हिताधिकारी महिला को एवं परिवार की एक बच्ची के लिए दिया जाता है। योजना के लाभ से लाभार्थी शिक्ष ग्रहण करने के अतिरिक्त व्यापार शुरू कर अपना जीवन सवार सकेंगी।

Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2023

योजनाराजस्थान शुभ शक्ति योजना
शुरुआतराजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय श्री अशोक गहलोत जी के  द्वारा शुरू की गई
साल2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
लाभार्थीराज्य के श्रमिक परिवार या वर्ग से आने वाली महिलाएँ तथा बालिकाएँ
उद्देश्यमहिलाओं एवं बालिकाओं के विकास के लिए वित्तीय मदद उपलब्ध प्रदान करना
सहायता राशि55000 रू
आधिकारिक वेबसाइटlabour.rajasthan.gov.in

राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2023 का उद्देश्य

हमारे देश में आज के इस समय में भी लोग अपने बालिकाओ को शिक्षा नहीं दिलवा पाते, उनका आर्थिक एवं सामाजिक विकाश नहीं हो पाता वे परिवार एवं समाज में बोझ समझी जाती है, इस परेशानी को दूर कर इसका समाधान के उदेश्य से राजस्थान सरकार शुभ शक्ति योजना 2023 को शुरू किया है।

राज्य में बालिको को बिना शिक्षा दिए बाल अवस्था में विवाह करा दिया  जाता है। इस परेशानी के कारण महिलाओ का जीवन कठिनाईओ भरा एवं दूसरे पर निर्भर हो जाता है। महिलाओ को अपने जीवन की जरूरतों जैसे भरण पोषण आर्थिक जरुरत पर डेपेंडेंट रहना होता है।  इस योजना के लाभ से महिलाओ को सभी प्रकार के परेशानिओ में सहायता मिलता है एवं शादी के समय भी यह काफी मददगार होगा।

इन्हे भी पढ़ें:- राजस्थान स्कॉलरशिप योजना 2023

राजस्थान शुभ शक्ति योजना लाभ तथा विषेशताएँ

Benefits of Rajasthan Shubh Shakti Yojana:

  • राजस्थान शुभ शक्ति योजना की शुरुआत राज्य सरकार के द्वारा किया गया है।
  • शुभ शक्ति योजना का लाभ राज्य की श्रमिक परिवारों की लड़कियों एवं महिलाओ को उपलब्ध कराया जायेगा।
  • इस योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार कामगारों के परिवार की अविवाहित बेटियों और हिताधिकारी महिला को 55 हजार रूपये की आर्थिक मदद राशि प्रदान करेगी।
  • योजना का लाभ उठाने के लिए इसके अंतर्गत आवेदन ऑनलाइन माध्यम तथा ऑफलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
  • राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2023 के तहत महिलाओं हिताधिकारी एवं बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण करने हेतु, खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए, विवाह में मदद हेतु देती है।
  • Rajasthan Shubh Shakti Yojana के लाभार्थी महिलाएं आत्मनिर्भर एवं मजबूत होंगे।
  • Shubh Shakti Yojana का लाभ लाभार्थी बेटियों या महिलाओ को सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर के दिया जायेगा।

राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदिका का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • बालिका का आयु प्रमाण पत्र
  • 8 वी पास का डॉक्यूमेंट
  • हिताधिकारी पंजीयन परिचय पत्र की प्रतिलिपि।
  • भामाशाह परिवार कार्ड / भामाशाह नामांकन का फोटोकापी।
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

इन्हे भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना 2023

राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2023 पात्रता

  • इस योजना में आवेदन के लिए आवेदन करने वाली महिला राजस्थान की मूल निवासी हो।
  • योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए कामगार परिवार की बेटी अविवाहिता होना चाहिये एवं महिला हिताधिकारी की बच्ची की आयु कम से कम 18 साल पूरा होना आवश्यक है।
  • आवेदिका बच्ची के पास 8 वी पास होने का प्रमाण होना जरुरी है।
  • शुभ शक्ति योजना 2023 में लाभार्थी के पास बैंक खाता होना चाहिये, लाभ की धन राशि सीधे उनके बचत खाता में भेजा जायेगा।
  • आवेदिका बच्ची के माता पिता श्रमिक हो जरुरी है, उनके पास श्रमिक होने का प्रमाण पत्र एवं 1 एक वर्ष की अवधि में 90 दिन या अधिक श्रमिक के तौर पर कार्यरत होना चाहिये।
  • Shubh Shakti में लाभ पाने हेतु हिताधिकारी महिला के द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन, पंजीकृत हिताधिकारी के तौर पर एक वर्ष पूरा होने के बाद प्रस्तुत होगा । साथ ही योजना के आवेदन प्रस्तुत करते समय हिताधिकारी का परिचय पत्र मान्य हो यह आवश्यक है।

Rajasthan Shubh Shakti Yojana online registration/ Rajasthan Shubh Shakti Yojana online apply

राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2023 आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदिका को श्रम विभाग राजस्थान सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट में विजिट करना होगा ।
  • इस Official Website में जाने बाद पश्चात आप होम पेज में पहुंच जायेंगे।
  • यहाँ होम पेज में नीचे आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म का विकल्प देखेंगे। आपको शुभ शक्ति योजना राजस्थान अप्लाई विकल्प के ऊपर क्लिक करना है।
  • इस Rajasthan Shubh Shakti Yojana अप्लाई फॉर्म में आपको अपना डिस्ट्रिक्ट , अर्बन  या रूरल , योजना आदि का चुनाव करना है एवं एप्लीकेशन नंबर भी डालना होगा।
  • अब आपको सभी जानकारी  देने के पश्चात सबमिट बटन ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • सबमिट करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन सफलता से पूरा हो जायेगा।

शुभ शक्ति योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करे

  • सबसे पहले आप labour.rajasthan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करे।
  • ऑफिसियल वेबसाइट में जाने के बाद आप Website होम पेज में पहुंच जायेंगे।
  • अब आपको Home Page में Download का विकल्प दिखेगा, आपने Application Form PDF Download करना है ।
  • आगे आपको इस राजस्थान शुभ शक्ति योजना आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही भरना है।
  • फिर आपको सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को साथ में अटैच कर देना है।
  • भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को श्रम विभाग या मण्डल सचिव, या किसी अन्य संबंधित विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा।

Shubh Shakti Yojana status check (Shubh Shakti Yojana status check Online)

  • Shubh shakti yojana form status जानने के लिए सर्वप्रथम labour department rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट खोले।
  • Verify registration number/ licence number/application status नीचे मिलेगा, में जाये।
  • इसके अंतर्गत आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या एप्लीकेशन नंबर भरना होगा।
  • फिर आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म सबमिट करना होगा। इस तरह आप एप्लीकेशन की जानकारी जान पाएंगे।

Rajasthan Shubh Shakti Yojana Helpline number

  • संपर्क के लिए आप Rajasthan Government Department of Labour Official Website खोले।
  • अब आप ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज में चले जायेंगे।
  • आपको होम पेज में Contact us का विकल्प मिलेगा। आपको Contact us  विकल्प के ऊपर क्लिक करना है।
  • अब आप Contact पेज पर चले जायेंगे, यहाँ आपको संबंधित सभी कांटेक्ट नंबर डिटेल्स प्राप्त हो जायेगा।

Shubh Shakti Yojana list

  • शुभ शक्ति योजना की लिस्ट देखने हेतु लाभार्थी ऑफिशल वेबसाइट labour.rajasthan.gov.in में जाएं।
  • यहां आपको नीचे Shubh Shakti Yojana list मिलेगा में जाएं।
  • आगे आपको अपना पंजीकरण नंबर भरना है एवं सबमिट विकल्प के ऊपर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपके कंप्यूटर में Shubh Shakti Yojana list खुल जायेगा।

कंक्लुजन

Rajasthan Shubh Shakti Yojana की पूरी जानकारी मिलने के बाद आप यह जरूर समझ सकते है कि शुभ शक्ति योजना राजस्थान के गरीब तथा कामगार परिवार की बालिकाओं तथा महिलाओं के लिए एक परिवर्तन वाला योजना के रूप में सामने आएगी। इस योजना के तहत मिलने वाले वित्तीय सहायता राशि से वे उच्च शिक्षा, व्यापार, शादी आदि में मदद पा सकेंगी। यह योजना इन लोगो को आत्मनिर्भर बनाने एवं सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

FAQ

शुभ शक्ति योजना क्या है?

राजस्थान शुभ शक्ति योजना राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओ के कल्याण के लिए शुरू एक योजना है। इसमें राज्य के गरीब परिवार की अविवाहित बच्चियों एवं लाभार्थी महिलाओ को राज्य सरकार आर्थिक मदद के रूप में 55 हजार रुपये देती है। लाभार्थी इन मदद राशि का इस्तेमाल शिक्षा, व्यापार एवं विवाह में कर सकते है।

Shubh Shakti Yojana toll free number क्या है?

Shubh Shakti Yojana toll free number 0141-2222961, 0141-2222861 एवं 0141-2220334 है।

राजस्थान शुभ शक्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

शुभ शक्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट labour.rajasthan.gov.in है।

शुभ शक्ति योजना शुरू किसने किया?

शुभ शक्ति योजना शुरू राजस्थान के राज्य सरकार ने किया है। इसमें महिलाओ के कल्याण के लिए आर्थिक मदद प्रदान किया जायेगा।

राजस्थान शुभ शक्ति योजना कब शुरू किया गया ?

शुभ शक्ति योजना राज्य सरकार द्वारा 1 January 2016 को किया गया।

राजस्थान शुभ शक्ति योजना का लाभ किसे मिलेगा?

शुभ शक्ति योजना का लाभ राज्य की अविवाहित बेटियों को मिलेगा जिनका उम्र 18 साल पूरा हो चूका हो एवं वे 8 वी पास हो।

शुभ शक्ति योजना में लाभार्थी को कितने रुपए मिलते हैं?

शुभ शक्ति योजना में लाभार्थी को 55000 रु मिलते है।

शुभ शक्ति योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या है ?

शुभ शक्ति योजना राजस्थान में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज आधारकार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, राशन कार्ड, आठवीं का मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र, भामाशाह परिवार कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ , बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर आदि होना जरुरी है।

इन्हे भी पढ़ें:- सुकन्या समृद्धि योजना 2023

इन्हे भी पढ़ें:- जननी सुरक्षा योजना 2023

इन्हे भी पढ़ें:- आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2023

इन्हे भी पढ़ें:- Avsar Scheme 2023

इन्हे भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री जन धन योजना 2023

Leave a Comment