SBI Amrit Kalash Scheme, बुजुर्ग नागरिकों को 7.6% रिटर्न, पात्रता, लाभ

SBI Amrit Kalash Scheme, एसबीआई अमृत कलश योजना, एसबीआई अमृत कलश स्कीम, SBI Amrit Kalash, Amrit Kalash Scheme, एसबीआई अमृत कलश, अमृत कलश योजना, अमृत कलश स्कीम, Amrit Kalash scheme in Hindi, Amrit Kalash scheme 2023, SBI Amrit Kalash deposit scheme, SBI Amrit Kalash Scheme Kya Hai, पात्रता, लाभ, Interest Rate, Calculator, Maturity Period प्रक्रिया पूरी

अमृत कलश SBI: स्टेट बैंक आफ इंडिया देश के बुजुर्ग नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी योजना शुरू किया है। इस योजना को SBI Amrit kalash scheme का नाम दिया गया है। एसबीआई अमृत कलश स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिको को अधिक ब्याज दर रिटर्न प्रदान किया जायेगा। इस योजना में कम समय में अधिक लाभ दिया जायेगा। इसके तहत निवेशक बैंक में निवेश 15 फरवरी 2023 से 31 मार्च 2023 तक निवेश कर सकते हैं।

यदि आप अपना पैसा फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना चाहते है तो यह योजना आपके लिए फायदेमंद है। एसबीआई अमृत कलश योजना के माध्यम से SBI देश में करोड़ो नागरिको को लाभ प्रदान करना चाहती है। State Bank of India ने अपने ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम का आरम्भ किया है। इसके तहत आप अपना पैसा निवेश कर 7.60% तक रिटर्न पा सकते है।

अमृत कलश डिपॉजिट कैलकुलेटर

SBI Amrit Kalash Scheme, एसबीआई अमृत कलश स्कीम

दोस्तों यदि आप SBI Amrit Kalash scheme 2023 से संबंधित जानकारी अधिक एवं विस्तार पूर्वक जानना चाहते है तो आपको यह आर्टिकल को पूरा एवं अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा। इस आर्टिकल में हम  एसबीआई अमृत कलश स्कीम की पूरी जानकारी विस्तार में प्रदान करेंगे। जैसे एसबीआई अमृत कलश योजना क्या है?, ब्याज दर (interest rate) कितना है, लाभ, पात्रता, जरुरी दस्तावेज आदि बातो को जानेंगे, ताकि आपको SBI Amrit Kalash deposit scheme/SBI Amrit Kalash FD scheme का लाभ आसानी से मिल सके।

इन्हे भी पढ़ें:- SBI CSP Registration 2022

SBI Amrit Kalash Scheme

SBI द्वारा शुरू Amrit Kalash Deposit Scheme में निवेशक अपना पैसा निवेश कर अच्छा ब्याज दर पा सकते हैं। इस Amrit Kalash FD Scheme में देश के नागरिक एवं देश के बाहर रहने वाले भारतीय नागरिक (domestic and NRI) दोनों निवेश कर सकते हैं।

अमृत कलश स्कीम के तहत निवेश की कुल अवधि 400 दिनों की है। SBI Amrit Kalash के अंतर्गत सामान्य नागरिकों को 7.10% एवं वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% ब्याज दर प्रदान किया जायेगा। निवेशक अपना पैसा 15 फरवरी 2023 से 31 मार्च 2023 के बीच कभी भी निवेश कर सकते है। स्टेट बैंक के अनुसार बैंक के कर्मचारियों और पेंशनरों को इसके तहत 1% अधिक ब्याज दर प्रदान किया जायेगा।

यदि आप SBI द्वारा शुरू इस स्कीम में पैसा लगा कर उच्य ब्याज दर का लाभ लेना चाहते है तो, आप अपने नजदीकी State Bank of India Branch में जाकर निवेश कर सकते है। इसके लिए आपको इस योजना के तहत एसबीआई बैंक खाता खोलवाना होगा। आप इस योजना में पैसा निवेश SBI Yono के तहत भी कर सकते हैं।

SBI Amrit Kalash Scheme 2023

स्कीमअमृत कलश स्कीम (Amrit Kalash scheme)
आर्टिकलAmrit Kalash SBI Scheme (SBI Amrit Kalash Deposit Scheme)
शुरुआत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
लाभार्थी देश के सभी नागरिक एवं बाहर रहने वाले NRI (वरिष्ठ नागरिकों व पेंशनरों को अतिरिक्त व्याज लाभ)
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन / ऑनलाइन
उद्देश्यकम समय में अधिक रिटर्न प्रदान करना
समय अवधि400 दिन
ब्याज दरसभी सामान्य नागरिकों के लिए 7.10% इंटरेस्ट , वरिष्ठ नागरिकों को  7.60%, एसबीआई के कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के लिए 1% ज्यादा ब्याज लाभ
ब्याज का भुगतानमासिक/त्रैमासिक/अर्ध वार्षिक /वार्षिक अंतराल
साल2023
योजना श्रेणीकेंद्र सरकार
आवेदन शुरू15 February 2023  
आवेदन अंतिम तिथि31 March 2023
निवेशBank Branch/INB/YONO
Loan FacilityAvailable
समय से पहले निकासीAvailable

एसबीआई अमृत कलश स्कीम

SBI Amrit Kalash Scheme 2023 का उद्देश्य

State Bank of India (SBI) द्वारा Amrit Kalash Deposit Scheme लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों एवं NRI को कम समय में अधिक ब्याज रिटर्न प्रदान करना है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों, एसबीआई के एम्प्लॉई एवं पेंशन भोगी को अतरिक्त फायदा देना है। ताकि मृत कलश के माध्यम से देश के सभी सामान्य, वरिष्ठ, NRI अपना पैसा लगा कर उच्य ब्याज दर एवं सुरक्षित निवेश कर लाभ ले सके।

इस योजना के माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नागरिको इस स्कीम के माध्यम से बचत करने के लिए प्रोत्साहित भी करना चाहती है। इसमें सामान्य नागरिक, बुजुर्ग, NRI, पेंशन पाने वाले नागरिक, बैंक के कर्मचारी अपना अपना पैसा निवेश कर सकेंगे। मात्र 400 दिनों की निवेश समय सीमा इस कलश योजना में है।

इन्हे भी पढ़ें:- आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2023

State Bank of India (SBI) ने FD-RD Scheme (एफडी-रेकरिंग डिपाजिट योजना) पर बढ़ाया ब्याज दर

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपनी एफडी (FD) और आरडी (RD) स्कीम की ब्याज दरें बढ़ा रही है। अब स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने सामान्य ग्राहकों को 2 करोड़ से कम की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी स्कीम पर ब्याज दर 3.00 फीसदी से लेकर 6.50 फीसदी तक देने का ऑफर दे रही है।

इसके अतरिक्त वरिष्ठ नागरिको को SBI एफडी स्कीम के ऊपर 3.50% से लेकर 7.25% तक की ब्याज दर देने का ऑफर प्रदान कर रही है। एसबीआई ने 12 महीने से लेकर 10 साल तक की अवधि आरडी स्कीम पर अपने  ग्राहकों को 6.80 फीसदी से लेकर 6.5 फीसदी तक की ब्याज दर प्रदान कर रही है।

भारतीय स्टेट बैंक की यह FD और RD स्कीम देश के नागरिको के लिए एक अच्छी एवं प्रोत्साहित करने वाली योजना के साथ साथ बेहतर बचत स्कीम भी साबित होगी।

SBI Amrit Kalash Scheme 2023 की विशेषताएं (Features of SBI Amrit Kalash Scheme 2023)

  • Amrit Kalash Scheme 2023 SBI बैंक के द्वारा आरम्भ किया गया।
  • अमृत कलश स्कीम के अंतर्गत ग्राहक या निवेशक 5 फरवरी 2023 से निवेश कर सकेंगे।
  • Amrit Kalash में पैसे निवेश 31 मार्च 2023 तक किया जा सकेगा।
  • यह योजना भारतीय स्टेट बैंक द्वारा शुरू एक बेहतरीन योजना है।
  • SBI द्वारा शुरू इस योजना में ग्राहक अपने पैसे का फिक्स डिपाजिट कर सकते हैं।
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस योजना के तहत देश के करोड़ों लोगो एवं ग्राहकों को अधिक ब्याज कम समय में प्रदान करेगी।
  • एसबीआई  बैंक के इस योजना के तहत 400 दिन के लिए पैसे निवेश कर भरी रिटर्न ब्याज पाया जा सकता है।
  • इस योजना में देश के सामान्य नागरिक, वरिष्ठ नागरिक, बैंक कर्मचारियों और पेंशनरों को कम समय में अधिक ब्याज प्रदान किया जायेगा।
  • इस योजना में देश के बहार रहने वाले नागरिक यानि NRI भी निवेश कर सकते है।

इन्हे भी पढ़ें:- सुकन्या समृद्धि योजना 2023

SBI Amrit Kalash scheme के लाभ

  • देश के सामान्य नागरिकों को अमृत कलश के माध्यम से 7.10 % ब्याज दर का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा।
  • अमृत कलश स्कीम में पैसा इन्वेस्ट करने पर बुजुर्ग नागरिकों को 7.60 % ब्याज दर का लाभ दिया जायेगा।
  • बैंक के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को कलश स्कीम के तहत 1 % अधिक ब्याज दर का फायदा उपलब्ध होगा।
  • एसबीआई की यह स्कीम इसे लोगों के लिए अधिक लाभकारी है जिन्हे अपना पैसा 1 या 2 साल के लिए निवेश करना है या चाहते हैं।
  • State Bank of India के इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिक, बैंक कर्मचारियों और पेंशनरों को अधिक लाभ दिया जायेगा।
  • इस योजना में सामान्य ग्राहकों के 1 लाख रुपए निवेश करने पर 8017 रुपये ब्याज के रूप में लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • यदि इस FD योजना में कोई वरिष्ठ नागरिक निवेश करते है तो उन सभी बुजुर्गो को ब्यास के रूप में 8600 रुपए का उपलब्ध कराया जायेगा।

SBI Amrit Kalash scheme के लिए पात्रता

  • एसबीआई अमृत कलश स्कीम के अंतर्गत खाता खोलने के लिए ग्राहक का भारतीय नागरिक होना जरुरी है।
  • एसबीआई की यह योजना लेने वाला ग्राहक यदि NRI है तो उसे बैंक से संपर्क कर जरुरी दस्तावेज देना होगा।
  • SBI Amrit Kalash Scheme में देश के सामान्य नागरिक, वरिष्ठ नागरिक, बैंक कर्मचारी पेंशनर आदि को निवेश करने के लिए पात्र माना जायेगा।
  • Amrit Kalash Yojana के तहत बैंक अकाउंट खोलने के लिए आवेदक 19 वर्ष या इससे अधिक हो यह जरुरी है।

एसबीआई अमृत कलश योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड (अनिवार्य)
  • पहचान पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी

SBI Amrit Kalash Deposit Scheme terms and conditions

Amrit Kalash Deposit SBI terms and conditions:

  • अमृत कलश स्कीम में केवल बुजुर्ग नागरिकों को 7.60 % ब्याज दर का लाभ दिया जायेगा, सामान्य नागरिको को 7.60 % मिलेगा।
  • बैंक के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को कलश स्कीम में निवेश मिलेगा।
  • निवेशक कम से कम 2 करोड़ रुपये तक निवेश कर सकते हैं।
  • निवेश राशि पर ब्याज का भुगतान छमाही, तिमाही और मासिक आधार पर किया जाता है।

इन्हे भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री आवास योजना 2023

SBI Amrit Kalash deposit scheme, एसबीआई अमृत कलश योजना

SBI Amrit Kalash scheme के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • एसबीआई अमृत कलश योजना के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक व्यक्ति को अपने नजदीकी एसबीआई बैंक शाखा में जाना होगा।
  • वहाँ जाकर आपको ब्रांच में कर्मचारी या मैनेजर से बात कर SBI Amrit Kalash Scheme Application form प्राप्त करना होगा।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही भरनी है।
  • आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी सही सही भरने के बाद आवश्यक सभी दस्तावेजों को अटैच करना है।
  • अब आपको मृत कलश योजना के अंतर्गत खोलने के लिए आवेदन फॉर्म बैंक ब्रांच में जाकर जमा करना होगा।
  • आगे आपको बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए रकम बैंक में जमा करना होगा।
  • इस तरह आपका आवेदन प्रक्रिया अमृत कलश योजना का लाभ लेने के लिए सफलतापूर्वक संपन्न हो जायेगा।

SBI Amrit Kalash scheme Updates

  • एसबीआई ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार, अमृत कलश एफडी स्कीम सावधि जमा पर ब्याज दर नियमित ग्राहकों के लिए 7.1% और बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए 7.6% है।
  • एसबीआई ने अमृत कलश एफडी योजना की समय सीमा 31 दिसंबर, 2023 तक बढ़ा दी है।

Conclusion

दोस्तों हम सभी ने एसबीआई अमृत कलश योजना के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा किया। अमृत कलश एसबीआई योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर हम यह जरूर कह सकते है कि यह योजना निश्चित रूप से नागरिको को सेविंग करने के लिए प्रोत्साहन करेगी। इस योजना में 7.10 % से लेकर 7.60 %  का आकर्षक ब्याज दर मिलेगा एवं बैंक कर्मचारी एवं पेंशनर को इसके अतरिक्त 1 % जो और भी लुभावना है। इस योजना के माध्यम से नागरिक अपना पैसा सुरक्षित जगह आकर्षक रिटर्न के साथ निवेश कर सकते है।

Frequently Asked Questions – SBI Amrit Kalash scheme

एसबीआई अमृत कलश योजना के तहत आवेदन कैसे करें?

एसबीआई अमृत कलश योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको बैंक ब्रांच जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त कर भरना होगा। इसके बाद कलश योजना के तहत आवेदन फॉर्म में मांगी गई जरुरी दस्तावेज को भी साथ में अटैच करना होगा। फिर आपको कलश योजना एप्लीकेशन फॉर्म स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में जमा कर देना होगा।

एसबीआई अमृत कलश स्कीम क्या है?

SBI अमृत कलश स्कीम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा शुरू किया गया एक आकर्षक FD स्कीम है। इसकी शुरुआत 15 February 2023 को किया गया है। निवेशक इसके तहत 31 March 2023 तक निवेश कर सकते है। इस योजना में ऐनआरआई ग्राहक भी अपना पैसा निवेश कर सकते है।

क्या SBI Yono से SBI Amrit Kalash खाता खोला जा सकता है?

जी हाँ, Yono SBI से भी आप Amrit Kalash खाता खुलवा सकेंगे। 

एसबीआई अमृत कलश स्कीम में कितना ब्याज दर मिलता है?

SBI Amrit Kalash योजना में सामान्य नागरिको को नागरिकों को 7.10 प्रतिशत ब्याज दर का लाभ प्रदान होगा। वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 प्रतिशत ब्याज दर, बैंक कर्मचारी एवं पेंशनर को 1 प्रतिशत अधिक ब्याज दर दिया जायेगा।

एसबीआई अमृत कलश योजना में वरिष्ठ नागरिकों को कितना ब्याज दर मिलता है?

एसबीआई कलश योजना में वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 प्रतिशत ब्याज दर का लाभ मिलेगी।

एसबीआई अमृत कलश योजना में बैंक कर्मचारी एवं पेंशनर को कितना ब्याज दर मिलेगा?

अमृत कलश योजना में बैंक कर्मचारी एवं पेंशनर को 1 प्रतिशत अधिक ब्याज दर मिलेगी।

क्या हम एसबीआई में अमृत कलश डिपॉजिट तोड़ सकते हैं?

अमृत कलश स्कीम में लोन की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतरिक्त, समय से पहले डिपॉजिट तोड़ने की सुविधा भी इसमें उपलब्ध है।

इन्हे भी पढ़ें:- ई श्रम कार्ड निपुण योजना 2023

Leave a Comment