SBI CSP Registration 2023: एसबीआई सीएसपी रजिस्ट्रेशन, बैंक मित्र बनकर घर बैठे कमाए लाखों

SBI CSP Registration 2023 | एसबीआई सीएसपी रजिस्ट्रेशन 2023 | SBI CSP Apply 2023 | एसबीआई सीएसपी अप्लाई 2023 | SBI CSP Apply Online 2023 | एसबीआई सीएसपी अप्लाई ऑनलाइन

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे कि भारतीय स्टेट बैंक के साथ जुड़कर आप सभी कैसे घर बैठे SBI CSP 2023 खोलकर लाखों रुपए महीने का कमा पाएंगे। SBI CSP Registration 2023 से संबंधित सभी जानकारी विस्तार पूर्वक आपके साथ साझा किया जायेगा।

आप ग्रामीण या शहरी क्षेत्रों में देखते एवं जानते होंगे SBI Mini Branch/ SBI Kiosk Banking/sbi Bank csp/State Bank Of India Mini Branch खोल कर बैंक मित्र स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की विभिन्न सेवाएं जैसे कि – नया खाता खोलना, पैसे जमा करना, निकासी करना, लोन आवंटन आदि कर हर माह अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं ।

SBI CSP Registration 2023: आपको मालूम होगा कि ग्रामीण या शहरी क्षेत्रों में ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से बैंक की सुविधा हर जगह एवं व्यक्ति तक पहुंचाई जा रही है। भारत में लगभग सभी बैंक अपना अपना ग्राहक सेवा केंद्र सुविधा प्रदान करती है। यदि आप कॉमन सर्विस सेंटर संचालक हैं या शुरू करना चाहते हैं तो आप ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से लाखों रुपए घर बैठे कमा सकता है।

SBI CSP Registration 2023

यदि आप भी SBI Bank Mitra के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इससे  संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ना होगा। इस लेख में सभी महत्वपूर्ण एवं आवश्यक जानकारी दिया गया है । तो चलिए इस पोस्ट में आगे बढ़ते है।

इन्हे भी पढ़ें:- Bank of Baroda CSP Apply

एसबीआई सीएसपी रजिस्ट्रेशन 2023

देश में मौजूद समय लगभग सभी शीर्ष बैंकों का नगरीय एवं ग्रामीण दोनों  क्षेत्रों में रहने वाले सभी नागरिकों को साडी जरुरी एवं आवश्यक बैंकिंग सेवाएं नागरिको तक पहुंचाना रही है । इस प्रकार के सेवाओं के बिना पहले बैंकिंग सेवाएं पहुंचना संभव नहीं हो पाटा है। इस कारन भारतीय रिजर्व बैंक के आदेशा से बैंकों द्वारा देश के दूरदराज के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में SBI  CSP branch खोलकर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराया जा रहा है।

इससे ग्राहकों को उनके ही क्षेत्र में या आस पास ही बैंकिंग सेवाएं प्रदान हो पा रहा है। इस प्रकार के ब्रांच में प्रधानमंत्री जनधन खाता, नया खाता, पैसा ट्रांसफर, जमा आदि किया जा सकता है।

इन्हे भी पढ़ें:- Grahak Seva Kendra CSP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

SBI CSP Registration 2023

कंपनी का नामCSC e Governance, SBI Bank, Myoxigen, Paypointindia, Alankit, NICT-CSC,
आर्टिकल पोस्ट का नामSBI CSP Registration 2022: SBI Kiosk बैंक मित्र ग्राहक सेवा खोलकर कमाए लाखों रुपए महीना
बैंक मित्र सर्टिफिकेट नेमIIBF Certificate
बैंक का नामभारतीय स्टेट बैंक
लाभार्थीबैंक मित्र पास भारत के सभी जिम्मेदार नागरिक
आवेदनऑनलाइन
SBI CSP Full FormState Bank of India, Customer Service Point
सीएसपी प्रोवाइडर का नामState Bank of India
सीएसपी के उद्देश्यदूरदराज के ग्रामीण इलाकों में बैंकों के संबंधित मिलने वाली सभी सेवाओं को पहुंचाना
SBI CSP Login Portal LinkClick Here
State Bank Of India Official Home Pagehttps://www.onlinesbi.com/
SBI CSP ContactMail Us – sbibc@csc.gov.in / Call Us: 08395890101,8395890100

इन्हे भी पढ़ें:- PNB CSP Apply Online

उद्देश्य

एसबीआई सीएसपी रजिस्ट्रेशन

SBI CSP मिनी ब्रांच का मुख्य उद्देश्य देश के सभी कोने कोने में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करना है। लोगो को बैंकिंग के मुख्य धरा से जोड़ इसका लाभ एवं सेवाएं सरल तरीके से पहुंचना है।

SBI CSP Registration 2023 के लिए आवश्यक पात्रता

  • IIBF का Certificate होना अति आवश्यक है।
  • Police Verification Certificate होना अनिवार्य है।
  • उम्र कम-से-कम 21 वर्ष हो।
  • न्यूनतम दसवीं पास होना जरूरी
  • एफिडेविट
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान रखने वाले
  • सीएसपी सेंटर खोलने हेतु लगने वाले खर्चे जैसे कि– लैपटॉप, कंप्यूटर, बायोमैट्रिक डिवाइस, इनवर्टर बैटरी, जनरेटर, इंटरनेट, अन्य !
  • Furniture including chairs for customers
  • Electricity
  • Laptop
  • Internet Connectivity
  • Printers: (a) General and (b) Thermal
  • Web cam
  • Finger Print Scanner

SBI CSP Registration 2023 BANKING SERVICES PROVIDES

  • Account opening
  • Providing debit and credit cards and PIN
  • Enabling general banking transactions
  • Loan Deposit
  • EKYC Verification
  • Savings Bank Account Opening
  • RD Account Opening
  • Cash – Deposit
  • Cash – Withdrawal
  • Transaction – A/C to A/C Remittance
  • Fixed Deposit

SBI CSP Registration 2023 के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर

  • आवेदन कर्ता के पास लैपटॉप या कंप्यूटर होना अनिवार्य है।
  • बैंक को संबंधित कार्य करने हेतु पावर बैकअप अति आवश्यक है ।
  • 5 घंटे का पावर बैकअप के रूप में इनवर्टर बैटरी, जरनेटर तथा बिजली बिल कनेक्शन होना अनिवार्य है ।
  • ग्राहक सेवा केंद्र कम से कम 100 या 150 वर्ग मीटर में होनी चाहिए।
  • आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में विंडो 7 या लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम लाइसेंस के साथ होना चाहिए ।
  • बैंक मित्र के पास एक प्रिंटर, एक स्कैनर तथा बायोमैट्रिक डिवाइस रखना अनिवार्य है।
  • सेंटर में कम से कम 10 – 15  लोगों के बैठने का जगह होना चाहिए।
  • ग्राहक सेवा केंद्र में शुद्ध पेयजल की सुविधा होना चाहिए।

SBI CSP Registration 2023 – सीएससी से कैसे अप्लाई करें?

  • सबसे पहले आपको  CSC ID के लिए आवेदन कर सीएससी आईडी प्राप्त करना होगा।
  • अब आपको पहले CSC Bank Mitra Portal पर  Registration करना होगा।
  • फिर आप अपने District Manager / State Head Manager से संपर्क कर बात करे।
  • आपके पास ऊपर इस आर्टिकल में बताया गया सभी दस्तावेज, इंफ़्रा आदि होना चाहिए ताहि CSC Bank Mitra बन पाएंगे।

इन्हे भी पढ़ें:- CSC Axis Bank BC Registration

SBI CSP Registration 2023 – सीएसपी प्रोवाइड करने वाली अन्य कंपनियां

  • ALANKIT LIMITED
  • CSC E-GOVERNANCE SERVICES INDIA Ltd
  • SAVE SOLUTION PVT. LTD
  • OXIGEN SERVICES INDIA PVT. LTD
  • Sanjivani Vikas Foundation, Bihar
  • ZERO MICRO FINANCE SAVINGS SUPPORT FOUNDA
  • V K VENTURE PVT. LTD
  • PAY POINT INDIA NETWORK PVT. LTD
  • LUPIN HUMAN WELFARE AND RESEARCH
  • NETWORK FOR INFORMATION COMPUTER

निसकर्ष

इस लेख के माध्यम से ऐसे व्यक्ति जो बेरोजगार है और ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं। उन जरूरत मंद लोगों के लिए CSC SBI CSP Registration 2023  से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई है। जिससे वे लोग SBI Mini Branch खोल सके एवं कमाई कर सके। आर्टिकल पोस्ट में दी गई सभी मौजूद जानकारी अच्छी ले हो तो पोस्ट को शेयर जरूर करें। यदि कोई संबंधित सवाल है तो कमेंट कर पूछ सकते हैं।

इन्हे भी पढ़ें:- Central Bank of India CSP कैसे खोले

FAQ :- SBI CSP Registration 2023

SBI CSP Mini Branch कैसे खोलें?

अगर आप भी SBI CSP Registration 2023 कर एसबीआई  का मिनी ब्रांच खोलना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़े।

स्टेट बैंक का मिनी ब्रांच खोलने में  कितना शुल्क/पैसा लगता है?

स्टेट बैंक का मिनी ब्रांच खोलने हेतु कोई शुल्क या चार्ज नहीं लिया जाता है यह बिलकुल फ्री है। परन्तु इंफ्रास्ट्रक्चर, दूकान सेटअप करने में लगभग १ लाख रुपये खर्च आता है।

इन्हे भी पढ़ें:- UCO Bank CSP Apply 2022

इन्हे भी पढ़ें:- CSC ICICI Bank BC Registration

इन्हे भी पढ़ें:- CSC HDFC Bank CSP Registration

Leave a Comment