Zero Mass CSP Registration, Zero Mass SBI CSP Registration (Zero Mass CSP Contact Number)

Zero Mass CSP Registration, Zero Mass SBI CSP Registration, Zero Maas SBI CSP Commission, Zero Mass CSP Commission Chart, Zero Mass CSP Contact Number

Zero Mass CSP Registration: जीरो मास प्राइवेट लिमिटेड एक निजी गैर-सरकारी कंपनी है जो 20/03/2007 को निगमित किया गया था है और इसका पंजीकृत प्रधान कार्यालय मुंबई में है। इस कम्पनी की अधिकृत शेयर पूंजी1करोड़ रुपये है और चुकता पूंजी 10 लॉक रुपये है। यह कंपनी भारत के सभी राज्य में अपनी Zero Mass CSP प्रदान कर रही है। इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होता है।

दोस्तों आज हम इस लेख में आपको Zero Mass CSP Registration की जानकारी देंगे, Zero Mass CSP Contact Number, Zero Mass CSP Commission Chart के बारे में बारे भी जानेंगे।

दोस्तों आपके लिए यह सुनहरा एवं बेहतरीन अवसर है अपना खुद का व्यापार शुरू कर कमाई करने का जी हाँ जीरो मास प्राइवेट लिमिटेड ने पुरे भारत में अपना ग्राहक सेवा केंद्र खोलना शुरू कर दिया है। मित्रो यदि आप भी किसी अच्छे कंपनी का ग्राहक सेवा केंद्र खोल कर अपने सपनो को पूरा करना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़िये। ज़ीरो मॉस सीएसपी सेण्टर खोल कर आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है। SBI CSP Registration

Zero Mass CSP Registration

आर्टिकल का नाम  Zero Mass CSP Registration (जीरो मास एसबीआई सीएसपी रजिस्ट्रेशन)
सर्विस का नाम  Zero Mass CSP (जीरो मास सीएसपी)
आवेदन की प्रक्रिया  ऑनलाइन (Online)
लाभार्थी  18 वर्ष से अधिक का कोई भी भारतीय नागरिक जीरो मास सीएसपी खोल सकता है।
योजना का उद्देश्य  देश के लोगों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करना एवं रोजगार के अवसर देना।
योजना का लाभ  बैंकिंग सुविधा का लाभ देश के लोगों को देना।

Zero Mass CSP क्या है?

जीरो मास सीएसपी, Zero Mass Private Limited द्वारा प्रदान किया जाने वाले ग्राहक सेवा केंद्र है जो पुरे भारत में दिया जा रहा है। इसके लिए व्यक्ति को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है इसके बाद Zero Mass CSP Point दिया जाता है।

Bank of Baroda CSP Apply

Zero Mass SBI CSP Registration

  • जीरो मास सीएसपी रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले  आपको Zero Mass की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • Zero Mass की ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको कांटेक्ट का सेक्शन मिलेगा। आपको कांटेक्ट विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • कांटेक्ट विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको कांटेक्ट नंबर और CSP Onboarding Form दोनों मिलेगा, आप किसी एक का चुनाव कर सकते है.
  • यदि आप कांटेक्ट नंबर का चुनाव करेंगे तो आपको दिए हुआ नंबर पर बात करनी होगी और बताये गए प्रक्रिया को फॉल करना होगा।
  • यदि आप सीएसपी ऑनबोर्डिंग फॉर्म का चुनाव करेंगे तो कम्पनी कुछ दिनों में आपसे कांटेक्ट करेगी और आगे की प्रक्रिया बताएगी।
  • आप Find your nearest branch के विकल्प से अपने नियरेस्ट Zero Maas Branch से संपर्क कर सकते है इससे आपके समय की बचत होगी।

Zero Mass CSP खोलने और चलाने के लिए आवश्यक डिवाइस?

Zero Mass CSP लेने और संचालित के लिए नीचे बताया गए डिवाइस का होना जरूरी है।

  • मोबाइल फ़ोन
  • फिंगर प्रिंट स्कैनर डिवाइस
  • लैपटॉप या कंप्यूटर (MS Windows OS)
  • सिम कार्ड
  • स्कैनर डिवाइस
  • वेब कैमरा (Web Cam)
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • बैकअप का माध्यम चाहे इन्वर्टर, जनरेटर या कोई और माध्यम

Zero Mass CSP खोलने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स?

Zero Mass CSP लेने के लिए इन दस्तावेज का होना आवश्यक है।

  • एड्रेस प्रूफ (Address Proof)
  • पहचान का प्रमाण (Identity Proof)
  • पैनकार्ड (Copy of Pan Card)
  • कैंसल्ड चेक (Cancelled Cheque)
  • कलर पासपोर्ट साइज फोटो (Applicant Passport Size Photo)
  • उच्चतम शैक्षिक प्रमाण पत्र की प्रति (Highest Educational Certificate)
  • दुकान के नाम से स्टाम्प (जिस नाम से Zero Mass CSP लेना चाहते हैं)

PNB CSP Apply Online

जीरो मास सीएसपी के लिए आवश्यक पात्रता (Zero Mass CSP Registration  Eligibility)

जीरो मास सीएसपी खोलने के लिए कुछ जरुरी पात्रता निर्धारित किया गया है। आपको ये सभी पात्रता को पूरा करना होगा तभी आप जीरो मास ग्राहक सेवा केंद्र ले पाएंगे।

  • जहाँ व्यक्ति Zero Mass CSP लेना चाहता है वह उसी जगह का स्थाई वाशी हो यह जरूरी है।
  • जीरो मास सीएसपी के लिए आवेदक कम से कम 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र का हो।
  • जीरो मास CSP आवेदक व्यक्ति के पास 10th और 12th पास हो यह आवश्यक है।
  • आवेदक व्यक्ति के पास Zero Mass CSP के लिए कंप्यूटर का ज्ञान तथा सर्टीफिकेटे होना जरूरी है।
  • जीरो मास सीएसपी लेने के लिए देश का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है। रिटायर्ड कर्मचारी, रिटायर्ड शिक्षक,  रिटायर्ड सैनिक को अधिक महत्व दिया जाता है।
  • जीरो मास CSP खोलने के लिए आपके पास 100 से 150 sq ft का दुकान, ऑफिस या स्टाल होना जरूरी है।

जीरो मास सीएसपी केंद्र पर दी जाने वाली सुविधाएं

Zero Mass CSP (Facilities Provided in Zero Mass CSP) में दी जाने वाली सुविधाएं: –

Insurance (health insurance, motor vehicle insurance, crop insurance, personal accident, etc.)

  • Pension
  • Deposit Money
  • Withdrawal Money
  • Balance Enquiry
  • Statement of Account
  • Recurring Deposit Accounts
  • Overdraft
  • Retail Loan
  • General Purpose Credit Card
  • Kisan Credit Card
  • Loan (Different Types of Loan)

CSC Axis Bank BC Registration

Zero Mass SBI CSP Registration

दोस्तों Zero Mass कई प्रमुख बैंकों का CSP पॉइंट प्रदान करती है इनमे SBI भी है। यदि आप Zero Mass SBI CSP लेना चाहते है तो आप कम्पनी से कांटेक्ट के दौरान Zero Mass SBI CSP Registration के बारे में बात कर सकते हैं।

Zero Maas SBI CSP Commission

बाकी बैंकों की तरह Zero Maas भी अपने बिज़नेस क्रोसपोंडेंट को प्रत्येक कार्य के लिए कुछ कमीशन देता है। यदि आपके पास Zero Maas SBI CSP है तो आपको कंपनी के तरफ से कमीशन दिया जाएगा। हलाकि कंपनी  Zero Maas SBI CSP Commission  की जानकारी नहीं दी है।

Zero Mass CSP Commission Chart

जैसा कि पहले ही बताय है  Zero Maas भी बाकी बैंकों की तरह अपने सीएसपी को प्रातक कार्य के लिए कुछ कमीशन देता है। परन्तु Zero Maas CSP Commission की जानकारी कंपनी द्वारा ओफ्फिशलय पब्लिक नहीं किया गया है।

Zero Mass CSP Contact Details

पता

201, दूसरी मंजिल, प्लैटिनम टेक्नो पार्क, सेक्टर 30-ए, प्लॉट नंबर 17 और 18, वाशी, नवी मुंबई, 400 703.

कांटेक्ट : +91 22 2781 4411.

EMAIL: info@zeromass.in

Zero Mass CSP Contact Number

+91 22 2781 4411.

कुछ अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट

Central Bank of India CSP कैसे खोले

CSC ICICI Bank BC Registration

CSC HDFC Bank CSP Registration

UCO Bank CSP Apply 2022

Leave a Comment